<p style="text-align: justify;"><strong>LIC Premium Payment Through Online Mode:</strong> भारतीय जीवन बीमा निगम (Life Insurance Corporation) देश की सबसे बड़ी और पुरानी जीवन बीमा कंपनी है. इससे देश भर में करोड़ों पॉलिसी होल्डर हैं. हर साल पॉलिसी होल्डर को अपनी बीमा के प्रीमियम (Premium Payment) का भुगतान करना होता है. ऐसे में एलआईसी ने अपने ग्राहकों की सुविधा के लिए ऑनलाइन प्रीमियम भुगतान (LIC Online Premium Payment) की सुविधा शुरू की है. पहले ग्राहकों को लंबी-लंबी लाइनों में लगकर प्रीमियम को जमा करना पड़ता था, लेकिन अब बढ़ते डिजिटलाइजेशन (Digitalisation) के दौर में एलआईसी (LIC) ने भी अपनी सेवाएं डिजिटल कर दी है.</p> <p style="text-align: justify;">आप ऑनलाइन एलआईसी के प्रीमियम का पेमेंट करके रिसिप्ट प्राप्त कर सकते हैं. ऑनलाइन प्रीमियम पेमेंट करने के लिए आप अपने मोबाइल में LIC Pay Direct एप डाउनलोड करें. इसके अलावा आप ऑनलाइन कंपनी की वेबसाइट के जरिए भी बुकिंग कर सकते हैं. चलिए हम आपको प्रीमियम जमा करने के ऑनलाइन प्रोसेस के बारे में बताते हैं-</p> <p style="text-align: justify;"><strong>प्रीमियम का स्टेटस चेक करने का तरीका-</strong><br /><strong>1.</strong> इसके लिए सबसे पहले एलआईसी की ऑफिशियल वेबसाइट
https://ift.tt/ZI9D46X पर क्लिक करें.<br /><strong>2.</strong> इसके बाद आप अपना नाम, पॉलिसी नंबर (Policy Number) दर्ज करें.<br /><strong>3.</strong> इसके अलावा आप एलआईसी के हेल्पलाइन नंबर 022-68276827 पर कॉल करके भी का स्टेटस यानी कितनी रकम जमा करनी है यह जान सकते हैं.<br /><strong>4.</strong> वहीं आप LICHELP <पॉलिसी नंबर> लिखकर 9222492224 पर सेंड कर सकते हैं. इस नंबर पर मैसेज भेजने पर आपको कोई शुल्क नहीं देना होगा.</p> <p style="text-align: justify;"><strong> LIC Pay Direct एप के जरिए करें प्रीमियम का भुगतान-</strong><br /><strong>1.</strong> इसके लिए आप एप ओपन करें और Pay Premium ऑप्शन पर जाएं.<br /><strong>2.</strong> इसके बाद आप Proceed ऑप्शन पर क्लिक करें.<br /><strong>3.</strong> इसके बाद प्रीमियम ऑप्शन सेलेक्ट करें.<br /><strong>4.</strong> इसके बाद आपना पॉलिसी नंबर, मोबाइल नंबर (Mobile Number), ईमेल आईडी (EMail ID) आदि दर्ज करें.<br /><strong>5.</strong> इसके बाद सारी जानकारी एक बार वेरीफाई की जाएगी और फिर आगे पेमेंट करने का ऑप्शन दिखेगा.<br /><strong>6.</strong> आगे नेट बैंक, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड , यूपीआई आदि से पेमेंट करें.<br /><strong>7.</strong> इसके बाद मोबाइल पर आए ओटीपी को दर्ज करके आप प्रीमियम का भुगतान करें.<br /><strong>8.</strong> इसके बाद Electronic Receipt का प्रिंट आउट निकालकर रख लें.<br /><strong>9.</strong> आपके प्रीमियम का भुगतान हो जाएगा.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/8X6ICfq Offers: Spicejet अपने ग्राहकों को दे रहा है यह शानदार ऑफर! फ्लाइट बुकिंग पर मिलेगा 30% तक का डिस्काउंट</strong></a></p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/IrysQvb Fact Check: क्या भारत सरकार लाने वाली है 'नये संचार नियम'? जानें सोशल मीडिया पर हो रहे वायरल दावे की सच्चाई</strong></a></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/Bjbqd9F
comment 0 Comments
more_vert