<p style="text-align: justify;"><strong>How to Apply for PAN Card:</strong> परमानेंट अकाउंट नंबर (PAN Card) आजकल के समय में सबसे जरूरी वित्तीय डॉक्यूमेंट (Financial Documents) बन चुका है. बैंक खाता खुलवाने से लेकर प्रॉपर्टी (Property Buying Tips) खरीदने तक, वोटर आईडी कार्ड (Voter ID Card) के लिए अप्लाई करने से लेकर इनकम टैक्स रिटर्न (Income Tax Return) दाखिल करने तक हर जगह पैन कार्ड की आवश्यकता पड़ती है. पैन कार्ड को जरूरी आईडी प्रूफ के रूप में इस्तेमाल किया जाता है. बिना पैन कार्ड के आपके कई जरूरी काम रुक जाते हैं.</p> <p style="text-align: justify;">गौरतलब है, कि कई बार लोगों को यह लगता है कि 18 साल के बाद ही पैन कार्ड बन सकता है. लेकिन, ऐसा नहीं हैं. अगर आप 18 साल से पहले अपना खुद का बिजनेस खोलना चाहते हैं तो आपको पैन कार्ड की आवश्यकता पड़ेगी. ऐसे में आप 18 साल से कम उम्र में भी पैन कार्ड सकता है. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (Income Tax Department) ने पैन कार्ड बनाने का पूरा प्रोसेस बताया है. तो चलिए हम आपको 18 साल से कम उम्र के बच्चे का पैन कार्ड बनाने के प्रोसेस के बारे में बताते हैं-</p> <p style="text-align: justify;"><strong>इन डॉक्यूमेंट्स की पड़ेगी जरूरत-</strong><br /><strong>1.</strong> पैन कार्ड बनवाने के लिए आपको कई तरह के डॉक्यूमेंट्स की जरूरत पड़ती है.<br /><strong>2.</strong> 18 साल से कम उम्र के बच्चे के माता पिता का पहचान पत्र.<br /><strong>3.</strong> आवेदक का भी पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड (Aadhaar Card), राशन कार्ड (Ration Card),पासपोर्ट (Passport) आदि की जरूरत पड़ेगी.<br /><strong>4.</strong> एड्रेस प्रूफ के लिए पोस्ट ऑफिस की पासबुक (Post Office Passbook) या बैंक पासबुक (Bank Passbook) की जरूरत पड़ेगी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>पैन कार्ड के लिए अप्लाई करने का तरीका-</strong><br /><strong>1.</strong> पैन कार्ड के लिए अप्लाई करने के लिए सबसे पहले आप NSDL की वेबसाइट पर क्लिक करें.<br /><strong>2.</strong> इसके बाद पैन एप्लीकेशन (PAN Application) का ऑप्शन चुनें.<br /><strong>3.</strong> इसके बाद नाबालिग व्यक्ति और उसके माता-पिता के सभी मांगे गए डॉक्यूमेंट्स फिल करें.<br /><strong>4.</strong> इसके साथ ही माता-पिता का साइन भी अपलोड करें.<br /><strong>5.</strong> इसके बाद पैन कार्ड अप्लाई करने के लिए 107 रुपये की फीस जमा करें.<br /><strong>6.</strong> उसके बाद एप्लीकेशन पूरा (Application Process) होने के बाद आपके मेल आईडी पर एक मैसेज आएगा.<br /><strong>7.</strong> इसके बाद 15 दिन बाद आपको पैन कार्ड मिल जाएगा.<br /><strong>8.</strong> ध्यान रखें कि 18 की उम्र के बाद इस पैन कार्ड को व्यस्क पैन कार्ड में बदल दिया जाएगा.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/YFWfxSK Railway: जनरल टिकट की करनी है ऑनलाइन बुकिंग तो UTS On Mobile ऐप का करें यूज, फॉलो करें यह आसान प्रोसेस</strong></a></p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/FsTfL7o Hike Charges: पीएनबी ग्राहक ध्यान दें! बैंक ने कई सर्विसेज के चार्ज में की बढ़ोतरी, जानें डिटेल्स</strong></a></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/oq6saD8
comment 0 Comments
more_vert