MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

IND vs SA T20 Series: टी20 में अब तक भारत का पलड़ा रहा है भारी, जानें कितने मैचों में द. अफ्रीका को हराया

sports news

<p style="text-align: justify;"><strong>India vs South Africa T20 Series:</strong> भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज का पहला मैच 9 जून को खेला जाएगा. यह मैच दिल्ली खेला जाना है. दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी टी20 सीरीज के लिए दिल्ली पहुंच गए हैं. अफ्रीकी टीम गुरुवार की दोपहर में दिल्ली पहुंची है. इस सीरीज से पहले अगर दोनों टीमों के बीच हुए मैचों के रिकॉर्ड्स पर नजर डालें तो इसमें भारत का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. इसके साथ एक अहम बात यह है कि टीम इंडिया के खिलाड़ी फॉर्म में हैं.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच अब तक 15 टी20 मैच खेले गए हैं. इस दौरान भारत ने 9 मुकाबलों में जीत हासिल की है. जबकि 6 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है. दोनों टीमों के बीच पिछला टी20 मैच बैंगलोर में खेला गया था. सितंबर 2019 में खेले गए इस मुकाबले में भारत को 9 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. जबकि इससे पहले मोहाली में खेले गए मैच में भारत ने 7 विकेट से जीत हासिल की थी.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच आखिरी टी20 सीरीज 2019 में खेली गई थी. जबकि इससे पहले दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज 2018 में खेली गई थी. इसमें भारत ने 2-1 से जीत हासिल की थी. यह सीरीज दक्षिण अफ्रीका में खेली गई थी.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">अगर बैटिंग रिकॉर्ड पर नजर डालें तो दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा टी20 रन रोहित शर्मा ने बनाए हैं. उन्होंने 13 मैचों में 362 रन बनाए हैं. जबकि इस मामले में दूसरे स्थान पर सुरेश रैना हैं. रैना ने 12 मैचों में 339 रन बनाए हैं. विराट कोहली 254 रनों के साथ तीसरे स्थान पर हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें : <a href="https://ift.tt/RdavK58 Chahar Wedding: शादी के बाद दीपक ने फोटो शेयर कर याद की पहली मुलाकात, जया ने दिया दिल छू लेने वाला जवाब</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://ift.tt/p2vJyMF Tour of West Indies: वेस्टइंडीज दौरे का कार्यक्रम घोषित, 3 वनडे और 5 टी20 मैच खेलेगी टीम इंडिया</strong></a></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/izLlF3T