Explained: हिंसा, गिरफ्तारियां और हत्या...नूपुर शर्मा की पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी के बाद क्या-क्या हुआ?
<p style="text-align: justify;"><strong>Prophet Muhammad Controversy:</strong> पैंगबर मोहम्मद (Prophet Mohammad) को लेकर बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) और नवीन कुमार जिंदल (Naveen Jindal) की कथित विवादित टिप्पणियों को लेकर हंगामा जारी है. भारत में मुस्लिम संगठनों समेत कई इस्लामिक देशों ने पैंगबर मोहम्मद पर की गई विवादित टिप्पणी को लेकर अपना रोष व्यक्त किया है. पैंगबर मोहम्मद पर कथित टिप्पणी को लेकर बीजेपी ने कार्रवाई करते हुए पार्टी प्रवक्ता नूपुर शर्मा और नवीन कुमार के खिलाफ एक्शन लेते हुए उन्हें सस्पेंड कर दिया. दोनों को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>पैगंबर मोहम्मद को लेकर विवाद में अब तक क्या-क्या हुआ?</strong></p> <p><strong>1.</strong> पैगंबर मोहम्मद को लेकर कथित विवादित टिप्पणी के मामले में भाजपा के सस्पेंड किए गए नवीन कुमार जिंदल ने दावा किया है कि उन्हें ईमेल के जरिए जान से मारने की धमकी दी गई है. मेल में उदयपुर हत्याकांड का वीडियो भी अटैच है. नवीन कुमार ने दावा किया है कि उन्हें और उनके परिवार को कन्हैया लाल की ही तरह गर्दन काटने की धमकी दी गई है. नवीन कुमार ने दिल्ली पुलिस से इसकी शिकायत कर दी है. </p> <p><strong>2. </strong>उदयपुर में नूपुर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया स्टेटस लगाने से गुस्साए दो लोगों ने ना केवल टेलर कन्हैया लाल की हत्या की. बल्कि हाथ में हथियार लहराते हुए प्रधानमंत्री <a title="नरेंद्र मोदी" href="https://ift.tt/lYk8Wpe" data-type="interlinkingkeywords">नरेंद्र मोदी</a> को भी धमकी दी. इसके बाद पुलिस ने दोनों हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है. मामले की गंभीरता को देखते हुए सीएम अशोक गहलोत ने विशेष जांच दल का गठन किया है. वहीं NIA भी इस मामले की जांच करेगी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>3.</strong> राजस्थान के उदयपुर में नूपुर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया पर स्टेटस लगाने पर टेलर कन्हैया लाल की निर्मम हत्या कर दी गई. हत्यारे कपड़े सिलवाने के बहाने उनकी दुकान में आए और धारदार हथियार से उनकी हत्या कर दी. इतना ही नहीं हत्यारों ने पूरी वादात का वीडियो भी बनाया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>4. </strong>दिल्ली पुलिस की आईएफएसओ यूनिट ने ऑल्ट न्यूज के को-फाउंडर मोहम्मद जुबैर को गिरफ्तार कर लिया है. उन पर नूपुर शर्मा की इस क्लिप को सोशल मीडिया पर शेयर करने आरोप है, जिसमें नूपुर शर्मा ने पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. नूपुर ने आरोप लगाया था कि जुबैर द्वारा शेयर किए गए उनके वीडियो एडिट था और उसके बाद से ही उन्हें जान से मारने की धमकियां मिलने लगी थी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>5. </strong>बयान वाला मामला इतना बढ़ गया कि कुवैत समेत कई खाड़ी देशों ने अपने यहां स्टोर से भारतीय सामान को हटा दिया. स्टोर में बिक्री के लिए रखे गए भारतीय चाय, मसाले, चावल की बोरियों समेत अन्य दूसरे भारतीय उत्पादों को वहां से हटा लिया गया. कहीं-कहीं पर भारतीय उत्पादों को सेल्फ में प्लास्टिक से ढक दिया गया और उस पर एक पर्ची लगा दी गई, जिसपर लिखा गया - हम भारतीय उत्पादों को हटा रहे हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>6. </strong>नूपुर शर्मा की विवादित टिप्पणी पर 57 सदस्यीय इस्लामिक सहयोग संगठन (OIC) ने भी एतराज जताते हुए इसकी कड़ी निंदा की. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>7. </strong>नूपुर शर्मा के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू हो चुकी है. महाराष्ट्र के मुंब्रा पुलिस स्टेशन ने नुपूर शर्मा को समन भेजकर 22 जून को पुलिस स्टेशन पहुंचकर अपना बयान दर्ज कराने के लिए कहा था.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>8. </strong>पैगंबर मोहम्मद पर नूपुर शर्मा की विवादित टिप्पणी को लेकर वैश्विक स्तर पर इसकी निंदा की गई. जिसके बाद नूपुर शर्मा को जान से मारने की धमकियां दी जाने लगी. जिसकी शिकायत नूपुर ने पुलिस में की, इसके बाद दिल्ली पुलिस ने नूपुर शर्मा की सुरक्षा को बढ़ा दिया. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>9. </strong>ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने पैंगबर मोहम्मद पर नूपुर शर्मा की विवादित टिप्पणी पर एतराज जताते हुए उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की. AIMPLB ने कहा कि नूपुर शर्मा को बीजेपी से सस्पेंड करना काफी नहीं है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>10. </strong>आरोप है कि बीजेपी नेता नूपुर शर्मा ने एक टीवी डिबेट में पैगंबर मोहम्मद पर कथित विवादित टिप्पणी की थी. ऐसा माना जा रहा है कि उनके इस बयान के बाद ही कानपुर में हिंसा भड़की. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>11. </strong>पैगंबर मोहम्मद पर दिए नूपुर शर्मा के कथित विवादित टिप्पणी के बाद बीजेपी ने उन्हें पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से 6 साल के लिए सस्पेंड कर दिया. बीजेपी ने इस मामले में दिल्ली बीजेपी इकाई के मीडिया प्रमुख नवीन कुमार जिंदल को पार्टी से सस्पेंड कर दिया.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>12. </strong>विवाद बढ़ता देख नूपुर शर्मा ने अपनी सफाई में कहा कि वो महादे के अपमान को बर्दाश्त नहीं कर पाई और गुस्से में आकर कुछ चीजें कह दी, जो उन्हें नहीं बोलनी चाहिए थी. नूपुर ने कहा कि अगर मेरे शब्दों से किसी की धार्मिक भावना को ठेस पहुंची हो तो मैं अपने शब्द वापस लेती हूं.</p> <p>इसे भी पढ़ेंः-</p> <p><a title="Maharashtra Floor Test: महाराष्ट्र में कल होगा फ्लोर टेस्ट, राज्यपाल कोश्यारी ने उद्धव सरकार को विशेष सत्र बुलाने के लिए भेजा पत्र" href="https://ift.tt/tdHEk10" target="">Maharashtra Floor Test: महाराष्ट्र में कल होगा फ्लोर टेस्ट, राज्यपाल कोश्यारी ने उद्धव सरकार को विशेष सत्र बुलाने के लिए भेजा पत्र</a></p> <p><a title="Udaipur Tailor Murder: कन्हैया को पहले ही मिली थी जान से मारने की धमकी, जानें आखिर क्या था ये पूरा विवाद" href="https://ift.tt/b6Y3fPq" target="">Udaipur Tailor Murder: कन्हैया को पहले ही मिली थी जान से मारने की धमकी, जानें आखिर क्या था ये पूरा विवाद</a></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/e12Wo9D
comment 0 Comments
more_vert