
<p style="text-align: justify;"><strong>ENG vs NZ:</strong> इंग्लैंड और न्यूजीलैंड (ENG vs NZ) के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के आखिरी मुकाबले में भी इंग्लिश टीम ने शिकंजा कस लिया है. मैच के आखिरी दिन उसे जीत के लिये 113 रन और बनाने हैं, जबकि उसके पास 8 विकेट बाकी है. इंग्लैंड (England) की टीम इस सीरीज के दो टेस्ट पहले ही जीत चुकी है. ऐसे में उसके पास न्यूजीलैंड (New Zealand) का क्लीन स्वीप करने का सुनहरा मौका है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>शॉट देखकर सब हैरान</strong><br />सोमवार को टेस्ट का पांचवां दिन है, ऐसे में इंग्लैंड की पकड़ आखिरी मैच में भी मजबूत नजर आ रही है. इंग्लिश टीम की दूसरी पारी में पूर्व कप्तान जो रूट ने एक ऐसा शॉट खेला, जिससे सोशल मीडिया पर उनकी जमकर सराहना हो रही है. रूट को अपने ऑर्थोडॉक्स शॉट्स के लिए जाना जाता है. वह शानदार कवर ड्राइव और फ्लिक लगाते हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट में उन्होंने शानदार स्विच हिट लगाया. इस शॉट को देखकर मैदान पर मौजूद कीवी खिलाड़ी से लेकर गेंदबाज और कमेंटेटर भी हैरान रह गए.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल</strong><br />रूट के स्विच हिट शॉट का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. 22वें ओवर की आखिरी गेंद पर उन्होंने कीवी गेंदबाज नील वैगनर की गेंद पर यह शॉट जड़ा. उन्होंने थर्ड मैन के ऊपर से यह शॉट खेला और अपने खाते में 6 रन जोड़े. गेंदबाज, फील्डर समेत कमेंटेटर तक को रूट के इस शॉट पर विश्वास नहीं हो रहा था. इसके बाद वैगनर ने रूट से कुछ बातचीत की और रूट हंस दिए.</p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="en">Joe Root, simply incredible 🤩<br /><br />(via <a href="
https://twitter.com/englandcricket?ref_src=twsrc%5Etfw">@englandcricket</a>) <a href="
https://twitter.com/hashtag/ENGvNZ?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#ENGvNZ</a><a href="
https://t.co/6JPHUMkJYj">
pic.twitter.com/6JPHUMkJYj</a></p> — ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) <a href="
https://twitter.com/ESPNcricinfo/status/1541098623328342017?ref_src=twsrc%5Etfw">June 26, 2022</a></blockquote> <p> <script src="
https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;"><strong>मुकाबले का हाल</strong><br />आखिरी टेस्ट की बात की जाए तो न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 329 रन बनाए. जवाब में इंग्लैंड ने पहली पारी में 360 रन बनाए और 31 रन की बढ़त प्राप्त की. न्यूजीलैंड ने दूसरी पारी में 326 रन बनाए और इस तरह इंग्लैंड के सामने 296 रन का लक्ष्य रखा. चौथे दिन स्टंप तक इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 2 विकेट के नुकसान पर 183 रन बना लिए हैं. इंग्लैंड अभी 113 रन पीछे है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें...</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="
https://ift.tt/ABqN8wC Pandya: कप्तानी डेब्यू में पांड्या ने रचा इतिहास, धोनी-कोहली-रोहित भी नहीं कर सके ऐसा</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="
https://ift.tt/slXw0R2 Chahal को आयरलैंड की सर्दी ने किया परेशान, 3-3 स्वेटर डाल कर चला रहे हैं काम</a></strong></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/ibSLv6X
comment 0 Comments
more_vert