MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

Manipur Landslide: नोनी में टेरिटोरियल आर्मी के कैंप में भूस्खलन, 7 की मौत, 60 जवान समेत कई नागरिक लापता

india breaking news
<p style="text-align: justify;"><strong>Manipur Landslide:</strong> मणिपुर में बुधवार यानी 29 जून को देर रात नोनी जिले में तुपुल रेलवे स्टेशन पर बड़े पैमाने पर भूस्खलन हुआ है. भीषण भूस्खलन के बाद भारतीय सेना के कम से कम 55 जवान और कई लोग लापता हैं. &nbsp;अभी दो की मौत की पुष्टि हुई है. वहीं अधिकारियों की माने तो मरने वालों की संख्या और भी बढ़ सकती है. घटना बुधवार आधी रात के करीब उस वक्त हुआ जब जिरीबाम से राजधानी इंफाल तक बनने वाली रेलवे लाइन की सुरक्षा के लिए टेरिटोरियल आर्मी का एक कैंप वहां तैनात था.</p> <p style="text-align: justify;">सेना ने गुरुवार फंसे लोगों के बारे में बात करते हुए जानकारी दी की फिलहाल बड़े पैमाने पर बचाव अभियान जारी है. रेस्क्यू अभियान के तहत 19 लोगों को बचा लिया गया है. वहीं इस भूस्खलन में घायल हुए लोगों का इलाज नोनी आर्मी मेडिकल यूनिट में किया जा रहा है. भारतीय सेना द्वारा गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को निकालने का कार्य जारी है.</p> <p style="text-align: justify;">&nbsp;</p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="en">Noney, Manipur | Massive landslide triggered by incessant rains caused damage to Tupul station building of ongoing Jiribam &ndash; Imphal new line project. Landslide also stuck the track formation, camps of construction workers. Rescue operations in progress: NF Railway CPRO <a href="https://t.co/5fzxzQcCki">pic.twitter.com/5fzxzQcCki</a></p> &mdash; ANI (@ANI) <a href="https://twitter.com/ANI/status/1542429022251917314?ref_src=twsrc%5Etfw">June 30, 2022</a></blockquote> <p> <script src="https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;"><strong>सीएम ने बुलाई आपातकालीन बैठक</strong></p> <p style="text-align: justify;">इस घटना पर मणिपुर के सीएम एन बीरेन सिंह ने आपात बैठक बुलाई है. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि &nbsp;तुपुल में भूस्खलन की स्थिति का आकलन करने के लिए एक आपात बैठक बुलाई है. साथ ही कहा कि खोज और बचाव अभियान पहले से ही चल रहा है. आइए आज उन्हें अपनी प्रार्थना में रखें. ऑपरेशन में सहायता के लिए डॉक्टरों के साथ-साथ एम्बुलेंस भी भेजी गई हैं.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढें:</strong></p> <p><strong><a title="Maharashtra Political Crisis: सियासी संकट के बीच फिर SC पहुंचे नवाब मलिक और अनिल देशमुख, की ये मांग" href="https://ift.tt/0tPs2Rr" target="">Maharashtra Political Crisis: सियासी संकट के बीच फिर SC पहुंचे नवाब मलिक और अनिल देशमुख, की ये मांग</a></strong></p> <p><strong><a title="Maharashtra Political Crisis: गुवाहाटी से गोवा के लिए रवाना बागी विधायक, 21 जून से रेडिसन ब्लू होटल में डाले थे डेरा" href="https://ift.tt/aO2h17Y" target="">Maharashtra Political Crisis: गुवाहाटी से गोवा के लिए रवाना बागी विधायक, 21 जून से रेडिसन ब्लू होटल में डाले थे डेरा</a></strong></p> <p style="text-align: justify;">&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">&nbsp;</p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/Bjbqd9F