
<p style="text-align: justify;"><strong>Indian Railway News:</strong> देश के आम लोगों के जीवन में रेलवे बहुत जरूरी हिस्सा है. हर दिन हजारों की संख्या में ट्रेनों का संचालन रेलवे द्वारा किया जाता है. इसे देश के की लाइफलाइन माना जाता है. एक समय था जब रेलवे का टिकट (Railway Ticket) प्राप्त करने के लिए लोगों को लंबी लाइन में लगना पड़ता था लेकिन, अब इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) की वेबसाइट और ऐप के जरिए आप आसानी से बुकिंग कर सकते हैं. </p> <p style="text-align: justify;">रेलवे यात्रियों को 4 महीना पहले रेलवे बुकिंग की सुविधा देता है लेकिन, कई बार हमें इमरजेंसी की स्थिति में भी बुकिंग करनी पड़ती है. ऐसे में कई बार कंफर्म टिकट (Railway Confirm Ticket) नहीं मिलता है. ऐसे लोग वेटिंग टिकट बुक करा लेते हैं कि शायद बाद में यह कंफर्म या RAC में बदल जाए. यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे यह भी सुविधा देता है जिससे यह पता चल सके कि आपका टिकट कंफर्म होगा (Railway Confirm Ticket) या नहीं. यात्री का टिकट कंफर्म होने की कितनी संभावना इसका पता लगाने के लिए आपके पास बस PNR नंबर होना चाहिए. तो चलिए जानते हैं इस बारे में-</p> <p style="text-align: justify;"><strong>इस प्रोसेस के जरिए टिकट कंफर्म होने के स्टेटस के बारे में जानें</strong><br /><strong>1.</strong> इसके लिए सबसे पहले IRCTC की वेबसाइट पर विजिट करें.<br /><strong>2.</strong> आगे ID और पासवर्ड दर्ज करके लॉग इन करें.<br /><strong>3.</strong> आगे आपके सामने एक पेज खुलेगा जिसमें PNR नंबर डालें.<br /><strong>4.</strong> इसके बाद नीचे जाने पर आपको Click Here to Get Confirmation Chance ऑप्शन पर क्लिक करें.<br /><strong>5.</strong> इसके बाद आपके सामने एक पॉप अप विंडो खुलेगा जिस पर क्लिक करके आप टिकट के कंफर्म होने की संभावना की जांच कर सकते हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>IRCTC ने टिकट बुकिंग संख्या में की बढ़ोतरी</strong><br />गौरतलब है कि हाल ही में IRCTC ने रेलवे टिकट बुकिंग के नियमों में बड़ा बदलाव किया है. पहले नॉन आधार लिंक अकाउंट से एक महीने में 6 टिकट बुक हो सकते थें जिसे बढ़ाकर अब 12 टिकट कर दिया गया है. वहीं आधार लिंक टिकट को 12 से बढ़ाकर 24 कर दिया गया है. ऐसे में आप एक महीने में 24 टिकट तक आधार आईआरसीटीसी अकाउंट (IRCTC Account) से लिंक कर सकते हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/1r7VPG4 for Policyholders: इस बीमा कंपनी ने बोनस का किया ऐलान, 10 लाख पॉलिसीधारकों को मिलेगा लाभ!</strong></a></p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/NPUOfYk Duty: अब रिश्तेदारों को संपत्ति ट्रांसफर करते वक्त नहीं देनी होगी स्‍टाम्‍प ड्यूटी! इस राज्य ने किया नियमों में बदलाव</strong></a></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/hgmxWi5
comment 0 Comments
more_vert