Maharashtra Politics: देवेंद्र फडणवीस और एकनाथ शिंदे ने सरकार बनाने का दावा पेश किया, गवर्नर ने खिलाई मिठाई
<p style="text-align: justify;"><strong>Maharashtra Government Formation:</strong> महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस और शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे राजभवन पहुंचे. उन्होंने महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के सामने सरकार बनाने का दावा पेश किया. जिसे राज्यपाल ने स्वीकार किया. राज्यपाल ने दोनों नेताओं को मिठाई खिलाई. आज शाम 7 बजे देवेंद्र फडणवीस शपथ लेंगे. इससे पहले <a title="एकनाथ शिंदे" href="https://ift.tt/h5WmaKU" data-type="interlinkingkeywords">एकनाथ शिंदे</a> गोवा से मुंबई आए और देवेंद्र फडणवीस के घर पहुंचे थे. वहां आधा घंटा रुकने के बाद दोनों नेता राजभवन पहुंचे. फडणवीस और शिंदे ने सरकार बनाने का दावा पेश करने के बाद राजभवन में संयुक्त प्रेस वार्ता को संबोधित किया.</p> <p style="text-align: justify;">देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि 2019 के महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में, लोगों ने भाजपा-शिवसेना गठबंधन के लिए मतदान किया, लेकिन उस जनादेश का अपमान किया गया और महा विकास आघाडी सरकार बनाई गई. उद्धव ने रोज हिदुत्व का अपमान किया. पिछले ढाई साल में महाराष्ट्र में विकास नहीं हुआ. बालासाहेब ठाकरे के विरोधियों के साथ उद्धव ठाकरे ने सरकार बनाई. बाला साहेब कांग्रेस के विरोधी रहे, लेकिन इन्होंने उनके साथ सरकार बनाई. </p> <p>उन्होंने कहा कि लोग भाजपा शिवसेना की सरकार चाहते थे, लेकिन उद्धव ने एनसीपी और कांग्रेस को प्राथमिकता दी. मैं आपसे हमेशा कहता था कि ये सरकार (महा विकास आघाडी) अपना कार्यकाल पूरा नही कर पाएगी. देवेंद्र फडणवीस ने नवाब मालिक को लेकर कहा कि बालासाहेब ठाकरे ने जिंदगी भर दाऊद का विरोध किया, लेकिन उद्धव ठाकरे ने दाऊद से संबंध रखने वाले व्यक्ति को मंत्री बनाया. जेल जाने के बाद भी उसे मंत्री पद से नहीं निकाला.</p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/Bjbqd9F
comment 0 Comments
more_vert