<p><strong>iPad On Amazon:</strong> आईपैड खरीदना चाहते हैं तो एक बार एमेजॉन पर डील चेक करना मिस ना करें. फिलहाल iPad 2021 पर डिस्काउंट और एक्सचेंज ऑफर दोनों चल रहे हैं. इस iPad में सिल्वर और स्पेस ग्रे कलर का ऑप्शन है साथ ही इसमें दो मॉडल हैं जिसमें 64GB और 256GB का वैरियेंट है. iPad में Wi-Fi और सेल्युलर दोनों का ऑप्शन है. Wi-Fi iPad air में कॉलिंग की सुविधा नहीं होती लेकिन सेल्युलर iPad से कॉल भी की जा सकती है.</p> <p><a href="
https://ift.tt/iHJlCG9 Amazon Deals and Offers here</a></p> <p><br /><img src="
https://ift.tt/1aWXpdh" /></p> <p><strong>1-2021 Apple 10.2-inch (25.91 cm) iPad with A13 Bionic chip (Wi-Fi 64GB) - Silver (9th Generation)</strong></p> <p>iPad (64GB) की कीमत है 30,900 रुपये. इसमें 64GB स्टोरेज है और केवल वाई-फाई है यानी इसमें सिम नहीं डाल सकते</p> <p><strong>2-2021 Apple 10.2-inch (25.91 cm) iPad with A13 Bionic chip (Wi-Fi + Cellular, 64GB) - Silver (9th Generation)</strong></p> <p>iPad (64GB) की कीमत है 42,900 रुपये और इसमें कॉलिंग फीचर है यानी आप सिम डाल सकते हैं</p> <p><strong>3-2021 Apple 10.2-inch (25.91 cm) iPad with A13 Bionic chip (Wi-Fi + 256GB) - Silver (9th Generation)</strong></p> <p>इस आईपैड की कीमत है 44,900 रुपये लेकिन डील में 4% के डिस्काउंट के बाद मिल रहा है 43,190 रुपये में. इस आईपैड में 256GB स्टोरेज है और केवल वाई-फाई फीचर है.</p> <p><strong>4-2021 Apple 10.2-inch (25.91 cm) iPad with A13 Bionic chip (Wi-Fi + Cellular, 256GB) - Silver (9th Generation)</strong></p> <p>इस आईपैड की कीमत है 56,900 रुपये. इस आईपैड में 256GB स्टोरेज है. और वाई-फाई के साथ कॉलिंग फीचर भी है.</p> <p>किसी भी iPad को खरीदने पर 8,900 रुपये का एक्सचेंज ऑफर है जिसमें पुराना टैब या फोन देकर ये एक्सचेंस बोनस ले सकते हैं. साथ ही इस टैबलेट को खरीदने के लिये No Cost EMI का ऑप्शन भी है जिसमें कई बैंक के डेबिट या क्रेडिट कार्ड से हर महीने इंस्टॉलमेंट में बिना ब्याज दिये आईपैड की कीमत पे कर सकते हैं</p> <p><a title="Link for All iPad Deal On Amazon " href="
https://amzn.to/3AfgHjD" target="_blank" rel="nofollow noopener">Link for All iPad Deal On Amazon</a></p> <p><br /><br /><img src="
https://ift.tt/5aOAjEP" /></p> <p><strong>iPad के स्पेसिफिकेशन</strong></p> <ul> <li>ये 9<sup>TH</sup> जेनेरेशन आईपैड है जिसका साइज 10.2 इंच है. इसमें ऑपरेटिंग सिस्टम IOS है. इस आईपैड में A13 Bionic chip लगी है</li> <li>True Tone के साथ Retina डिस्प्ले है जिसकी वजह से इसकी स्क्रीन को लगातार देखने पर आंखो पर जोर नहीं पड़ता</li> <li>प्राइवेसी और सेफ्टी के लिये Touch ID fingerprint sensor लगा है जिससे आप इसे लॉक अनलॉक कर सकते हैं</li> <li>साथ ही ये Magic Keyboard, Smart Keyboard Folio और Apple Pencil (2nd generation) को भी सपोर्ट करता है</li> <li>इस आईपैड में 12MP का फ्रंट कैमरा और 8MP का बैक कैमरा है जिससे आप फेसटाइम या वीडियो चैट कर सकते हैं</li> <li>बेहतरीन साउंड के लिये wide Stereo speakers इसमें दिये हैं और एक बार चार्ज होने के बाद ये 10 घंटे तक चल जाता है</li> </ul> <p><strong>Disclaimer: </strong><strong>ये पूरी जानकारी </strong><strong>Amazon </strong><strong>की वेबसाइट से ही ली गई है. सामान से जुड़ी किसी भी शिकायत के लिए </strong><strong>Amazon </strong><strong>पर जाकर ही संपर्क करना होगा. यहां बताए गए प्रोडक्ट की क्वालिटी</strong><strong>, </strong><strong>कीमत और ऑफर्स के बारे में एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है.</strong></p> TAG : technology news, science and technology news,sci and tech news,science and tech news,tech news,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/Bjbqd9F
comment 0 Comments
more_vert