
<p style="text-align: justify;"><strong>ICICI Bank Hikes FD Rates:</strong> निजी क्षेत्र की दिग्गज बैंक आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) ने फिर से फिक्स्ड डिपॉजिट रेट ( FD rate) में बढ़ोतरी करने का ऐलान किया है. आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) ने अपने एफडी रेट्स में 5 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी करने का फैसला किया जो 22 जून, 2022 से लागू हो चुका है. 2 करोड़ रुपये से कम के एफडी पर ब्याज दरें बढ़ाने का निर्णय लिया गया है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>जानिए कितना मिल रहा ब्याज</strong><br />आईसीआईसीआई बैंक के वेबसाइट के मुताबिक 7 से 14 दिनों के एफडी पर अब 2.75 फीसदी ब्याज मिलेगा. वहीं 91 से 120 दिनों के एफडी पर 3.75 फीसदी, 185 से 210 दिनों के एफडी पर 4.65 फीसदी, 290 दिनों से लेकर 1 साल से कम अवधि वाले एफडी पर बैंक 4.65 फीसदी ब्याज देगी. 390 दिनों से लेकर 15 महीनों के एफडी पर 5.35 फीसदी, 18 महीने से लेकर 2ससाल के अवधि वाले एफडी पर 5.35 फीसदी ब्याज बैंक देगी, 3 साल एक दिन से लेकर 5 साल के अवधि वाले एफडी पर 5.7 फीसदी, 5 साल एक दिन से लेकर 10 साल के अवधि वाले एफडी पर अब 5.75 फीसदी ब्याज मिलेगा. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>सीनियर सिटीजन को 0.50 फीसदी ज्यादा ब्याज</strong><br />5 साल के 80 सी के तहत टैक्स छूट वाले एफडी पर आईसीआईसीआई बैंक ने ब्याज दरों को 5.7 फीसदी कर दिया है. वहीं इन सभी मियाद के एफडी पर सीनियर सिटीजन्स को 0.50 फीसदी ज्यादा ब्याज मिलेगा. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>सुरक्षित निवेश का जरिया है एफडी</strong><br />आरबीआई के रेपो रेट में बढ़ोतरी के बाद से सरकारी क्षेत्र से लेकर निजी क्षेत्र के बैंक लगातार फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी करते जा रहे हैं. फिक्स्ड डिपॉजिट में निवेश में कोई जोखिम नहीं है. क्योंकि उसपर तय ब्याज मिलता है. वहीं शेयर बाजार में इन दिनों उठापटक है तो ऐसे में बैंक एफडी निवेशकों के लिए बेहद निवेश का साधन बन सकता है. </p> <p><strong>ये भी पढ़ें</strong></p> <p><a href="
https://ift.tt/gSLpX1U FD vs Post Office FD: फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम में निवेश करने की कर रहे हैं प्लानिंग? जानें कहां मिलेगा ज्यादा रिटर्न</strong></a></p> <p><a href="
https://ift.tt/Q5aLRNc Jobs India: वेंचर कैपिटल Sequoia Capital के MD ने कहा, भारत के स्टार्टअप इकोसिस्टम में 10 करोड़ रोजगार पैदा करने की है क्षमता</strong></a></p> <p style="text-align: justify;"> </p> <p style="text-align: justify;"> </p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/hgmxWi5
comment 0 Comments
more_vert