
<p style="text-align: justify;"><strong>Dhinchak Pooja Video:</strong> इंटरनेट पर अपनी गायकी के अनोखे अंदाज से वायरल हुई ढिंचैक पूजा (Dhinchak Pooja) अब लौट आईं हैं. ढिंचैक पूजा ने अपनी अजीबोगरीब सिंगिंग के तहत एक और गाना रिलीज किया है. इस बार ढिंचैक पूजा ने हॉलीवुड के मशहूर रैपर एमीनेम (Eminem) के सुपरहिट सॉन्ग 'लूज यॉरसेल्फ' को अपने अंदाज में रिक्रिएट किया है. बस फिर क्या था ढिंचैक पूजा के इस गानों को सुनकर फैन्स अपना माथा पकड़ने पर मजबूर हो गए हैं और उनके इस गाने पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>एमीनेम के सुपरहिट सॉन्ग की ढिंचैक पूजा ने उड़ाई धज्जियां</strong></p> <p style="text-align: justify;">हाल ही में ढिंचैक पूजा ने अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर इस गानों का रिलीज किया है. काफी लंबे समय बाद ढिंचैक पूजा किसी गाने के साथ वापस आईं हैं. इस गानों को देखकर आपको यकीकन एमीनेम के 'लूज यॉरसेल्फ' की याद आएगी. क्योंकि ढिंचैक पूजा ने उनके इस गाने के लिरिक्स को पूरा कॉपी किया है. इतना ही नहीं जिस तरीके से एमीनेम ने यह गाना फिल्माया था, ठीक उसी तरह से ढिंचैक पूजा ने भी अपने गानों को दर्शाने की पूरी कोशिश की है, लेकिन वह एमीनेम के गाने की एक प्रतिशत छवि को अपनाने में कामयाब नहीं हुई हैं. ऐसे में फैन्स ने ढिंचैक पूजा के इस गाने पर मजेदार कमेंट किए हैं. </p> <p style="text-align: justify;"><a title="[yt]
https://youtu.be/1q6tRj5Ml1A[/yt]" href="
https://youtu.be/1q6tRj5Ml1A" target="">[yt]
https://youtu.be/1q6tRj5Ml1A[/yt]</a></p> <p style="text-align: justify;"><strong>फैन्स ने दिया ऐसा रिएक्शन</strong></p> <p style="text-align: justify;">साल 2017 में 'सेल्फी मैंने ले ली यार' गाने से वायरल होने वाली ढिंचैक पूजा का यह गाना फैन्स को ज्यादा रास नहीं आ रहा है. या यह कह लीजिए की ढिंचैक पूजा (Dhinchak Pooja) का 'एमीनेम अवतार' फैन्स को कतई पंसद नहीं आया. ढिंचैक पूजा के इस गाने पर फैन्स ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि 'आखिर जब तुमको गाना, गाना आता नहीं है तो गाती क्यों है. जिसके लिए तुम इतना ट्रोल की जाती हो फिर भी सुधरने का नाम नहीं लेती हो'. तो दूसरी ओर एक फैन ने इसे 'साल 2022 का मोटिवेशनल सांग' करार दे दियाहै. </p> <p style="text-align: justify;"><a title="Kimi Katkar: जानिए अब कहां हैं ‘जुम्मा चुम्मा’ गर्ल, इस फिल्म की रिलीज के बाद रातोंरात बन गई थीं स्टार!" href="
https://ift.tt/FcUK4bn" target="">Kimi Katkar: जानिए अब कहां हैं ‘जुम्मा चुम्मा’ गर्ल, इस फिल्म की रिलीज के बाद रातोंरात बन गई थीं स्टार!</a></p> <p style="text-align: justify;"><a title="Entertainment News Live Updates: K-Pop ग्रुप BTS ने नए एल्बम Proof से मचाया धमाल, शेखर सुमन को कॉमेडी में इस चीज़ की खलती है कमी" href="
https://ift.tt/2PMumOH" target="">Entertainment News Live Updates: K-Pop ग्रुप BTS ने नए एल्बम Proof से मचाया धमाल, शेखर सुमन को कॉमेडी में इस चीज़ की खलती है कमी</a></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/yxL780m
comment 0 Comments
more_vert