<p style="text-align: justify;"><strong>Mukesh Ambani's Reliance:</strong> दिग्गज कारोबारी मुकेश अंबानी टॉय मार्केट (Toy market) में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने जा रहे हैं. अंबानी ने साल 2019 में ब्रिटिश की फेमस खिलौना कंपनी हैमलीज़ का अधिग्रहण किया था. अब एक बार फिर से मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) एक इटैलियन टॉय कंपनी (Italian toy makers' Indian unit) में हिस्सेदारी खरीद ली है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>40 फीसदी खरीदी हिस्सेदारी</strong><br />अंबानी ने दिग्गज कंपनी प्लास्टिक लेग्नो स्पा (Plastic Legno SPA) की भारतीय इकाई में 40 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने का ऐलान किया है. फिलहाल अभी तक इस सौदे की कीमत का खुलासा नहीं किया गया है कि यह डील कितने में की गई है. प्लास्टिक लेग्नो स्पा ने अपना भारतीय कारोबार वर्ष 2009 में शुरू किया था.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>सप्लाई-चेन को डाइवर्सिफाइड करने में मिलेगी मदद</strong><br />इटैलियन कंपनी की भारतीय यूनिट में 40 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने के बाद रिलायंस ब्रांड अपने टॉय कारोबार के वर्टिकल इंटीग्रेशन को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी. इसके साथ ही सप्लाई-चेन को भी डाइवर्सिफाइड करने में सहायता मिलेगी. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>भारत में प्रोडक्शन की हो रही प्लानिंग</strong><br />आपको बता दें कंपनी आने वाले दिनों में भारत में ही खिलौना बनाने की प्लानिंग पर काम कर रही है, जिससे कारोबार को आसानी से आगे बढ़ाया जा सकता है. इसके साथ ही इटैलियन कंपनी में हिस्सेदारी खरीदने से इसमें काफी सहायता मिलेगी. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>खुलेंगे नए अवसर</strong><br />रिलायंस ब्रांड्स लिमिटेड के प्रवक्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री के आत्मानिर्भर भारत के दृष्टिकोण को ध्यान में रखते हुए विश्वस्तरीय खिलौना निर्माण में प्लास्टिक लेग्नो के अनुभव के साथ वैश्विक खिलौना खुदरा उद्योग में मजबूत पकड़ से भारत में बनने वाले खिलौनों के लिए नए दरवाजे और अवसर खुलेंगे. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>15 देशों में है Hamleys के स्टोर</strong><br />Hamleys इस समय वर्तमान में 15 देशों में अपनी टॉय स्टोर के जरिए लोगों तक पहुंच रहे हैं. इसके साथ ही इन 15 देशों में कंपनी के 213 स्टोर्स उपलब्ध हैं. आपको बता दें प्लास्टिक लेग्नो स्पा सुनिनो ग्रुप की एक कंपनी है, जिसका कारोबार यूरोप में भी फैला हुआ है. इसके साथ ही कंपनी का इस इंडस्ट्री में 25 सालों का अनुभव है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:</strong><br /><strong><a title="Indusind Bank में एफडी कराने पर मिलेगा ज्यादा ब्याज, बैंक ने बढ़ा दी दरें, फटाफट करें चेक" href="
https://ift.tt/uyoEOL0" target="">Indusind Bank में एफडी कराने पर मिलेगा ज्यादा ब्याज, बैंक ने बढ़ा दी दरें, फटाफट करें चेक</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="IPPB: 1 जून से इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक ने किया बड़ा बदलाव, आपका भी है खाता तो जानें क्या करें?" href="
https://ift.tt/rE4J2OG" target="">IPPB: 1 जून से इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक ने किया बड़ा बदलाव, आपका भी है खाता तो जानें क्या करें?</a></strong></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/oq6saD8
comment 0 Comments
more_vert