Maharashtra Politics: उद्धव ठाकरे के इस्तीफे के बाद एकनाथ शिंदे का पहला बयान, बीजेपी के साथ बातचीत को लेकर भी किया ये दावा
<p style="text-align: justify;"><strong>Maharashtra Government Formation:</strong> महाराष्ट्र के सियासी संकट में बीते दिन उस वक्त बड़ा बदलाव आया जब फ्लोर टेस्ट से पहले ही उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. इसी के साथ ही महाराष्ट्र (Maharashtra) की महा विकास आघाड़ी (MVA) सरकार गिर गई. उद्धव ठाकरे के इस्तीफे के बाद शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है. एकनाथ शिंदे ने कहा कि आदरणीय हिंदू हृदय सम्राट शिवसेना प्रमुख बालासाहेब ठाकरे (Bal Thackeray ) के हिंदुत्व के विचार, धर्मवीर आनंद दिघे साहब की शिक्षाओं, महाराष्ट्र के समग्र विकास और विधायकों के क्षेत्र में विकास कार्यों पर हमारा ध्यान है. </p> <p style="text-align: justify;">बता दें कि, महाराष्ट्र शिवसेना विधायक एकनाथ शिंदे गोवा से मुंबई पहुंच गए हैं. वे कुछ देर पहले ही मुंबई एयरपोर्ट पर उतरे हैं. साथ ही उन्होंने नई सरकार में मंत्रियों की संख्या और पद पर भी बयान दिया. उन्होंने कहा कि कौन से और कितने मंत्री पद होंगे, इसे लेकर भाजपा से अभी कोई चर्चा नहीं हुई है. तब तक, कृपया मंत्रियों की सूची को लेकर फैल रही अफवाहों पर विश्वास न करें. </p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="zxx"><a href="https://t.co/w7ZInpGfTH">pic.twitter.com/w7ZInpGfTH</a></p> — Eknath Shinde - एकनाथ शिंदे (@mieknathshinde) <a href="https://twitter.com/mieknathshinde/status/1542437978773286913?ref_src=twsrc%5Etfw">June 30, 2022</a></blockquote> <p> <script src="https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;"><strong>फ्लोर टेस्ट से पहले दिया इस्तीफा</strong></p> <p style="text-align: justify;">गौरतलब है कि महाराष्ट्र के राज्यपाल ने कहा था कि उद्धव सरकार गुरुवार को सुबह 11 बजे फ्लोर टेस्ट का सामना करें. इसके बाद शिवसेना के चीफ व्हिप सुनील प्रभु ने राज्यपाल के आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी. कोर्ट ने बुधवार को सुनवाई के दौरान राज्यपाल के फैसले पर रोक लगाने से इनकार कर दिया और महाराष्ट्र विधानसभा में फ्लोर टेस्ट के लिए अपनी मंजूरी दे दी. इसके कुछ देर बाद ही महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने राजभवन जाकर राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया था. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>नई सरकार को लेकर ये है चर्चा</strong></p> <p style="text-align: justify;">राज्यपाल ने इस्तीफा स्वीकार कर लिया और उद्धव ठाकरे को वैकल्पिक व्यवस्था होने तक सीएम बने रहने को कहा. वहीं एमवीए सरकार के गिरते ही ये तय हो गया कि महाराष्ट्र में अब बीजेपी (BJP) की अगुवाई में शिवसेना (Shiv Sena) के बागी नेताओं के साथ अगली सरकार बनने जा रही है. वहीं मंत्रिमंडल को लेकर चर्चा है कि मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) होंगे जबकि एकनाथ शिंदे को डिप्टी सीएम बनाया जाएगा. इसके अलावा सभी 9 बर्खास्त मंत्रियों को भी उनके पद वापस दिए जाएंगे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Maharashtra: महाराष्ट्र में गिर गई MVA सरकार, जानिए कब-कब दिखा उद्धव सरकार और राज्यपाल के बीच टकराव" href="https://ift.tt/yPX9UZC" target="">Maharashtra: महाराष्ट्र में गिर गई MVA सरकार, जानिए कब-कब दिखा उद्धव सरकार और राज्यपाल के बीच टकराव</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Maharashtra Politics: देवेन्द्र फडणवीस सीएम और एकनाथ शिंदे होंगे डिप्टी सीएम, देखें महाराष्ट्र के संभावित मंत्रियों की पूरी लिस्ट" href="https://ift.tt/uyk0exd" target="">Maharashtra Politics: देवेन्द्र फडणवीस सीएम और </a><a title="एकनाथ शिंदे" href="https://ift.tt/h5WmaKU" data-type="interlinkingkeywords">एकनाथ शिंदे</a><a title="Maharashtra Politics: देवेन्द्र फडणवीस सीएम और एकनाथ शिंदे होंगे डिप्टी सीएम, देखें महाराष्ट्र के संभावित मंत्रियों की पूरी लिस्ट" href="https://ift.tt/uyk0exd" target=""> होंगे डिप्टी सीएम, देखें महाराष्ट्र के संभावित मंत्रियों की पूरी लिस्ट</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/Bjbqd9F
comment 0 Comments
more_vert