<p style="text-align: justify;"><strong>KGF Movie DAY 50 Box Office Collection: </strong>बॉक्‍स ऑफिस पर 'केजीएफ: चैप्‍टर 2' (KGF: Chapter 2) का आज यानि गुरुवार को 50 दिन पूरा हो गया. 14 अप्रैल को रिलीज हुई यश स्‍टारर इस फिल्‍म ने वर्ल्‍डवाइड 1,235 करोड़ रुपये (KGF 2 Collection) की कमाई कर ली है. प्रशांत नील के डायरेक्‍शन में बनी इस फिल्म के कमाई की रफ्तार थोड़ी धीरे हुई है लेकिन इसके बाद भी रॉकी भाई का जलवा बॉक्स ऑफिस पर बरकरार है. सोमवार को जहां फिल्‍म ने 47वें दिन 92 लाख रुपये का कारोबार किया, वहीं मंगलवार को करीब 80 लाख रुपये का नेट कलेक्‍शन हुआ है, फिल्म ने बुधवार को करीब 75 लाख की कमाई की. अब तक केजीएफ 2 की कुल कमाई अब 1,235 करोड़ रुपये हो गई है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>सिनेमाघरों में केजीएफ 2 के 50 दिन पूरे:</strong></p> <p style="text-align: justify;">'केजीएफ 2' (KGF: Chapter 2) वर्ल्‍डवाइड सबसे ज्‍यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्‍मों में तीसरे नंबर पर है. आमिर खान (Aamir Khan) की फिल्म 'दंगल' (Dangal) और प्रभाष (Prabhas) की फिल्म 'बाहुबली 2' लिस्‍ट में अव्वल नंबर पर हैं. आपको बता दें रिलीज के साथ ही यश की इस फिल्म ने बंपर कमाई शुरू कर दी थी. 'केजीएफ 2' के नाम सबसे ज्‍यादा ऑनलाइन बुकिंग का रिकॉर्ड भी है. फिल्म के हिंदी वर्जन ने 430 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है. </p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="en"><a href="
https://twitter.com/hashtag/KGF2FiftyDays?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#KGF2FiftyDays</a><br /><br />One of the Top All-Time Blockbusters of Indian Cinema - <a href="
https://twitter.com/hashtag/KGFChapter2?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#KGFChapter2</a> celebrates 50 days in Theaters today..<br /><br />A movie that proved that content is the king.. It doesn't matter where your origins are..<br /><br />A movie that connected with audience more than any other movie! <a href="
https://t.co/ebKGL13QT4">
pic.twitter.com/ebKGL13QT4</a></p> — Ramesh Bala (@rameshlaus) <a href="
https://twitter.com/rameshlaus/status/1532212814852816896?ref_src=twsrc%5Etfw">June 2, 2022</a></blockquote> <p style="text-align: justify;"> <script src="
https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;"> </p> <p style="text-align: justify;"><strong>ओटीटी पर अब धमाल मचाएंगे रॉकी भाई:</strong></p> <p style="text-align: justify;">अब धीरे-धीरे दुनियाभर में 'केजीएफ 2' (KGF: Chapter 2) के कमाई की रफ्तार गिर रही है. फिल्म की कमाई कम होने की वजह उसका 50 दिनों का सफर है. सिनेमाघरों के बाद अब ये फिल्म ओटीटी पर धमाल मचाने की तैयारी कर रही है. अभी 'केजीएफ 2' रेंटल पर उपलब्‍ध है. 3 जून से ये प्राइम वीडियो पर स्‍ट्रीम होने जा रही है. सिनेमाघरों में ये फिल्म देखने से जो दर्शक चूक गए हैं उनके लिए ये सुनहरा मौका है. </p> <p style="text-align: justify;">'केजीएफ 2' (KGF: Chapter 2) के लिए दर्शकों में काफी क्रेज देखने को मिला. फिल्म की कमाई करोडों से बेशक लाखों में आ गई है लेकिन फैंस के बीच इस फिल्म का जादू अब भी सिर चढ़ कर बोल रहा है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="KK Last Rites Live Updates : पंचतत्व में विलीन हुए केके, बेटे ने दी पिता को मुखाग्नि, इस तरह हमेशा के लिए 'अलविदा' कह गए कृष्णकुमार कुन्नाथ" href="
https://ift.tt/1ks27Sj" target="">KK Last Rites Live Updates : पंचतत्व में विलीन हुए केके, बेटे ने दी पिता को मुखाग्नि, इस तरह हमेशा के लिए 'अलविदा' कह गए कृष्णकुमार कुन्नाथ</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Samrat Prithviraj Screening: गृह मंत्री अमित शाह को पसंद आई 'सम्राट पृथ्वीराज', तारीफ सुन भावुक हुए अक्षय बोले..." href="
https://ift.tt/BkDjgfx" target="">Samrat Prithviraj Screening: गृह मंत्री अमित शाह को पसंद आई 'सम्राट पृथ्वीराज', तारीफ सुन भावुक हुए अक्षय बोले...</a></strong></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/izLlF3T
comment 0 Comments
more_vert