MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

Kashmir Target Killing: टारगेट किलिंग पर शिवसेना नेता संजय राउत का बयान- कश्मीर को लेकर गंभीर नहीं है सरकार

india breaking news
<p style="text-align: justify;"><strong>Kashmir Target Killing:&nbsp;</strong>कश्मीर में एक बार फिर हालात बिगड़ने दिख रहे हैं, आतंकी लगातार टारगेट किलिंग को अंजाम दे रहे हैं. जिसमें उन लोगों को निशाना बनाया जा रहा है, जो बाहरी राज्यों से कश्मीर में काम करने आए हैं. इन हत्याओं को लेकर केंद्र सरकार विपक्ष के निशाने पर है. अब इसे लेकर शिवसेना नेता संजय राउत ने भी सरकार पर सवाल उठाए हैं. जिसमें उन्होंने कहा कि, कश्मीर को लेकर सरकार गंभीर नहीं है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>कश्मीर में हालात हैं गंभीर - राउत&nbsp;</strong><br />शिवसेना सांसद संजय राउत ने कश्मीर टारगेट किलिंग का जिक्र करते हुए कहा कि, कश्मीर के हालात बहुत गंभीर है. यहां 1990 जैसे हालत हैं. लेकिन सरकार इसे लेकर गंभीर नहीं है. राउत ने कहा कि, अगर देश में किसी और पार्टी की सरकार होती तो बीजेपी वाले बवाल कर देते. देश और कश्मीर में बीजेपी का शासन है. संजय राउत ने कहा कि, गृहमंत्री ने कल जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल के साथ आपात बैठक बुलाई. सरकार कोशिश कर रही है लेकिन आज फिर वही स्थिति है जो 1990 में थी. सरकार ने कश्मीरी पंडितों के घर वापसी की बात की थी लेकिन 370 हटाने के बाद भी कश्मीर के हालात में कोई सुधार नहीं है.</p> <p style="text-align: justify;">कश्मीर के अलावा संजय राउत ने आरएसएस चीफ मोहन भागवत के बयान पर भी जवाब दिया. जिसमें उन्होंने कहा कि, सरकार को शिवलिंग की तलाश नहीं करना चाहिए. कश्मीर के लोग को कैसे बचाए जाएं ये सोचना चाहिए. कश्मीर में जो हालात हैं उन्हें सुधारने की जरूरत है और सरकार को इसे लेकर गंभीर होना होगा. राउत ने कहा कि, राज्यसभा चुनाव के कारण राज्य का माहौल खराब हुआ है.</p> <p style="text-align: justify;">ये भी पढ़ें -&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="UP Investors Summit: &lsquo;वन नेशन, वन ग्रिड, वन राशन कार्ड...लखनऊ ग्राउंड सेरेमनी में बोले पीएम मोदी- Reforms से हमने भारत को दी मजबूती" href="https://ift.tt/CQfV3yZ" target="">UP Investors Summit: &lsquo;वन नेशन, वन ग्रिड, वन राशन कार्ड...लखनऊ ग्राउंड सेरेमनी में बोले पीएम मोदी- Reforms से हमने भारत को दी मजबूती</a></strong></p> <h4 class="article-title "><a href="https://ift.tt/zKEdMsx Wala Murder: मूसेवाला ने कातिल को फैन समझकर रोकी थी कार, पिस्टल में थीं सिर्फ दो गोली - गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस</a></h4> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/yrh9AaG