
<p style="text-align: justify;"><strong>Matt Root on Joe Root:</strong> इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज जो रूट को लेकर उनके पिता मैट रूट ने बड़ा खुलासा किया है. पिता ने बताया कि रूट कोरोना महामारी के दौरान संतुलन बनाने के लिए एक पैर पर बैटिंग की प्रैक्टिस करते थे. </p> <p style="text-align: justify;">मैट रूट ने कहा, "कोविड के दौरान जो रूट संतुलन बनाने के लिए एक पैर पर एक घंटे तक बल्लेबाजी करते थे." बता दें कि रूट शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. रूट ने न्यूजीलैंड के खिलाफ नॉटिंघम में चल रहे दूसरे टेस्ट में पहली पारी में 176 रन बनाकर एक और शानदार प्रदर्शन किया. यह उनका 27वां शतक था और 2021 की शुरुआत के बाद से उनका 10वां शतक था.</p> <p style="text-align: justify;">इससे पहले रूट ने पहले टेस्ट में मैच विनिंग शतक लगाया था. वह लंबे समय तक पिच पर डटे रहे, जो उनका एप्लीकेशन और टेंपरामेंट दर्शाता है. मैट ने कहा, "रूट सिर्फ बल्लेबाजी पसंद करते हैं. एक बच्चे की तरह, जहां भी उन्हें कोई गेंदबाजी करेगा, वह बल्लेबाजी के लिए तैयार रहेंगे. उन्हें बस बल्लेबाजी करना पसंद है."</p> <p style="text-align: justify;">दूसरे टेस्ट के अंतिम दिन रूट की बल्लेबाजी अहम होगी, क्योंकि इंग्लैंड तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त लेना चाहेगा. न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन पारियों में रूट ने 151 की औसत से रन बनाए हैं. </p> <p><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p> <p><strong><a href="
https://ift.tt/ead4pkZ Cup 2023 में भारतीय फुटबॉल टीम की जगह हुई पक्की, फिलीस्तीन-फिलीपींस मैच के नतीजे ने दिलाया टिकट</a><br /></strong></p> <p><strong><a href="
https://ift.tt/CNuBWT2 Pension: BCCI ने बढ़ाई 900 पूर्व खिलाड़ियों की पेंशन, इमोशनल मोहम्मद कैफ बोले- मेरे पिता पूर्व क्रिकेटर हैं उन्हें..'</a></strong></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/UjZmaYK
comment 0 Comments
more_vert