<p style="text-align: justify;"><strong>NBFC FD Rates Hike:</strong> आज भी देश में एक बड़ा वर्ग है जो बिना जोखिम वाले निवेश ऑप्शन में पैसे लगाना पसंद करता है. अगर आप मार्केट रिस्क (Market Risk) से दूर अपने पैसों के निवेश की प्लानिंग (Investment Planning) बना रहे हैं तो आपके लिए एफडी यानी फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) में निवेश करना एक बहुत शानदार ऑप्शन है. फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट का यह ऑप्शन (Fixed Deposit Options) आपको बैंक के अलावा गैर वित्तीय बैंकिंग कंपनियों (NBFC) में भी मिलता है.</p> <p style="text-align: justify;">रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank of India) के रेपो रेट में बढ़ोतरी के फैसले के बाद से ही लगातार सभी बैंकों और गैर वित्तीय बैंकिंग कंपनियों (Non Bank Financial Institutions) ने लगातार अपने यहां एफडी की ब्याज (FD Rates) दरों में बढ़ोतरी की है. अब देश को दो वित्तीय बैंकिंग कंपनियों यानी NBFC ने अपने यहां एफडी की ब्याज दरों में बढ़ोतरी का फैसला किया है. यह NBFC है श्रीराम सिटी यूनियन फाइनेंस और श्रीराम ट्रांसपोर्ट फाइनेंस (Shriram Transport Finance). तो चलिए अगर आप भी इन दो NBFC में पैसे निवेश करने की प्लानिंग बना रहे हैं तो जान लें कि यह कितना ब्याज दर आपको ऑफर कर रहे हैं-</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह NBFC ऑफर कर रहें इतना ब्याज दर-</strong><br />श्रीराम सिटी यूनियन फाइनेंस (Shriram City Union Finance) के अनुसार यह अपने ग्राहकों को एफडी पर करीब 8.40 प्रतिशत ब्याज दर ऑफर कर रहा है. वहीं फाइनेंस कंपनी सीनियर सिटीजन को ज्यादा लाभ दे रही है. कंपनी सीनियर सिटीजन को आम लोगों के मुकाबले 0.50 प्रतिशत ज्यादा ब्याज दर ऑफर कर रही है. ऐसे में सीनियर सिटीजन इस स्कीम में निवेश करके बेहतर रिटर्न प्राप्त कर सकती है. वहीं सीनियर सिटीजन अपने ग्राहकों को भी 8.40 प्रतिशत ब्याज दर ऑफर कर रहा है. वहीं वरिष्ठ नागरिकों को अतिरिक्त लाभ एफडी स्कीम पर मिल रहा है. कंपनी 0.50 प्रतिशत ज्यादा ब्याज दर वरिष्ठ नागरिकों को ऑफर कर रही है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>महंगाई में भी मिल रहा ज्यादा रिटर्न</strong><br />आपको बता दें कि देश में फिलहाल मुद्रास्फीति दर (Inflation Rate) अप्रैल के महीने में 7.79 प्रतिशत है. वहीं श्रीराम ट्रांसपोर्ट फाइनेंस (Shriram Transport Finance) और श्रीराम सिटी यूनियन फाइनेंस (Shriram City Union Finance) अपने ग्राहकों को करीब 8.40 प्रतिशत का रिटर्न और सीनियर सिटीजन को एफडी पर 0.50 अतिरिक्त ब्याज दर ऑफर कर रहा है. ऐसे में यह महंगाई के दौर में भी लोगों को ज्यादा रिटर्न दे रहा है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/0HFGgOw Industries IPO एथर इंडस्ट्रीज की स्टॉक एक्सचेंज पर जबरदस्त लिस्टिंग, 21 फीसदी की तेजी के साथ शेयर कर रहा ट्रेड</strong></a></p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/6MF2Pko Opening: अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 13 पैसे मजबूत, 77.47 रुपये प्रति डॉलर पर खुला</strong></a></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/yrh9AaG
comment 0 Comments
more_vert