<p style="text-align: justify;"><strong>Kartik Aryan:</strong> बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'भूल भुलैया 2' की सफलता का आनंद उठा रहे हैं. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर खासा जोरदार कमाई की है. कार्तिक की फिल्म की सफलता के बाद उनसे जुड़ी आए दिन कोई न कोई खबर सामने आती है. हाल ही में खबर आई थी कि फिल्म के हिट होने के बाद कार्तिक ने अपनी फीस बढ़ा दी है. हालांकि बाद में कार्तिक आर्यन ने अपनी फीस बढ़ा दी है. </p> <p style="text-align: justify;">अब खबर आ रही है कि उन्होंने अक्षय कुमार को 'हाउसफुल 5' में उन्हें रिप्लेस कर दिया है. अब इन अफवाहों को खारिज करते हुए, कार्तिक ने ट्विटर पर समाचार लेख साझा किया और इसे 'निराधार' कहा. कार्तिक वर्तमान में अपनी फिल्म 'भूल भुलैया 2' की सफलता के आधार पर काम कर रहे हैं. कार्तिक ने ट्वीट किया, "कोई मुझसे भी पूछेगा मेरी अगली तस्वीर कौनसी है? निराधार. (क्या कोई मुझसे यह पूछने की भी जहमत उठाएगा कि मेरी अगली फिल्म क्या है)."</p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="et">Koi mujhse bhi poochega meri agli picture kaunsi hai 😂😂<br />Baseless 🙏🏻 <a href="
https://ift.tt/Sgp3aTD> — Kartik Aaryan (@TheAaryanKartik) <a href="
https://twitter.com/TheAaryanKartik/status/1531659511366160384?ref_src=twsrc%5Etfw">May 31, 2022</a></blockquote> <p style="text-align: justify;"> <script src="
https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;">फैंस उन्हें अब 'अगला अक्षय कुमार' कहने लगे हैं. एक फैन ने ट्वीट किया, "वह हर मायने में अगले अक्षय कुमार हैं, कॉमेडी में अच्छा करते हैं, हर तरह हिट देते हैं." एक अन्य ने लिखा, "आप ही हमें बताएं, आपका अगला प्रोजेक्ट क्या है." इससे पहले एक इंटरव्यू में कार्तिक ने लोगों द्वारा उनकी तुलना अक्षय से करने की बात कही थी.</p> <p style="text-align: justify;">उन्होंने कहा, "मैं यह तुलना कभी नहीं करना चाहता था. लोगों को नहीं करना चाहिए. भूल भुलैया में मैंने अक्षय को पसंद किया था. मैं उसे देखते हुए बड़ा हुआ हूं, हम सब उसे देखते हुए बड़े हुए हैं. वो तुलना कभी ना ही करें तो बेहतर है (यह बेहतर है कि आप हमारी तुलना न करें)."</p> <p style="text-align: justify;">बता दें कि कार्तिक ने 2011 में लव रंजन की फिल्म प्यार का पंचनामा के साथ बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की. यह फिल्म स्लीपर हिट के रूप में उभरी और कार्तिक को सर्वश्रेष्ठ पुरुष पदार्पण के लिए प्रोड्यूसर्स गिल्ड फिल्म अवार्ड के लिए नामांकित किया गया. बाद में वह फिल्म प्यार का पंचनामा 2 के सीक्वल में दिखाई दिए. उन्होंने सोनू के टीटू की स्वीटी, पति पत्नी और वो, लव आज कल 2, लुका छुप्पी, धमाका और कई अन्य फिल्मों में भी अभिनय किया है. कार्तिक अगली बार शहजादा में नजर आएंगे. फिल्म रोहित धवन द्वारा निर्देशित है और इसमें कृति सनोन भी हैं, जिनके साथ कार्तिक ने लुका चुप्पी में काम किया है. शहजादा में मनीषा कोइराला और परेश रावल भी सहायक भूमिकाओं में होंगे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="KK Death: केके से पहले हार्ट अटैक से गई इन सेलेब्स की जान, एक एक्टर की उम्र केवल 40 साल थी" href="
https://ift.tt/cGLp3BD" target="">KK Death: केके से पहले हार्ट अटैक से गई इन सेलेब्स की जान, एक एक्टर की उम्र केवल 40 साल थी</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="KK से लेकर लता मंगेशकर तक, 2022 में इतने सिंगर्स छोड़ गए दुनिया, म्यूजिक इंडस्ट्री को लगा जोर का झटका" href="
https://ift.tt/G5AI0iu" target="">KK से लेकर लता मंगेशकर तक, 2022 में इतने सिंगर्स छोड़ गए दुनिया, म्यूजिक इंडस्ट्री को लगा जोर का झटका</a></strong></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/izLlF3T
comment 0 Comments
more_vert