MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

Maruti Suzuki New Brezza: नए अवतार में लॉन्च हो गई मारुति सुजुकी की Brezza, 7.99 लाख रुपये से कीमत शुरू

business news

<p style="text-align: justify;"><strong>Maruti Suzuki New Brezza:</strong> मारुति सुजुकी ने अपनी नई Brezza एसयूवी को लॉन्च कर दिया है. माना जा रहा है मारुति सुजुकी की Brezza से कंपनी को &nbsp;एसयूवी सेगमेंट में अपनी स्थिति को मजबूत करने में मदद मिलेगी. कंपनी ने नए अवतार में लॉन्च हुई &nbsp;Brezza की प्राइस की भी घोषणा कर दी है. नई Brezza की कीमत 7.99 लाख रुपये से लेकर 13.96 लाख रुपये ( एक्स शोरूम होगी). नई Brezza के जरिए मारुति सुजुकी Hyundai Venue और Kia की Sonet को टक्कर दे सकेगी.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>7.99 से 13.96 लाख रुपये है नई &nbsp;Brezza की कीमत</strong><br />आपको बता दें मारुति सुजुकी ने अपने सप्लायर्स पार्टनर्स के साथ मिलकर नई Brezza को तैयार करने पर करीब 760 करोड़ रुपये खर्च किए हैं. 6 एयरबैग वाले मारुति सुजुकी की Brezza LXi की कीमत 7.99 लाख रुपये जो मैनुअल है. जबकि Brezza VXi मैनुअल की कीमत 9,46,500 रुपये को ऑटोमैटिक वर्जन की कीमत 10,96,500 करोड़ रुपये है. Brezza ZXi मैनुअल की कीमत 10,86,500 रुपये तो ऑटोमैटिक वर्जन की कीमत 12,36,500 रुपये है. सबसे टॉप मॉडल Brezza ZXi+ Dual Tone की कीमत मैनुअल वर्जन की 12,46,000 है तो ऑटोमैटिक &nbsp;वर्जन की कीमत एक्स शोरूम 13,96,000 रुपये है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="https://ift.tt/pkV30jn" /></p> <p style="text-align: justify;"><strong>कई एसयूवी लॉन्च करेगी कंपनी&nbsp;</strong><br />मारुति सुजुकी की Brezza के लॉन्च पर कंपनी के मैनेजिंग &nbsp;डायरेक्टर Hisashi Takeuchi ने कहा कि मारुति सुजुकी सभी सेगमेंट में अपनी स्थिति को मजबूत करेगी और एसयूवी सेगमेंट पर उसका खास फोकस रहने वाला है. माना जा रहा है कि एसयूवी सेगमेंट में 50 फीसदी मार्केट शेयर कब्जा करने के लिए मारुति सुजुकी 18 से 24 महीनों में 4 एसयूवी लॉन्च कर सकती है.&nbsp;</p> <p><strong>ये भी पढ़ें</strong></p> <p><strong><a title="Income Tax Rule: 1 जुलाई, 2022 से हो रहे इनकम टैक्स के नियमों में ये बदलाव, बढ़ेगा टैक्स का बोझ!" href="https://ift.tt/cQzE1J5" target="">Income Tax Rule: 1 जुलाई, 2022 से हो रहे इनकम टैक्स के नियमों में ये बदलाव, बढ़ेगा टैक्स का बोझ!</a></strong></p> <p><strong><a title="Byju's Layoff: Byju's ने कॉस्ट कटिंग के नाम पर अपने ग्रुप कंपनियों में की कुल 2500 लोगों की छंटनी" href="https://ift.tt/3P1WlXo" target="">Byju's Layoff: Byju's ने कॉस्ट कटिंग के नाम पर अपने ग्रुप कंपनियों में की कुल 2500 लोगों की छंटनी</a></strong></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/Bjbqd9F