MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

FIFA World Cup 2022: जंग के बीच जिंदा है यूक्रेन के वर्ल्ड कप क्वालीफाई की उम्मीद, प्लेऑफ सेमीफाइनल में स्कॉटलैंड को दी शिकस्त

sports news

<p style="text-align: justify;"><strong>Ukraine vs Scotland:</strong> पिछले तीन महीने से भीषण जंग झेल रहे यूक्रेन (Ukraine) के लिए बुधवार की रात बेहद सुकून भरी रही. यह सुकून इसलिए था कि क्योंकि बीते महीनों तमाम बुरी घटनाओं के बीच इस रात कुछ ऐसा हुआ जिसने यूक्रेन के लोगों के चेहरों पर खुशी ला दी. दरअसल, बुधवार की रात फीफा वर्ल्ड कप 2022 के लिए यूएफा क्वालीफाइंग प्लेऑफ सेमीफाइनल था, जिसमें यूक्रेन और स्कॉटलैंड ( Ukraine vs Scotland) आमने-सामने थे. इस मैच में यूक्रेन ने स्कॉटलैंड को 3-1 से हरा दिया. इस जीत के साथ यूक्रेन अब वर्ल्ड कप में पहुंचने के बेहद करीब आ गया है. उसे बस एक और जीत की दरकार रह गई है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ऐसा रहा मैच का रोमांच</strong><br />स्कॉटलैंड के खिलाफ इस अहम मैच में यूक्रेन के वेटरन खिलाड़ी आंद्रीव यारमोलेंको ने 33वें मिनट में गोल कर यूक्रेन को आगे कर दिया. इसके बाद 49वें मिनट में रोमन यारेमचुक ने यूक्रेन की लीड को डबल कर दी. स्कॉटलैंड ने इसके बाद दूसरे हॉफ में ताबड़तोड़ हमले किए लेकिन यूक्रेन के डिफेंडर्स ने गोल पोस्ट को सुरक्षित रखा. 79वें मिनट में स्कॉटलैंड ने गोल कर यूक्रेन की लीड कम की. इस गोल के बाद मैच और ज्यादा रोमांचक हो गया. हालांकि मैच के आखिरी पलों में यूक्रेन के सबस्टीट्यूट आर्टम डॉवबिक ने गोल कर पूरे देश को झूमने का मौका दे दिया.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>अब वेल्स से होगी आखिरी टक्कर</strong><br />कतर में इस साल के आखिरी में फीफा वर्ल्ड कप होना है. इसके लिए यूरोपियन टीमों के बीच अंतिम चरण के क्वालीफाइंग मुकाबले खेले जा रहे हैं. स्कॉटलैंड पर जीत के बाद अब यूक्रेन को क्वालीफाइंग प्लेऑफ के फाइनल मुकाबले में वेल्स से भिड़ना है. अगर यूक्रेन वेल्स से जीत जाता है तो वर्ल्ड कप 2022 में उसकी टिकट पक्की हो जाएगी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें..</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="IPL 2022 में धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले इन खिलाड़ियों को अफ्रीका सीरीज में नहीं मिला मौका, लिस्ट में सीनियर खिलाड़ी भी शामिल " href="https://ift.tt/0vifzXD" target="">IPL 2022 में धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले इन खिलाड़ियों को अफ्रीका सीरीज में नहीं मिला मौका, लिस्ट में सीनियर खिलाड़ी भी शामिल </a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="IPL 2022: रोहित शर्मा से लेकर वेंकटेश अय्यर तक, टीम इंडिया के इन खिलाड़ियों का एक-एक रन पड़ा बहुत महंगा " href="https://ift.tt/bgStZyl" target="">IPL 2022: रोहित शर्मा से लेकर वेंकटेश अय्यर तक, टीम इंडिया के इन खिलाड़ियों का एक-एक रन पड़ा बहुत महंगा </a></strong></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/izLlF3T