
<p style="text-align: justify;"><strong>England Test Record at Edgbaston:</strong> भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) की टीमें एक जुलाई को एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड (Edgbaston Cricket Ground) में आमने-सामने होगी. दोनों के बीच पिछले साल हुई पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का बचा हुआ एक मुकाबला यहां खेला जाना है. कोराना के चलते सीरीज का यह आखिरी मुकाबला नहीं खेला जा सका था. इस सीरीज में टीम इंडिया फिलहाल 2-1 से आगे है. ऐसे में एजबेस्टन में होने वाला मुकाबला निर्णायक मैच की भूमिका में है. भारत अगर यह मैच ड्रॉ भी करा लेता है तो सीरीज उसके नाम हो जाएगी लेकिन एजबेस्टन में इंग्लैंड का टेस्ट रिकॉर्ड देख यह थोड़ा मुश्किल नजर आ रहा है.</p> <p style="text-align: justify;">दरअसल, एजबेस्टन में इंग्लैंड ने 50% से ज्यादा मुकाबले जीते हैं. यहां अब तक इंग्लिश टीम ने 53 मैच खेले हैं. इनमें उसे 28 में जीत मिली है, जबकि 15 टेस्ट ड्रॉ रहे हैं. यहां इंग्लैंड टीम को महज 10 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>लगातार 73 साल तक अजेय रही है इंग्लैंड</strong><br />इंग्लैंड ने यहां पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मई 1902 में यानी करीब 120 साल पहले खेला था. यह मैच ड्रॉ रहा था. इसके बाद अगले मुकाबले में इंग्लैंड को यहां जीत मिली थी. 1902 से लेकर 1975 तक यहां इंग्लैंड को कोई भी टीम मैच नहीं हरा सकी. इस दौरान 16 मैच हुए, जिसमें इंग्लैंड को 9 में जीत और 7 में हार मिली. जुलाई 1975 में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड का यह किला ढहाया था.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>एजबेस्टन में भारत का रिकॉर्ड बेहद खराब</strong><br />इस क्रिकेट ग्राउंड पर टीम इंडिया का रिकॉर्ड बेहद खराब रहा है. टीम इंडिया ने यहां 7 मैच खेले हैं, जिनमें उसे 6 में हार का सामना करना पड़ा है, जबकि एक मैच ड्रॉ हुआ है. यानी यहां भारत के लिए जीत तो दूर बल्कि टेस्ट ड्रा कराना भी एक चुनौती रहा है. भारत और इंग्लैंड यहां आखिरी बार अगस्त 2018 में भिड़े थे. इस मुकाबले में इंग्लिश टीम ने भारत को 31 रन से शिकस्त दी थी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें..</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Kumar Kartikeya: 9 साल से अपने माता-पिता से नहीं मिला है यह रणजी सुपरस्टार, क्रिकेट में नाम कमाकर लौटने के वादे के साथ छोड़ा था घर " href="
https://ift.tt/CZQ1sN8" target="">Kumar Kartikeya: 9 साल से अपने माता-पिता से नहीं मिला है यह रणजी सुपरस्टार, क्रिकेट में नाम कमाकर लौटने के वादे के साथ छोड़ा था घर </a> </strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="IND vs ENG Test: इंग्लैंड को जीत का दावेदार मान रहे हैं ग्रीम स्वान, इन कारणों का दिया हवाला " href="
https://ift.tt/H4Y3s5h" target="">IND vs ENG Test: इंग्लैंड को जीत का दावेदार मान रहे हैं ग्रीम स्वान, इन कारणों का दिया हवाला </a></strong></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/Bjbqd9F
comment 0 Comments
more_vert