MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

Earthquake In Andaman Sea: अंडमान सागर में दोपहर करीब 2:21 बजे भूकंप, रिक्टर स्केल पर मापी गई 4.6 तीव्रता

india breaking news
<p style="text-align: justify;"><strong>Earthquake In Andaman Sea:</strong> अंडमान सागर में आज दोपहर करीब 2:21 बजे 4.6 तीव्रता का भूकंप आया जिसकी रिक्टर स्केल पर 4.6 की तीव्रता मापी गई है. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी ने किए गए एक ट्वीट में जानकारी दी कि पोर्ट ब्लेअर के नजदीक अंडमान सागर में 40 किमी की गहराई में भूकंप आया है. हालांकि उन्होंने इस भूकंप में खबर लिखे जाने तक किसी के भी जान माल के नुकसान की जानकारी नहीं दी है.&nbsp;</p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="en">Earthquake of Magnitude:4.6, Occurred on 05-06-2022, 14:41:46 IST, Lat: 9.02 &amp; Long: 93.54, Depth: 40 Km ,Location: Andaman Sea for more information download the BhooKamp App <a href="https://ift.tt/vxUCzi0> <a href="https://twitter.com/Indiametdept?ref_src=twsrc%5Etfw">@Indiametdept</a> <a href="https://twitter.com/ndmaindia?ref_src=twsrc%5Etfw">@ndmaindia</a> <a href="https://t.co/mGtZ90jr3O">pic.twitter.com/mGtZ90jr3O</a></p> &mdash; National Center for Seismology (@NCS_Earthquake) <a href="https://twitter.com/NCS_Earthquake/status/1533382801629671425?ref_src=twsrc%5Etfw">June 5, 2022</a></blockquote> <p style="text-align: justify;"> <script src="https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;"><strong>क्यों आता है भूकंप?</strong><br />धरती मुख्य तौर पर चार परतों से बनी हुई है. इनर कोर, आउटर कोर, मैनटल और क्रस्ट. क्रस्ट और ऊपरी मैन्टल कोर को लिथोस्फेयर कहते हैं. ये 50 किलोमीटर की मोटी परत कई वर्गों में बंटी हुई है जिसे टैकटोनिक प्लेट्स कहा जाता है. ये टैकटोनिक प्लेट्स अपनी जगह पर हिलती रहती हैं. जब ये प्लेट बहुत ज्यादा हिल जाती हैं, तो भूकंप महसूस होता है. ये प्लेट क्षैतिज और ऊर्ध्वाधर दोनों ही तरह से अपनी जगह से हिल सकती हैं. इसके बाद वह स्थिर रहते हुए अपनी जगह तलाशती हैं इस दौरान एक प्लेट दूसरी प्लेट के नीचे आ जाता है.</p> <p style="text-align: justify;">भूकंप की तीव्रता का अंदाजा केंद्र (एपीसेंटर) से निकलने वाली ऊर्जा की तरंगों से लगाया जाता है. इन तरंगों से सैंकड़ो किलोमीटर तक कंपन होता है और धरती में दरारें तक पड़ जाती है. अगर भूकंप की गहराई उथली हो तो इससे बाहर निकलने वाली ऊर्जा सतह के काफी करीब होती है जिससे भयानक तबाही होती है. लेकिन जो भूकंप धरती की गहराई में आते हैं उनसे सतह पर ज्यादा नुकसान नहीं होता. समुद्र में भूकंप आने पर उंची और तेज लहरें उठती है जिसे सुनामी भी कहते हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ऐसे मापी जाती है भूकंप की तीव्रता</strong><br />भूकंप (Earthquake) की तीव्रता को मापने के लिए रिक्टर स्केल (Richter Scale) का पैमाना इस्तेमाल किया जाता है. इसे रिक्टर मैग्नीट्यूड टेस्ट स्केल (Richter Magnitude Test Scale) कहा जाता है. रिक्टर स्केल पर भूकंप को 1 से 9 तक के अंकों के आधार पर मापा जाता है. भूकंप को इसके केंद्र यानी एपीसेंटर (Epicenter) से मापा जाता है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Hyderabad Gang Rape Case: हैदराबाद गैंगरेप मामले में विधायक के बेटे को लेकर बवाल, BJP ने जारी की तस्वीरें- पुलिस पर उठाए सवाल" href="https://ift.tt/3YmhQwi" target="">Hyderabad Gang Rape Case: हैदराबाद गैंगरेप मामले में विधायक के बेटे को लेकर बवाल, BJP ने जारी की तस्वीरें- पुलिस पर उठाए सवाल</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Rajya Sabha Election 2022: राज्यसभा चुनाव से पहले हरियाणा कांग्रेस में बवाल, भूपेंद्र हुड्डा और विधायक कुलदीप विश्नोई में जुबानी जंग" href="https://ift.tt/WVmudgw" target="">Rajya Sabha Election 2022: राज्यसभा चुनाव से पहले हरियाणा कांग्रेस में बवाल, भूपेंद्र हुड्डा और विधायक कुलदीप विश्नोई में जुबानी जंग</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/JMqpgt5