MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

Maharashtra Corona News: महाराष्ट्र में अनिवार्य हो सकता है फेस मास्क, डिप्टी सीएम अजित पवार ने दिए संकेत

covid 19 news

<p style="text-align: justify;"><strong>Maharashtra Corona Case:</strong> महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार ने गुरुवार &nbsp;कोविड-19 के बढ़ते मामलों को लेकर चिंता व्यक्त की है. साथ ही पवार का कहना है कि अगर राज्य में कोरोना के मामले ऐसे ही बढ़ते रहे तो फेस मास्क लगाना अनिवार्य करना होगा. महाराष्ट्र में बुधवार को कोविड के 1,081 नए मामले दर्ज किए गए. कोविड -19 के ये मामले 24 फरवरी के बाद सबसे अधिक है, हालांकि बुधावार को आए कोविड-19 के आंकड़ों के अनुसार कोई मौत नहीं हुई थी.</p> <p style="text-align: justify;">अगर मुंबई के कोविड-19 के आंकड़ों पर नजर डालें तो मुंबई में बुधवार को 739 कोरोना के नए मामले दर्ज हुए, 710 मरीजों में कोरोना के कोई लक्षण नहीं देखे गए हैं हालांकि जिन लोगों में कोरोना के लक्षण देखे गए हैं वह अस्पताल में भर्ती हुए हैं. बुधवार को मुंबई में 29 मरीज अस्पताल में भर्ती हुए हैं और वहीं पांच मरीजों ऑक्सीजन की जरूरत पड़ी. मुंबई में फिलहाल कोरोना के 102 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं. इससे पहले मंगलवार को मुंबई में 506 कोरोना के मामले दर्ज किए गए थे और मंगलवार की तुलना में बुधवार को 233 मामले की वृद्धि हुई.</p> <p style="text-align: justify;"><a title="Maharashtra: दूसरी लहर में महाराष्ट्र में 64% फीसदी गरीब घरों की आय रह गई थी आधी, शहरी लोग रहे ज्यादा परेशान- सर्वे" href="https://ift.tt/KgpFISO" target=""><strong>Maharashtra: दूसरी लहर में महाराष्ट्र में 64% फीसदी गरीब घरों की आय रह गई थी आधी, शहरी लोग रहे ज्यादा परेशान- सर्वे</strong></a></p> <p style="text-align: justify;"><strong>सम्बंधित विभागों को अलर्ट पर रहने को कहा- अजित पवार&nbsp;</strong></p> <p style="text-align: justify;">महाराष्ट्र में बढ़े कोविड के मामलों पर उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने कहा कि महाराष्ट्र में कोरोना के केस बढ़ रहे है, चिंता की बात है. मास्क का इस्तेमाल करना चाहिए सीएम उद्धव ठाकरे से भी कल इस विषय पर बात हुई है. पिछले अनुभव को ध्यान में रखते हुए सभी सम्बंधित विभागों को अलर्ट पर रहने को कहा गया है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a title="Maharashtra Weather Forecast: महाराष्ट्र में लगातार छाए रहेंगे बादल, बारिश होने से मिलती रहेगी गर्मी से राहत" href="https://ift.tt/IANBRhP" target=""><strong>Maharashtra Weather Forecast: महाराष्ट्र में लगातार छाए रहेंगे बादल, बारिश होने से मिलती रहेगी गर्मी से राहत</strong></a></p> <p style="text-align: justify;">&nbsp;</p> TAG : covid news,corona news,covid-19 news,covid 19 news,covid-19, covid virus,corona virus,latest news,recent news,breaking news,news,covid updates,lockdown SOURCE : https://ift.tt/izLlF3T