<p style="text-align: justify;"><strong>Khatron Ke Khiladi 12: </strong>इन दिनों टीवी पर रियलिटी शोज की भरमार है. हालांकि आए दिन इस तरह के शोज पर सवाल भी उठते रहते हैं और सबसे ज्‍यादा सवाल जो पूछा जाता है, वो ये है कि कहीं ये स्क्रिप्‍टेड तो नहीं? इस बार डायरेक्‍टर-प्रोड्यूसर रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) के चर्चित शो ‘खतरों के खिलाड़ी 12’ पर उंगलियां उठी हैं. इस शो के एक्‍स-कंटस्‍टेंट सौरभ राज जैन (Saurabh Raj Jain) ने इशारों-इशारों में बहुत कुछ बताया है.</p> <p style="text-align: justify;">स्‍टंट बेस्‍ड ‘खतरों के खिलाड़ी 12’ शो इस वक्‍त काफी सुर्खियां बटोर रहा है. इससे रुबीना दिलायक, सृष्टि झा, तुषार कालिया, मुनव्‍वर फारुकी, जन्‍नत जुबैर, फैसल शेख, चेतना पांडे जैसे कई बड़े-बड़े नाम जुड़ चुके हैं. इस बीच इसके स्क्रिप्‍टेड होने की चर्चा पर पिछले साल हिस्‍सा लेने वाले प्रतिभागी सौरभ राज जैन ने एक वेब पोर्टल से बातचीत में अपनी राय रखी है.</p> <p style="text-align: justify;">सौरभ ने कहा कि उन्‍हें नहीं पता कि नए सीजन में कौन-कौन हिस्‍सा ले रहा है, मगर उन्‍होंने सभी को एक सलाह जरूर दी. सौरभ ने कहा कि वे सभी शो के कंटेंट का जरूर ध्‍यान रखें. सौरभ की ये सलाह सुन सभी चौंक गए. </p> <p style="text-align: justify;">सौरभ ने कहा, ‘मैं शो के इस सीजन में हिस्‍सा ले रहे कंटेस्‍टेंट की लिस्‍ट से अनजान हूं. मैं कुछ लोगों को जानता हूं, मगर पर्सनल लेवल पर नहीं. खैर, शो के इस सीजन में हिस्‍सा लेने वाले सभी कंटेस्‍टेंट से मैं यही कहना चाहूंगा कि मैं जानता हूं आप सभी वाकई में अच्‍छा परफॉर्म करेंगे, मगर मेरी सलाह है कि आप सभी कंटेंट का भी पूरा ध्‍यान रखिएगा क्‍योंकि खतरों के खिलाड़ी कंटेंट पर चलता है.’<br /><br /><img src="
https://ift.tt/V961Bji" /></p> <p style="text-align: justify;">बता दें कि ‘खतरों के खिलाड़ी 12’ के सभी कंटेस्‍टेंट इस वक्‍त शो की शूटिंग के लिए रोहित शेट्टी के साथ केप टाउन में हैं. हालांकि ये शो किस डेट को टीवी पर प्रसा‍रित होने वाला है, इसकी अभी तक कोई जानकारी नहीं है. वहीं सौरभ राज जैन की बात करें तो टीवी सीरियल ‘उतरन’ फेम ये एक्‍टर ‘खतरों के खिलाड़ी 11’ में उस वक्‍त एलिनिमेट हो गए थे जब अर्जुन बिजलानी ने उन्‍हें कोई स्‍टंट परफॉर्म करने को कहा था. जबकि वो स्‍टंट खुद अर्जुन को करना था, मगर उन्‍हें इसके लिए किसी और को चुनने को कहा गया और उन्‍होंने सौरभ को चुना.</p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/izLlF3T
comment 0 Comments
more_vert