MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

FIFA World Cup 2022: जंग के बीच टूटा यूक्रेन का एक और बड़ा सपना, वर्ल्ड कप के लिए नहीं मिला टिकट

sports news

<p style="text-align: justify;"><strong>Ukraine out of FIFA World Cup:</strong> पिछले तीन महीने से भीषण जंग झेल रहे यूक्रेन (Ukraine) के लिए रविवार की रात एक बड़ी उम्मीद को तोड़ गई. यह उम्मीद इस साल के आखिरी में कतर में होने वाले फीफा वर्ल्ड कप (FIFA World Cup) में क्वालीफाई करने की थी. बीते महीनों तमाम बुरी घटनाओं के बीच यूक्रेन के लोगों में इस बात को लेकर उत्साह था कि उनकी टीम वर्ल्ड कप में पहुंचने के बेहद करीब हैं लेकिन वेल्स (Wales) ने ऐन वक्त पर यूक्रेन के उत्साह का अंत कर दिया.</p> <p style="text-align: justify;">यूक्रेन की टीम ने फीफा वर्ल्ड कप 2022 के लिए खेले जा रहे यूएफा क्वालीफाइंग प्लेऑफ मुकाबलों में शानदार खेल दिखाते हुए फाइनल में जगह बनाई थी. वह वर्ल्ड कप में पहुंचने से बस एक कदम दूर थी. प्लेऑफ फाइनल में उसका सामना वेल्स से था. इस मैच के 34वें मिनट में यूक्रेन के खिलाड़ी आंद्रीव यार्मोलेंको ने गलती से अपने ही गोल पोस्ट में फुटबॉल पहुंचा दी. यूक्रेन की टीम वेल्स को मिली इस लीड को आखिरी तक कवर नहीं कर पाई और 1-0 से मैच हार गई. इसी के साथ यूक्रेन के वर्ल्ड कप में पहुंचने का सपना टूट गया.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>वेल्स को 64 साल बाद मिली वर्ल्ड कप एंट्री</strong><br />एक और जहां यूक्रेन के लिए यह रात किसी बुरे सपने से कम न थी, वहीं दूसरी ओर वेल्स में दशकों बाद फुटबॉल में इतनी बड़ी उपलब्धि हासिल हुई थी. वेल्स को 64 साल बाद वर्ल्ड कप में एंट्री मिली. वेल्स की टीम आखिरी बार 1958 में वर्ल्ड कप खेली थी.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>पूरे मैच में भारी रही यूक्रेन लेकिन जीत वेल्स को मिली</strong><br />यूक्रेन (Ukraine) की टीम ने इस पूरे मुकाबले में शानदार खेल दिखाया. यूक्रेन के स्ट्राइकर लगातार वेल्स (Wales) के गोल पोस्ट पर अटैक करते रहे, जवाब में वेल्स के फॉरवर्ड बमुश्किल यूक्रेन के गोल पोस्ट पर पहुंच पा रहे थे. हालांकि मैच के 34वें मिनट में वेल्स को एक फ्री किक मिली, जिस पर गेराथ बेल ने शॉट लिया. इस शॉट को यूक्रेन के यार्मोलेंको ने अपने हेडर के जरिए गोल पोस्ट की ओर जाने से रोकने की कोशिश की लेकिन बॉल उनके सिर से डिफ्लेक्ट हुई, जिसे गोलकीपर भी गोल पोस्ट में जाने से रोक नहीं सके. दूसरे हॉफ में यूक्रेन ने इस लीड को खत्म करने के भरचक प्रयास किए लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली. आखिरी में यूक्रेन के खिलाड़ी और फैंस को निराशा हाथ लगी, कई लोग रोते हुए भी नजर आए.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें..</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="IPL 2022: हार्दिक पांड्या को मिला स्पेशल गिफ्ट, इंस्टा स्टोरी में शेयर किया वीडियो " href="https://ift.tt/qAI6HR2" target="">IPL 2022: हार्दिक पांड्या को मिला स्पेशल गिफ्ट, इंस्टा स्टोरी में शेयर किया वीडियो </a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="IPL 2022: आकाश चोपड़ा ने इस खिलाड़ी को चुना 'कैप्टन ऑफ दी सीजन', कारण भी गिनाए " href="https://ift.tt/Fgea680;" target="">IPL 2022: आकाश चोपड़ा ने इस खिलाड़ी को चुना 'कैप्टन ऑफ दी सीजन', कारण भी गिनाए </a></strong></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/yr1mZJh