MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

Khatron Ke Khiladi 12: रोहित शेट्टी के शो पर उठीं उंगलियां, एक्‍स-कंटेस्‍टेंट ने इशारों-इशारों में खोली पोल

bollywood news

<p style="text-align: justify;"><strong>Khatron Ke Khiladi 12:&nbsp;</strong>इन दिनों टीवी पर रियलिटी शोज की भरमार है. हालांकि आए दिन इस तरह के शोज पर सवाल भी उठते रहते हैं और सबसे ज्&zwj;यादा सवाल जो पूछा जाता है, &nbsp;वो ये है कि कहीं ये स्क्रिप्&zwj;टेड तो नहीं? इस बार डायरेक्&zwj;टर-प्रोड्यूसर रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) के चर्चित शो &lsquo;खतरों के खिलाड़ी 12&rsquo; पर उंगलियां उठी हैं. इस शो के एक्&zwj;स-कंटस्&zwj;टेंट सौरभ राज जैन (Saurabh Raj Jain) ने इशारों-इशारों में बहुत कुछ बताया है.</p> <p style="text-align: justify;">स्&zwj;टंट बेस्&zwj;ड &lsquo;खतरों के खिलाड़ी 12&rsquo; शो इस वक्&zwj;त काफी सुर्खियां बटोर रहा है. इससे रुबीना दिलायक, सृष्टि झा, तुषार कालिया, मुनव्&zwj;वर फारुकी, जन्&zwj;नत जुबैर, फैसल शेख, चेतना पांडे जैसे कई बड़े-बड़े नाम जुड़ चुके हैं. इस बीच इसके स्क्रिप्&zwj;टेड होने की चर्चा पर पिछले साल हिस्&zwj;सा लेने वाले प्रतिभागी सौरभ राज जैन ने एक वेब पोर्टल से बातचीत में अपनी राय रखी है.</p> <p style="text-align: justify;">सौरभ ने कहा कि उन्&zwj;हें नहीं पता कि नए सीजन में कौन-कौन हिस्&zwj;सा ले रहा है, मगर उन्&zwj;होंने सभी को एक सलाह जरूर दी. सौरभ ने कहा कि वे सभी शो के कंटेंट का जरूर ध्&zwj;यान रखें. सौरभ की ये सलाह सुन सभी चौंक गए.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">सौरभ ने कहा, &lsquo;मैं शो के इस सीजन में हिस्&zwj;सा ले रहे कंटेस्&zwj;टेंट की लिस्&zwj;ट से अनजान हूं. मैं कुछ लोगों को जानता हूं, मगर पर्सनल लेवल पर नहीं. खैर, शो के इस सीजन में हिस्&zwj;सा लेने वाले सभी कंटेस्&zwj;टेंट से मैं यही कहना चाहूंगा कि मैं जानता हूं आप सभी वाकई में अच्&zwj;छा परफॉर्म करेंगे, मगर मेरी सलाह है कि आप सभी कंटेंट का भी पूरा ध्&zwj;यान रखिएगा क्&zwj;योंकि खतरों के खिलाड़ी कंटेंट पर चलता है.&rsquo;<br /><br /><img src="https://ift.tt/V961Bji" /></p> <p style="text-align: justify;">बता दें कि &lsquo;खतरों के खिलाड़ी 12&rsquo; के सभी कंटेस्&zwj;टेंट इस वक्&zwj;त शो की शूटिंग के लिए रोहित शेट्टी के साथ केप टाउन में हैं. हालांकि ये शो किस डेट को टीवी पर प्रसा&zwj;रित होने वाला है, इसकी अभी तक कोई जानकारी नहीं है. वहीं सौरभ राज जैन की बात करें तो टीवी सीरियल &lsquo;उतरन&rsquo; फेम ये एक्&zwj;टर &lsquo;खतरों के खिलाड़ी 11&rsquo; में उस वक्&zwj;त एलिनिमेट हो गए थे जब अर्जुन बिजलानी ने उन्&zwj;हें कोई स्&zwj;टंट परफॉर्म करने को कहा था. जबकि वो स्&zwj;टंट खुद अर्जुन को करना था, मगर उन्&zwj;हें इसके लिए किसी और को चुनने को कहा गया और उन्&zwj;होंने सौरभ को चुना.</p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/izLlF3T