
<p style="text-align: justify;"><strong>Airfare Hike:</strong> महंगाई का असर चौतरफा है. इस गर्मी की छुट्टी के दौरान हवाई सफर करने वालों को अपनी जेब ज्यादा ढीली करनी पड़ी रही है. और आज से सरकारी तेल कंपनियों ने हवाई ईंधन के दामों में सीधे 16 फीसदी से ज्यादा की बढ़ोतरी कर दी है तो माना जा रहा है कि सभी एयरलाइंस इसका भार सीधे तौर पर अपने कस्टमर्स की जेब पर डालेंगी. जिसकी शुरुआत स्पाइसजेट ने कर भी दी है. स्पाइसजेट ने हवाई किराये में 15 फीसदी तक इजाफा कर दिया है. एयरलाइंस के चेयरमैन और एमडी अजय सिंह ने कहा है कि महंगे एटीएफ और डॉलर के मुकाबले रुपये में गिरावट के चलते उनके पास हवाई किराया महंगा करने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>जानें, 6 महीने में कितना महंगा हुआ हवाई सफर!</strong><br />आपको बता दें बीते एक सालों में हवाई ईंधन के दामों में 120 फीसदी तक की बढ़ोतरी की जा चुकी है. बीते छह महीने में सरकारी तेल कंपनियों ने 12 बार हवाई ईंधन के दामों की समीक्षा की है उसमें से 11 बार उन्होंने एटीएफ के दामों में बढ़ोतरी की है. बीते छह महीने में एटीएफ के दामों में रूस और यूक्रेन के युद्ध के चलते जबरदस्त इजाफा हुआ है जिसके चलते हवाई किराया भी महंगा हुआ है. उदाहरण के तौर पर जनवरी 2022 में दिल्ली से मुंबई का हवाई किराया 5,955 रुपये हुआ करता था जो जून 2022 में बढ़कर 8300 हो चुका है यानि 40 फीसदी महंगा. दिल्ली से पटना का हवाई किराया जनवरी 2022 में 4500 रुपये के करीब हुआ करता था वो जून 2022 में बढ़कर 6800 रुपये हो चुका है. यानि 51 फीसदी महंगा. तो दिल्ली से कोलकाता का हवाई किराया जनवरी 2022 में 5960 रुपये हुआ करता था वो अब बढ़कर 8.55 रुपये हो चुका है यानि 35 फीसदी महंगा. </p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="
https://ift.tt/Kqx5jNP" /></p> <p style="text-align: justify;"><br /><strong>महंगे एटीएफ के साथ हवाई किराया भी महंगा</strong><br />आपको बता दें दिल्ली से श्रीनगर का मौजूदा हवाई किराया 7800 से 12000 रुपये के बीच है. दिल्ली से बैंगलुरु का हवाई किराया 8900 रुपये के करीब है तो हैदराबाद और बैंगलुरु के बीच का हवाई किराया 6053 रुपये के करीब है. जो सामान्य से ज्यादा है. ये बताने के लिए काफी है सरकारी तेल कंपनियों द्वारा हवाई ईंधन के दामों में बढ़ोतरी के बाद हवाई किराया भी महंगा होता चला गया है. कोरोना महामारी के दौरान एयरलाइंस सेक्टर बेहद संकट के दौर से गुजरी है. अब महंगा हवाई ईंधन इस सेक्टर की मुश्किलें और बढ़ा रहा है. महंगे हवाई ईंधन का खामियाजा हवाई यात्रियों को उठाना पड़ेगा. स्पाइसजेट के बाद माना जा रहा है दूसरे एयरलाइंस भी हवाई किराया महंगा कर सकते हैं. </p> <p><strong>ये भी पढ़ें</strong></p> <p><a href="
https://ift.tt/PU0c6iR Price Hike: फिर बढ़े ATF के रेट, अब तक के सबसे उच्च स्तर पर पहुंचे भाव, महंगा होगा हवाई सफर!</strong></a></p> <p><strong><a title="SpiceJet Hikes Airfare: ATF के रेट बढ़ने का हुआ फौरी असर, स्पाइसजेट ने 15 फीसदी तक बढ़ाया हवाई किराया" href="
https://ift.tt/f2GKqiE" target="">SpiceJet Hikes Airfare: ATF के रेट बढ़ने का हुआ फौरी असर, स्पाइसजेट ने 15 फीसदी तक बढ़ाया हवाई किराया</a></strong></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/OYTD2iP
comment 0 Comments
more_vert