
<p style="text-align: justify;">इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक तीन साल बाद नेशनल टीम में धमाकेदार वापसी कर चर्चा का विषय बने हुए हैं. लेकिन दिनेश कार्तिक के लिए बीते तीन साल आसान नहीं रहे. दिनेश कार्तिक ने उस दर्द को बयां किया है जिसका सामना उन्हें टीम इंडिया से बाहर निकाले जाने के बाद करना पड़ा. दिनेश कार्तिक ने खुलासा किया कि भारतीय टीम से बाहर किए जाने के बाद वह स्तब्ध हो गए थे. </p> <p style="text-align: justify;">हालांकि, आईपीएल में उन्हें मौका मिलने के बाद वह इस मौके को गंवाना नहीं चाहते थे. कार्तिक ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ राजकोट में चौथे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में 27 गेंदों में 55 रन की शानदार पारी खेली जिससे भारत ने शुक्रवार रात दक्षिण अफ्रीका को 82 रन से हराकर सीरीज 2-2 से बराबर कर ली.</p> <p style="text-align: justify;">तीन साल तक टीम से बाहर रहने के बाद भारतीय टीम में वापसी करते हुए दिनेश कार्तिक ने कहा, "मैं अभी टीम के लिए खेलना चाहता हूं. टी20 विश्वकप मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण है. मैं टीम के लिए ऑस्ट्रेलिया में खेलना चाहता हूं ताकि अपनी टीम को जीत की ओर ले जाऊं."</p> <p style="text-align: justify;"><strong>टी20 वर्ल्ड कप पर है कार्तिककी नज़र</strong></p> <p style="text-align: justify;">उन्होंने आगे बताया, ''मैं यह भी जानता हूं कि टीम इंडिया के लिए खेलना कितना मूल्यवान है, इसलिए मैं कुछ खास करना चाहता था और सौभाग्य से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने मुझे यह मंच प्रदान किया.''</p> <p style="text-align: justify;">कार्तिक ने आगे बताया, उनका अगला लक्ष्य इस साल अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टूर्नामेंट के दौरान भारत को टी20 विश्व कप ट्रॉफी जीतने में मदद करना है. कार्तिक ने कहा कि उन्होंने विशाखापत्तनम से राजकोट की उड़ान में मैच की स्थितियों की परिकल्पना की थी, जहां चौथे मैच में उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शानदार पारी खेलने में मदद मिली.</p> <p class="article-title _heading_top_ipl" style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/vVsyRHN Raj और झूलन गोस्वामी के बिना टीम इंडिया को होगी परेशानी, खुद कप्तान ने स्वीकारी यह बात</strong></a></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/hoApYL3
comment 0 Comments
more_vert