MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

HDFC Hikes Home Loan Rate: एक महीने में एचडीएफसी ने 40 बेसिस प्वाइंट महंगा किया होम लोन, जानें कितनी बढ़ेगी EMI

business news

<p style="text-align: justify;"><strong>HDFC Hikes Home Loan Rate:</strong> देश की सबसे बड़ी हाउसिंग फाइनैंस कंपनी एचडीएफसी से होम लोन ले चुके ग्राहकों की ईएमआई लगातार महंगी होती जा रही है. एक महीने में इस हाउसिंग फाइनैंस कंपनी ने तीन बार में 40 बेसिस प्वाइंट ब्याज दरें बढ़ा दिया है. यानि ईएमआई महंगी होने के साथ और अगर आप होम लोन लेकर अपने लिए नया आशियाना खरीदने की सोच रहे हैं तो आपको ज्यादा ब्याज चुकाना पड़ेगा. &nbsp;HDFC ने हाउसिंग लोन पर रिटेल प्राइम लेंडिंग रेट (RPLR) में 40 बेसिस प्वाइंट बढ़ोतरी कर चुका है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>RBI का रेपो रेट बढ़ाने का असर</strong><br />आरबीआई ( RBI) के रेपो रेट ( Repo Rate) बढ़ाने के फैसले के बाद हाउसिंग फाइनैंस कंपनियों से लेकर बैंकों ने कर्ज महंगा करना शुरू कर दिया है. और महंगे कर्ज ( Costly Loan) का सबसे बड़ा खामियाजा उठाना पड़ेगा उन लोगों को जिन्होंने हाल के दिनों में बैंक या हाउसिंग फाइनैंस कंपनी ( Housing Finance Loan) से होम लोन ( Home Loan) लेकर अपने आशियाना खरीदा है. आरबीआई ने रेपो रेट में 40 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी करने का फैसला लिया है जो कि अब 4.40 फीसदी हो गया है. आइए डालते हैं नजर कितना पड़ेगा एचडीएफसी के होम लोन पर 40 बेसिस प्वाइंट ब्याज दर बढ़ाने के बाद आपकी जेब पर असर.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>20 लाख रुपये का होम लोन&nbsp;</strong><br />मान लिजिए आपने 20 लाख रुपये का होम लोन 20 साल के लिए 6.85 फीसदी ब्याद दर पर लिया हुआ तो फिलहाल आपको 15,326 रुपये ईएमआई चुकाना पड़ रहा है. लेकिन एचडीएफसी के दो चरणों में 40 बेसिस प्वाइंट ब्याज दर महंगा करने के बाद नया दर 7.25 फीसदी हो जाएगा जिसके बाद आपको 15,808 रुपये ईएमआई चुकाना होगा. यानि हर महीने 482 रुपये ज्यादा और पूरे साल में 5,784 रुपये का अतिरिक्त भार.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>40 लाख रुपये का होम लोन&nbsp;</strong><br />अगर आपने 40 लाख रुपये का होम लोन 6.95 फीसदी ब्याज दर 15 साल के लिए लिया हुआ है तो आपको फिलहाल आपको 35,841 रुपये ईएमआई देना पड़ता है. लेकिन रेपो रेट बढ़ने के बाद ब्याज दर बढ़कर 7.30 फीसदी हो जाएगा जिसके बाद आपको 36,740 रुपये ईएमआई चुकाना होगा. यानि हर महीने 900 रुपये ज्यादा. और पूरे साल में जोड़ दें तो 10,800 रुपये ज्यादा ईएमआई देना होगा.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>50 लाख का होम लोन&nbsp;</strong><br />ज्यादा बड़े होमलोन के रेकर पर ज्यादा ह्याज टुकाना होता है. 50 लाख रुपये का होम लोन अगर आपने 7.25 फीसदी ब्याज दर पर 20 साल के लिए लिया हुआ है तो आपको 39,519 रुपये ईएमआई चुकाना पड़ रहा है. लेकिन आरबीआई रेपो रेट के बढ़ने के बाद ब्याज दर 7.60 फीसदी हो जाएगा जिसके बाद 40,739 रुपये ईएमआई चुकाना होगा. यानि हर महीने 1220 रुपये ज्यादा और एक साल में आपको 14,640 रुपये ज्यादा ईएमआई चुकाना पड़ेगा.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>और महंगी होगी ईएमआई&nbsp;</strong><br />लेकिन ईएमआई के महंगे होने का सिलसिला यहीं थमने वाला नहीं है. माना जा रहा है कि 8 जून को आरबीआई मॉनिटरी पॉलिसी का ऐलान करेगा तो फिर से ब्याज दरें बढ़ाने का ऐलान हो सकता है जिससे ईएमआई महंगी हो सकती है.&nbsp;</p> <p>ये भी पढ़ें</p> <p><strong><a title="Fact Check: क्या मोदी सरकार सरकारी कर्मचारियों के लिए बहाल करने जा रही है पुरानी पेंशन स्कीम, जानें इस खबर की सच्चाई?" href="https://ift.tt/i7CTVzq" target="">Fact Check: क्या मोदी सरकार सरकारी कर्मचारियों के लिए बहाल करने जा रही है पुरानी पेंशन स्कीम, जानें इस खबर की सच्चाई?</a></strong></p> <p><strong><a href="https://ift.tt/tSo1VCF Linking: 30 जून, 2022 से पहले जरुर कर लें PAN के साथ Aadhar को लिंक, वर्ना देना होगा दोगुनी पेनल्टी, जानें कैसे कर सकते हैं लिंक</a></strong></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/izLlF3T