
<p style="text-align: justify;"><strong>IPO Market In 2022:</strong> शेयर बाजार (Share Market) में गिरावट और निवेशकों में मायूसी का असर आईपीओ बाजार ( IPO Market) पर भी नजर आ रहा है. रूस और यूक्रेन युद्ध ( Russia - Ukraine war), बढ़ती महंगाई ( Rising Inflation) और निवेशकों की बिकवाली के चलते शेयर बाजार में गिरावट देखी जा रही है ऐसे में बाजार के मूड को देखते हुए आईपीओ लाने की योजना को बना रही कंपनियों ने अपने प्लानिंग को ठंडे बस्ते में डाल दिया है. 2022 के पहले चार महीनों में सेबी के पास हर महीने 10 से ज्यादा कंपनियों ने आईपीओ लाने के लिए आवेदन दिए थे. जबकि मई में ये संख्या घटकर 4 और जून में छह रह गई है. आपको बता दें जून में एक भी कंपनी अपना आईपीओ लेकर नहीं आई है, जबकि मई में 8 आईपीओ स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट हुए थे. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>2022 में आईपीओ के जरिए जुटाये 40,311 करोड़ रुपये</strong><br /> साल 2022 के पहले पांच महीनों में 16 कंपनियों ने आईपीओ (Initial Public Offering) के जरिए बाजार से 40,311 करोड़ रुपये जुटाये हैं. जो 2021 के इसी अवधि के मुकाबले 43 फीसदी ज्यादा है. 2021 में आईपीओ के जरिए कंपनियों ने 17,496 करोड़ रुपये जुटाये थे. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>52 कंपनियों ने फाइल किया DHRP</strong><br />2022 में अब तक कुल 52 कंपनियों ने आईपीओ बाजार में दस्तक देने की योजना बनाई है. आईपीओ लाने के लिए मंजूरी लेने खातिर इन कंपनियों ने शेयर बाजार के रेग्युलेटर सेबी के पास ड्रॉफ्ट पेपर (DRHP) फाइल किया है. बहरहाल आईपीओ लाने के लिए ड्रॉफ्ट पेपर फाइल करने वाली संख्या 2007 के मुकाबले सबसे ज्यादा है जब 121 कंपनियों ने सेबी के पास ड्रॉफ्ट पेपर (DRHP) दाखिल किया था. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>एलआईसी आईपीओ ने किया निराश</strong><br />2022 में सबसे बड़ा आईपीओ देश की दिग्गज सरकारी बीमा कंपनी एलआईसी का आया था. एलआईसी के आईपीओ का साइज 20,500 करोड़ रुपये था. यानि 2022 में अब जितने रकम आईपीओ के जरिए जुटाने गए हैं उसमें 50 फीसदी से ज्यादा हिस्सा अकेले एलआईसी का है. अब तक 31 कंपनियां स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट हुई हैं उसमें से 21 बढ़त के साथ लिस्ट हुए थे. हालांकि 19 कंपनियां फिलहाल अपने प्राइस से नीचे ट्रेड कर रही हैं जिसमें एलआईसी का आईपीओ भी शामिल है. </p> <p><strong>ये भी पढ़ें</strong></p> <p><strong><a title="Allied Blenders & Distillers IPO: अलायड ब्लेंडर्स और डिस्टिलर्स लेकर आ रही अपना IPO, 2000 करोड़ रुपये है जुटाने की तैयारी" href="
https://ift.tt/wpDrVZi" target="">Allied Blenders & Distillers IPO: अलायड ब्लेंडर्स और डिस्टिलर्स लेकर आ रही अपना IPO, 2000 करोड़ रुपये है जुटाने की तैयारी</a></strong></p> <div class="section uk-padding-small uk-flex uk-flex-center uk-flex-middle"> <div class="uk-text-center"> <div id="div-gpt-ad-6601185-5" class="ad-slot" data-google-query-id="COHT2tia0vgCFT7TcwEdoEAEbQ"> </div> </div> </div> <p><strong><a title="Bharat FIH IPO: Xiaomi और नोकिया के लिए मोबाइल हैंडसेट बनाने वाली Bharat FIH लेकर आ रही 5,000 करोड़ रुपये का IPO" href="
https://ift.tt/BPJEfHT" target="">Bharat FIH IPO: Xiaomi और नोकिया के लिए मोबाइल हैंडसेट बनाने वाली Bharat FIH लेकर आ रही 5,000 करोड़ रुपये का IPO</a></strong></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/e12Wo9D
comment 0 Comments
more_vert