MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

Kubbra Sait Sexual Abused: 17 साल की उम्र में 'सेक्रेड गेम्स' फेम कुब्रा सैत का हुआ था यौन शोषण, किया खुलासा

bollywood news

<p style="text-align: justify;"><strong>Kubbra Sait:</strong> सेक्रेड गेम्स (Sacred Games) फेम कुब्रा सैत )Kubbra Sait) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह हर मुद्दे पर अपनी राय रखने से पीछे नहीं हटती हैं. कुब्रा ने इस बार अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ा एक खुलासा किया है जिसके बारे में जानकर उनके फैंस चौंक गए हैं. कुब्रा ने अपनी किताब ओपन बुक में खुलासा किया है कि 17 साल की उम्र में उनके साथ यौन शोषण हुआ था. कुब्रा ने किताब में बताया है कि उनका शोषण घर में ही हुआ था जिसके बारे में उन्होंने कुछ सालों बाद अपनी मां को बताया था. उनके करीबी अंकल ने ही उनके साथ ऐसा किया था.</p> <p style="text-align: justify;">कुब्रा ने इस दर्दनाक किस्से के बारे में अपनी किताब के बारे में बताया है. उन्होंने लिखा- वह सिर्फ 17 साल की थी जब उनका शोषण हुआ था. &nbsp;वह अपने परिवार के साथ बेंगलुरु में एक रेस्टोरेंट रोजाना जाती थीं. जहां उस होटल के मालिक उनके और उनके भाई के करीबी हो गए थे. &nbsp;कुब्रा ने आगे बताया कि आर्थिक तंगी में &nbsp;भी उन्होंने उनकी मां की मदद की थी. &nbsp;कुब्रा ने बताया कि उनकी मां की मदद करने के बाद उस व्यक्ति ने उनका यौन शोषण करना शुरू कर दिया था.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>रोजाना आने लगे थे हमारे घर</strong><br />कुब्रा ने आगे लिखा कि जब मेरी मां ने उनके पैसे लौटाने का फैसला लिया तो मैंने चैन की सांस ली. उसके बाद अचानक से कार की बैक सीट पर जहां मैं बैठी थी उनका हाथ पीछे की तरफ आया और उन्होंने अपना हाथ मेरी ड्रेस में डाल दिया. वह मेरी जांघ सहलाने लगे. मैं उस समय हक्का बक्का रह गई. उन्होंने रोजाना हमारे घर आना शुरू कर दिया था. मेरी मां उनके लिए खाना बनाती थीं और उनके साथ हंसती थी. वह मेरी मां के सामने मुझे गाल पर किस करते थे और कहते थे ओ माई कुब्राती. तुम मेरी फेवरेट हो. मैं उस समय असहज होती थी मगर मैं चुप रहती थी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>सब खत्म करने की दी थी धमकी</strong><br />कुब्रा ने आगे बताया कि वह व्यक्ति उन्हें धमकी देता था कि अगर वह अपने परिवार को यौन शोषण के बारे में बताएंगी तो इससे उनका परिवार टूट जाएगा. कुब्रा ने कहा कि मैं उस व्यक्ति की बात मान ली और किसी को कुछ नहीं बताया.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">बता दें कुब्रा ने एक और किताब लिखी है. जिसका नाम लाइफ इस नॉट ए फेयरीटेल है. कुब्रा को असली पहचान नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज सेक्रेड गेम्स से मिली थी. इस सीरीज में उन्होंने कुकू का किरदार निभाया था.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: <a href="https://ift.tt/mOBVQzW Khan On SRK: 'मेरे पीछे 1 आदमी है, उसका नाम है शाहरुख खान'- IIFA में सलमान ने क्यों कही ये बात? जानें</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://ift.tt/0stHYWd Prithviraj Box office: अक्षय कुमार की फिल्म की कमाई में दूसरे दिन आया उछाल, जानें कितने करोड़ का हुआ कारोबार</strong></a></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/JMqpgt5