MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

IPL: अब तक महज तीन बार भारतीय खिलाड़ी बने 'प्लेयर ऑफ दी टूर्नामेंट', ऐसी है 15 सीजन की पूरी विनर्स लिस्ट

sports news

<p style="text-align: justify;"><strong>Player of the Tournament Winners of IPL:</strong> इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 15वें सीजन में राजस्थान रॉयल्स के इंग्लिश बल्लेबाज जोस बटलर (Jos Buttler) को 'प्लेयर ऑफ दी टूर्नामेंट' (Player of the Tournament) चुना गया. उन्होंने इस सीजन खूब रन बरसाए. वैसे IPL के 15 साल के इस इतिहास में 12 बार विदेशी खिलाड़ी ही 'प्लेयर ऑफ दी टूर्नामेंट' रहे. महज 3 बार भारतीय खिलाड़ियों ने इसे जीता है. इस अवॉर्ड को सबसे पहली बार जीतने वाले भारतीय सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) थे. मास्टर ब्लास्टर ने IPL 2010 में यह अवॉर्ड अपने नाम किया था. यहां देखें, 2008 से लेकर 2022 तक IPL में 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' बने खिलाड़ियों की लिस्ट..</p> <p style="text-align: justify;"><strong>IPL 2008:</strong> ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी शेन वॉटसन IPL के पहले सीजन के 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' रहे. वॉटसन ने राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हुए 472 रन बनाए और 17 विकेट भी चटकाए.&nbsp;<br /><strong>IPL 2009:</strong> इस बार भी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने ही इस अवॉर्ड को जीता. एडम गिलक्रिस्ट ने डेक्कन चार्जर्स की ओर से खेलते हुए 495 रन बनाए.<br /><strong>IPL 2010:</strong> सचिन तेंदुलकर ने मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते हुए 618 रन बनाकर 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' अवॉर्ड जीता.<br /><strong>IPL 2011:</strong> इस सीजन विंडीज प्लेयर क्रिस गेल ने RCB की ओर से 608 रन बनाए और 8 विकेट चटकाए. वह 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' रहे.<br /><strong>IPL 2012:</strong> विंडीज प्लेयर सुनील नरेन ने KKR की ओर से खेलते हुए 24 विकेट चटकाकर 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' अवॉर्ड जीता.<br /><strong>IPL 2013:</strong> शेन वॉटसन ने एक बार फिर राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हुए यह अवॉर्ड जीता. उन्होंने इस सीजन में 543 रन बनाए और 13 विकेट भी हासिल किए.<br /><strong>IPL 2014:</strong> ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल ने पंजाब किंग्स के लिए 552 रन बनाकर और एक विकेट हासिल कर 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' अवॉर्ड जीता.<br /><strong>IPL 2015:</strong> विंडीज खिलाड़ी आंद्रे रसेल ने KKR के लिए 326 रन और 14 विकेट लेकर यह अवॉर्ड जीता.<br /><strong>IPL 2016:</strong> विराट कोहली ने RCB के लिए 973 रन बनाते हुए 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' अवॉर्ड जीता.<br /><strong>IPL 2017:</strong> इंग्लिश ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने इस सीजन में 316 रन बनाए और 12 विकेट भी चटकाए. वह IPL में 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' बनने वाले पहले इंग्लिश खिलाड़ी बने.<br /><strong>IPL 2018:</strong> सुनील नरेन ने KKR की ओर से खेलते हुए एक बार फिर यह अवॉर्ड जीता. उन्होंने इस सीजन 357 रन बनाए और 17 विकेट चटकाए.<br /><strong>IPL 2019:</strong> आंद्रे रसेल ने भी एक बार फिर यह अवॉर्ड जीता. उन्होंने KKR के लिए इस सीजन में 510 रन बनाए और 11 विकेट चटकाए.<br /><strong>IPL 2020:</strong> इंग्लिश तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने राजस्थान रॉयल्स की ओर से 113 रन बनाकर और 20 विकेट चटकाकर यह अवॉर्ड जीता.<br /><strong>IPL 2021:</strong> हर्षल पटेल ने RCB की ओर से खेलते हुए 32 विकेट हासिल कर 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' अवॉर्ड जीता.<br /><strong>IPL 2022: </strong>जोस बटलर ने राजस्थान रॉयल्स की ओर से इस सीजन में 863 रन बनाकर यह अवॉर्ड अपने नाम किया.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें..</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="IPL 2022: इन 5 बल्लेबाजों का स्ट्राइक रेट रहा 180 से भी ज्यादा, जानिए किस नंबर पर रहे दिनेश कार्तिक " href="https://ift.tt/ZjvGHQd" target="">IPL 2022: इन 5 बल्लेबाजों का स्ट्राइक रेट रहा 180 से भी ज्यादा, जानिए किस नंबर पर रहे दिनेश कार्तिक </a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Watch: धनश्री वर्मा के साथ जोस बटलर ने लगाए ठुमके, चहल ने दिए मजेदार रिएक्शन " href="https://ift.tt/K6V0a7E" target="">Watch: धनश्री वर्मा के साथ जोस बटलर ने लगाए ठुमके, चहल ने दिए मजेदार रिएक्शन </a></strong></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/oq6saD8