India Afghanistan Relation: भारतीय अधिकारी तालिबान के वरिष्ठ सदस्यों से काबुल में करेंगे मुलाकात, इन मसलों पर होगी बात
<p style="text-align: justify;"><strong>India Afghanistan Relation:</strong> भारतीय अधिकारी तालिबान (Taliban) के वरिष्ठ सदस्यों से काबुल (Kabul) में मुलाकात करेंगे. भारत की एक वरिष्ठ राजनयिक टीम काबुल में है. विदेश मंत्रालय में पाक-अफगानिस्तान और ईरान मामलों के प्रभारी संयुक्त सचिव जेपी सिंह की अगुवाई में अफगानिस्तान पहुंची ये टीम भारतीय सहायता परियोजनाओं की समीक्षा के साथ ही तालिबान प्रतिनिधियों से मुलाकात भी करेगी. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची (Arindam Bagchi) ने गुरुवार को बताया कि टीम तालिबान के वरिष्ठ सदस्यों से मुलाकात करेगी.</p> <p style="text-align: justify;">उन्होंने कहा कि वे अंतरराष्ट्रीय संगठनों के प्रतिनिधियों से भी मिलेंगे जो मानवीय सहायता प्रदान करने में शामिल हैं. साथ ही टीम उन साइट्स का भी दौरा करेगी जहां भारत की सहायता परियोजनाएं चल रही हैं. वहीं अफगानिस्तान में भारतीय दूतावास को फिर से खोलने पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि पिछले साल 15 अगस्त के बाद अफगानिस्तान में सुरक्षा की स्थिति बिगड़ने के कारण हमारे भारत स्थित अधिकारियों को वापस लाने का निर्णय लिया गया. हालांकि स्थानीय कर्मचारियों ने दूतावास परिसर का रखरखाव करना जारी रखा है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>तालिबान राज के बाद पहला दौरा</strong></p> <p style="text-align: justify;">भारतीय राजनयिक टीम का अफगानिस्तान दौरा अगस्त 2021 में तालिबान राज आने के बाद काबुल में पहली उच्च स्तरीय मौजूदगी है. भारत ने 15 अगस्त को अफगनिस्तान में मची सियासी अफरा-तफरी के बादल दूतावास (Indian Embassy In Afghanistan) सेवाएं 17 अगस्त 2021 से अस्थाई तौर पर बंद कर दी थीं. सभी भारतीय राजनयिकों और नागरिकों को भी निकासी मिशन के जरिए निकाल लिया गया था. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>जल्द शुरू हो सकता है भारतीय दूतावास का कामकाज</strong></p> <p style="text-align: justify;">हालांकि इस बीच पहले कतर और फिर रूस में तालिबान (Taliban) प्रतिनिधियों के साथ भारतीय राजनयिकों की मुलाकातें हो चुकी हैं. साथ ही सूत्रों की मानें तो पर्दे के पीछे संवाद की कुछ खिड़कियां भी खुली रखी गईं. बताया जाता है कि सरकार अफगानिस्तान में भारतीय दूतावास के कामकाज न्यूनतम स्टाफ के साथ शुरू करने पर भी विचार कर रही है. इसके लिए एक सिक्योरिटी ऑडिट भी गत दिनों करवाया गया था. भारतीय राजनयिक टीम का अफगानिस्तान (Afghanistan) दौरा हाल ही में 27 मई को तजाकिस्तान में हुई शंघाई सहयोग संगठन के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों की बैठक के बाद सामने आया है. इस बैठक में भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल (Ajit Doval) भी मौजूद थे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Rahul Gandhi On Target Killings: 'जिनको सुरक्षा करनी है, उनको फिल्म के प्रमोशन से फुर्सत नहीं', राहुल गांधी ने केंद्र पर फिर साधा निशाना" href="https://ift.tt/P4QyTAC" target="">Rahul Gandhi On Target Killings: 'जिनको सुरक्षा करनी है, उनको फिल्म के प्रमोशन से फुर्सत नहीं', राहुल गांधी ने केंद्र पर फिर साधा निशाना</a> </strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Mumbai Sakinaka Rape Case: साकीनाका रेप और हत्या के मामले में दोषी को कोर्ट ने सुनाई फांसी की सजा" href="https://ift.tt/C1T5FZM" target="">Mumbai Sakinaka Rape Case: साकीनाका रेप और हत्या के मामले में दोषी को कोर्ट ने सुनाई फांसी की सजा</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/izLlF3T
comment 0 Comments
more_vert