
<p style="text-align: justify;"><strong>Shahrukh Khan Nayanthara Film Jawaan:</strong> लंबे ब्रेक के बाद शाहरुख खान (Shahrukh Khan) एक बार फिर से फिल्मी पर्दे पर कमबैक करने जा रहे हैं. उनकी फिल्म 'पठान' (Pathaan) का तो फैंस को बेसब्री से इंतजार है ही, साथ ही 'जवान' फिल्म से शाहरुख के लुक ने भी फैंस के एक्साइटमेंट को और बढ़ा दिया है. इन दिनों किंग खान (King Khan) एटली के निर्देशन में बन रही इस फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं. खबर आ रही हैं कि अपने हनीमून से लौटीं नयनतारा (Nayanthara) ने भी इस फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>नयनतारा से शुरू की जवान की शूटिंग</strong></p> <p style="text-align: justify;">नयनतारा (Nayanthara) ने हाल ही में विग्नेश शिवन संग शादी रचाई है. ये जोड़ी थाईलैंड में अपना हनीमून इंजॉय कर रही थी जिसकी सोशल मीडिया पर तमाम फोटो वीडियो देखने को मिली. अपने हनीमून से लौटीं नयनतारा (Nayanthara) मुंबई में लैंड की हैं जहां शाहरुख खान (Shahrukh Khan) को उन्होंने शूटिंग के दौरान ज्वाइन किया है. बता दें कोविड से रिकवरी के बाद शाहरुख भी नयनतारा की शादी में पहुंचे थे. इस शादी से उनकी तस्वीरें देखने को मिली थीं. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>शाहरुख के साथ नयनतारा की दिखेगी खूबसूरत केमिस्ट्री</strong></p> <p style="text-align: justify;">पिंकविला की खबर मुताबिक, नयनतारा (Nayanthara) ने रविवार को शाहरुख के साथ फिल्म की शूटिंग शुरू की है. जुलाई के मिड तक फिल्म की शूटिंग चलने वाली है. रिपोर्ट के मुताबिक नयनतारा ने अपनी शादी के लिए छोटा सा ब्रेक लिया था और अब वो अपने सभी प्रोफेशनल कमिटमेंट्स को पूरा करेंगी. </p> <p style="text-align: justify;">शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने बॉलीवुड में अपने 30 साल पूरे करने पर हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक लाइव किया था. लाइव के दौरान किंग खान ने साफ कर दिया था कि जवान फिल्म में उनके साथ नयनतारा (Nayanthara) नजर आने वाली हैं, उन्होंने ये भी कहा था कि, 'कहने के लिए बहुत जल्दी है. अभी भी एक लंबा रास्ता तय करना है. जवान के बारे में मैं आपको इतना ही बता सकता हूं कि मैं एक अभिनेता के रूप में बहुत अच्छा समय बिता रहा हूं और एटली, निर्देशक, ये एक अलग तरह की फिल्म है. हर किसी ने उसका काम देखा है. वो अलग हटकर फिल्में बनाते हैं. मुझे लगता है कि मेरे और एटली के बीच अच्छी केमिस्ट्री है. मैं कुछ (फिल्म में) लाता हूं, और वह कुछ लाते हैं. हमने जवान के लिए जो कुछ भी किया है वो काफी रोमांचक है.' </p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Alia Bhatt Pregnant: कपूर खानदान में आने वाला है नन्हा सदस्य, आलिया भट्ट बनने वाली हैं मां" href="
https://ift.tt/JLr8EFz" target="">Alia Bhatt Pregnant: कपूर खानदान में आने वाला है नन्हा सदस्य, आलिया भट्ट बनने वाली हैं मां</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Bhojpuri Song: ठंडी हवाओं में Madhu Sharma ने लहराई चुनरिया, पहाड़ो में झूमती दिखीं एक्ट्रेस" href="
https://ift.tt/h65vqkC" target="">Bhojpuri Song: ठंडी हवाओं में Madhu Sharma ने लहराई चुनरिया, पहाड़ो में झूमती दिखीं एक्ट्रेस</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"> </p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/3VMN91k
comment 0 Comments
more_vert