MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

Ekta Kapoor Birthday: इन पॉपुलर टीवी शोज ने एकता कपूर को बनाया 'टेलीविजन क्वीन', 27 साल से इंडस्ट्री पर कर रही हैं राज

bollywood news

<p style="text-align: justify;"><strong>Ekta Kapoor Popular TV Shows:</strong> एकता कपूर (Ekta Kapoor) आज यानी 7 जून को अपना 47वां बर्थडे मना रही हैं. एक निर्देशक, फिल्म निर्माता और बिजनेस वुमन के तौर पर एकता कई भूमिकाओं में सफल रही हैं. एकता (Ekta Kapoor) ने अपने बेहतरीन धारावाहिक से टीवी इंडस्ट्री को पूरी तरह से बदल कर रख दिया. इतना ही नहीं उनका हर टीवी शो जमकर टीआरपी भी बटोरता है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>27 साल से टीवी इंडस्ट्री पर कर रही हैं राज</strong></p> <p style="text-align: justify;">बॉलीवुड अभिनेता जीतेंद्र (Jeetendra) और शोभा कपूर (Shobha Kapoor) की बेटी एकता कपूर (Ekta Kapoor) ने 1995 में अपने करियर की शुरुआत की थी. दो दशक से अधिक अपने करियर में एकता ने ना सिर्फ टीवी बल्कि बॉलीवुड फिल्मों और ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी अपनी मजबूत जगह बनाई. उन्होंने 1994 में बालाजी टेलीफिल्म्स लिमिटेड की स्थापना की. 'हम पांच' टीवी शो से एकता (Ekta Kapoor) ने सफलता की सीढ़ियां चढ़ना शुरू कर दिया और कई हिट शो देने के बाद वो बन गई टेलीविजन क्वीन. 2017 में, उन्होंने ऑल्ट बालाजी को लॉन्च किया और अपना ओटीटी डेब्यू किया.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>इन पॉपुलर शोज ने एकता को बनाया 'टेलीविजन क्वीन':</strong></p> <p style="text-align: justify;">एकता कपूर (Ekta Kapoor) के सफल टीवी शोज की लिस्ट वैसे तो काफी लंबी है लेकिन यहां हम उनके कुछ बेहतरीन धारावाहिक आपको बताएंगे जिसके एकता कपूर (Ekta Kapoor) को इस इंडस्ट्री में पहचान दिलाई. ये हैं मोहब्बतें, बड़े अच्छे लगते हैं, और हम पांच भी इस लिस्ट में शामिल हैं.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">तो चलिए एकता कपूर के बर्थडे पर डालते हैं एक नजर उनके कुछ पॉपुलर टीवी शोज पर-</p> <p style="text-align: justify;"><strong>1. नागिन-</strong> नागिन की शुरुआत 2015 में हुई थी और फिलहाल इस टीवी शो का छठा सीजन चल रहा है. ये शो दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>2. कुमकुम भाग्य-</strong> सृति झा और शब्बीर अहलूवालिया अभिनीत, कुमकुम भाग्य ने 2014 में ज़ी टीवी पर अपने प्रीमियर के बाद से सभी का दिल जीत लिया. एकता कपूर के इस शो को भी घर-घर में खूब पसंद किया गया.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>3. बड़े अच्छे लगते हैं-</strong> बड़े अच्छे लगते हैं 2 में दिशा परमार और नकुल मेहता मुख्य भूमिका में हैं. 2021 से ये शो ऑन एयर है और सोनी टीवी पर प्रसारित होता है. इस शो की कहानी को भी दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>4. पवित्र रिश्ता-</strong> 2009 से 2014 तक ज़ी टीवी पर प्रसारित हुए शो पवित्र रिश्ता ने भी जमकर टीआरपी बटोरी थी. इस शो में अंकिता लोखंडे और दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने अर्चना और मानव के किरदार में दर्शकों का खूब प्यार बटोरा.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>5. ये है मोहब्बतें-</strong> 2013 में रिलीज हुए शो 'ये है मोहब्बतें' स्टार प्लस पर टेलीकास्ट हुआ. दिव्यांका त्रिपाठी दहिया और करण पटेल की जोड़ी को इस शो के साथ पसंद किया गया.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>6. कहानी घर घर की-</strong> साल 2000 में रिलीज हुए स्टार प्लस के शो 'कहानी घर घर की' ने भी एकता कपूर को लोकप्रिय कर दिया था. 8 साल चले इसे टीवी शो ने भी जमकर सुर्खियां बटोरी.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Sai Pallavi: इस साउथ एक्ट्रेस के बहुत बड़े फैन हैं Karan Johar, यूजर्स ने पूछा- &lsquo;क्या बॉलीवुड में होगा डेब्यू&rsquo;" href="https://ift.tt/DpILQ56" target="">Sai Pallavi: इस साउथ एक्ट्रेस के बहुत बड़े फैन हैं Karan Johar, यूजर्स ने पूछा- &lsquo;क्या बॉलीवुड में होगा डेब्यू&rsquo;</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Akshay Kumar Movie: करण जौहर की इस बायोपिक में अक्षय कुमार का होगा लीड रोल, 30 साल छोटी एक्ट्रेस के संग आएंगे नजर" href="https://ift.tt/ejVK0DO" target="">Akshay Kumar Movie: करण जौहर की इस बायोपिक में अक्षय कुमार का होगा लीड रोल, 30 साल छोटी एक्ट्रेस के संग आएंगे नजर</a></strong></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/PZO0HM4