<p style="text-align: justify;"><strong>Nitin Gupta CBDT Chairman:</strong> भारत सरकार ने आईआरएस (IRS) नितिन गुप्ता (Nitin Gupta) को केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड-सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेस (CBDT) का नया अध्यक्ष यानी चेयरमैन नियुक्त कर दिया है. इस बारे में आज सुबह जानकारी साझा की गई है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>आज सुबह आई जानकारी</strong><br />भारत सरकार की अप्वाइंटमेंट कमिटी की सचिव दीप्ति उमाशंकर की ओर से इस बारे में पत्र जारी हो गया है. इस बारे में नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. बीती मई में 1986 बैच की भारतीय राजस्व सेवा की अधिकारी संगीता सिंह को केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड के चेयरपर्सन का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया था. </p> <p style="text-align: justify;">[tw]
https://twitter.com/ANI/status/1541299393630203904?s=20&t=gqjz9yacZk-kHV6fpkyelA[/tw]</p> <p style="text-align: justify;"><strong>नितिन गुप्ता को जानिए <br /></strong>नितिन गुप्ता 1986 बैच के आईआरएस अधिकारी हैं. इससे पहले वे कॉम्पटीशन कमीशन आफ इंडिया के डीजी के रूप में भी कार्य कर चुके हैं. नितिन गुप्ता फिलहाल सीबीडीटी में मेंबर (इंवेस्टीगेशन) के रूप में कार्यरत हैं और इन्होंने सितंबर 2021 में ये चार्ज संभाला था. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>सीबीडीटी क्या है?</strong><br />सीबीडीटी यानी केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड वित्त मंत्रालय में राजस्व विभाग का एक हिस्सा है. सीबीडीटी को राजस्व बोर्ड अधिनियम 1963 से अधिकार प्राप्त हैं. सीबीडीटी भारत में प्रत्यक्ष कर की नीतियों और योजनाओं के लिए आवश्यक इनपुट्स प्रदान करता है. साथ ही यह आयकर विभाग के माध्यम से प्रत्यक्ष कर कानूनों के प्रशासन के लिए जिम्मेदार है. सीबीडीटी के छह सदस्य होते हैं. भारत में प्रत्यक्ष कर से संबंधित सभी मामले 1 जनवरी 1964 से केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड को सौंप दिए गए थे. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/FmU3axi अगर स्मार्टफोन खरीदने का है प्लान, तो फेस्टिव सीजन का करें इंतजार, जानें क्यों</strong></a></p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/vYycw9h Silver Rate: सोने-चांदी के दाम में उछाल, जानें दिल्ली से अहमदाबाद, चेन्नई तक गोल्ड सिल्वर के रेट</strong></a></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/ibSLv6X
comment 0 Comments
more_vert