MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

Irfan Ka Cartoon: सलमान खान को थप्पड़ से नहीं, धमकी से डर लगता है, देखिए इरफान का कार्टून

india breaking news
<p style="text-align: justify;"><strong>Irfan Ka Cartoon:</strong> बॉलीवुड के दबंग खान यानी सलमान खान (Salman Khan) और उनके पिता सलीम खान को जान से मारने की धमकी मिली है. सलमान खान के पिता समीम खान सुबह जब जोगिंग पर गए, तो वहां बेंच पर उन्हें सलमान खान के नाम से धमकी भरा एक पत्र मिला. इसको लेकर मुंबई पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. मशहूर कार्टूनिस्ट इरफान ने सलमान को मिली धमकी पर आज का कार्टून बनाया है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>इरफान ने कार्टून में क्या दिखाया है?</strong></p> <p style="text-align: justify;">इरफान ने कार्टून में दिखाया है कि सलमान खान मुंबई पुलिस के सामने खड़े हैं और उन्हें धमकी भरा लेटर दिखा रहे हैं और कह रहे हैं, ''थप्पड़ से नहीं, धमकी से डर लगता है.'' आप भी देखें कार्टून.</p> <p><br /><img style="display: block; margin-left: auto; margin-right: auto;" src="https://ift.tt/mFUa8wr" width="600" height="421" /></p> <p style="text-align: justify;"><strong>धमकी भरे लेटर में क्या लिखा था?</strong></p> <p style="text-align: justify;">इस लेटर में लिखा था कि सलमान खान का भी&nbsp;<a title="सिद्धू मूसेवाला" href="https://ift.tt/1Zi5eSV" data-type="interlinkingkeywords">सिद्धू मूसेवाला</a>&nbsp;(Sidhu Moose Waala) कर देंगे. पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है. खत सुबह 7:30 से 8:00 बजे के करीब सलीम खान को मिला. बांद्रा पुलिस ने अज्ञात शख्श के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया है और जांच में लग गई है.</p> <p style="text-align: justify;">हाल ही में पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. उन पर एक साथ कई लोगों ने हमला कर करीब 25-30 गोलियां बरसाई थीं. इस हमले में ही उनकी जान चली गई थी. सिद्धू मूसेवाला के निधन के बाद से पूरी इंडस्ट्री में शोक पसरा हुआ है. इसी बीच सलमान खान को धमकी भरा लेटर मिलने के बाद उनके फैंस परेशान हो गए हैं.</p> <h4 style="text-align: justify;">यह भी पढ़ें-</h4> <h4 class="article-title "><a href="https://ift.tt/YqZ2bzB Week Celebration: पीएम मोदी बोले- अभाव से बाहर निकलकर जनता अब देख रही नए सपने , 8 साल के रिफॉर्म्स का दिया हवाला</a></h4> <h4 class="article-title "><a href="https://ift.tt/wjJA9Db Temple Attacked: भद्रवाह में वासुकी नाग मंदिर पर हमले के विरोध में फूटा लोगों का गुस्सा, प्रदर्शन पर उतरे</a></h4> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/yr1mZJh