<p style="text-align: justify;"><strong>Income Tax Return:</strong> ऑनलाइन आईटीआर फाइल करने के जरिए आम टैक्सपेयर भी आसानी से इनकम टैक्स रिटर्न फाइल कर सकते हैं. ITR फॉर्म 7 तरह के होते हैं. अगर आप खुद से इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करना चाहते हैं तो कुछ अहम दस्तावेज जैसे Aadhaar, PAN, बैंक अकाउंट नंबर, इन्वेस्टमेंट डिटेल्स और उसके प्रूफ/सर्टिफिकेट, फॉर्म 16, फॉर्म 26 AS वगैरह आपको तैयार रखने होंगे और आयकर रिटर्न भरते समय पास रखने होंगे.</p> <p style="text-align: justify;">आपको पहले पता होना चाहिए कि आप कौनसी कैटेगरी के तहत इनकम टैक्स रिटर्न भरने जा रहे हैं. यहां पर आपको सैलरीड क्लास के लिए आयकर रिटर्न भरने के लिए कौनसे स्टेप्स अपनाने होंगे, इसकी जानकारी दी जा रही है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>ITR भरने के आसान स्टेप्स</strong></p> <p style="text-align: justify;">सबसे पहले आपको आयकर विभाग की आधिकारिक वेबसाइट
https://ift.tt/MsZCweF पर जाना पड़ेगा. फिर वहां आप अपना लॉगिन आईडी डालकर पासवर्ड भरिए. अगर आप अपना पासवर्ड भूल गए हैं, तो फॉरगेट पासवर्ड वाले विकल्प का इस्तेमाल करके नया पासवर्ड बना सकते हैं.</p> <p style="text-align: justify;">लॉगिन करने के बाद खुलने वाले पेज पर ई-फाइल का विकल्प चुनिए और वहां पर आयकर भरने वाले विकल्प को चुनें. इसके बाद आप वित्तीय वर्ष का चयन करें. फिर आपको दो विकल्प नजर आएंगे, जिसमें से आपको ऑनलाइन वाला विकल्प चुनकर, उसमें पर्सनल वाले विकल्प का चयन करें.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>सैलरीड क्लास के लिए फॉर्म ITR-1 </strong></p> <p style="text-align: justify;">फिर आपके सामने ITR-1 और ITR-4 दो विकल्प दिखाई देंगे, जिसमें से सैलरी पाने वाले लोगों को आईटीआर-1 का चयन करना होता है. आपके सिस्टम पर एक फॉर्म खुलेगा, जिसमें फॉर्म भरने के प्रकार में से 139(1) असली रिटर्न चुनिए.</p> <p style="text-align: justify;">फिर आपके पास एक और फॉर्म आएगा, जिसमें पूछी गई सारी जानकारियों के साथ आपको अपने बैंक खाते की जानकारी भी भरनी होगी. अगर फॉर्म में ऑफलाइन का विकल्प चुनते हैं, तो आपके पास फॉर्म डाउनलोड होने के बाद अटैच फाइल का विकल्प आता है. फॉर्म भरने के बाद आप ऑनलाइन वैरीफिकेशन का चयन कीजिए, जिसके बाद आपका फॉर्म पूरी तरह से भर जाएगा.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/ozvDQR5 Policy: खास महिलाओं के लिए है ये प्लान, मिलते हैं ढेर सारे बेनेफिट्स और आर्थिक भविष्य की सुरक्षा</strong></a></p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/5AWZGJB Vs Dollar: डॉलर के मुकाबले रुपया 13 पैसे की बढ़त के साथ 78.90 पर आया, कल की रिकॉर्ड गिरावट से सुधार</strong></a></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/Bjbqd9F
comment 0 Comments
more_vert