Delhi: मानसून में अब नहीं भरेगा पानी, केजरीवाल सरकार ने तैयार किया नया एक्शन प्लान
<p style="text-align: justify;"><strong>Delhi Monsson Preparations Govt Action Plan:</strong> दिल्ली सरकार ने मानसून के दौरान दिल्ली में होने वाले जलजमाव को रोकने के लिए तैयारियां शुरू कर दी है. इसको ध्यान में रखते हुए पीडब्ल्यूडी (PWD) ने दिल्ली के अलग-अलग मुख्य जलभराव वाले जगहों को चिन्हित कर ऐसे इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करने का काम कर रही है जो भारी बारिश (Heavy Rain) के दौरान भी जलजमाव (Waterlogging) की स्थिति पैदा नहीं होने देंगे. सोमवार को दिल्ली के डिप्टी सीएम और PWD मंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने इन तैयारियों का जायजा लेने के लिए पीडब्ल्यूडी अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक की. </p> <p style="text-align: justify;">दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसिदिया ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि मानसून से पहले सभी चिन्हित जगहों पर जलजमाव को रोकने से संबंधित किए जा रहे सभी कार्य पूरे हो जाने चाहिए ताकि मानसून के दौरान आम जनता को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े. 15 जून से पीडब्ल्यूडी एक सेंट्रल कण्ट्रोल रूम को भी स्थापित करेगी जहां से दिल्ली के 10 गंभीर जलभराव वाली जगहों की सीसीटीवी कैमरा के जरिये 24 घंटे निगरानी की जाएगी. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>मानसून को लेकर एक्शन प्लान</strong></p> <p style="text-align: justify;">PWD के अंतर्गत 2064 किमी नाला आता है. इसमें से 80% नालों की डी-सिल्टिंग का काम पूरा हो गया है और 15 जून तक बाक़ी बचा काम भी पूरा हो जाएगा. दिल्ली सरकार ने जलभराव वाली कई जगहों को चिन्हित कर उसके लिए एक्शन प्लान तैयार किया है. इन जलभराव वाली जगहों के लिए तैयार किया गया है एक्शन प्लान—</p> <p style="text-align: justify;"><strong>पुल प्रह्लादपुर अंडरपास</strong></p> <p style="text-align: justify;">पिछले साल मानसून के दौरान पुल प्रह्लादपुर अंडरपास में कई बार जलजमाव हुआ था. इस साल दोबारा ऐसी समस्या उत्पन्न न हो इसके लिए पीडब्ल्यूडी यहां 7.5 लाख लीटर क्षमता का एक भूमिगत संप का निर्माण करवा रही है और 600 हॉर्सपावर का एक स्थायी पम्प हाउस भी स्थापित किया जा रहा है. भूमिगत संप और पंप हाउस का 80 फीसदी निर्माण कार्य पूरा हो चुका है. 15 जून तक बाकि निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा. साथ ही यहां 7 अस्थाई पम्प भी लगाए जा रहे हैं जिनकी कुल क्षमता 500 हार्सपावर होगी. यहां मॉनिटरिंग के लिए 7 सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए है जिसके माध्यम से यहां 24 घंटे कण्ट्रोल रूम से स्थिति की निगरानी की जाएगी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>अंडर ज़ख़ीरा फ्लाईओवर</strong></p> <p style="text-align: justify;">यहां मानसून के दौरान रेलवे द्वारा बनाए गए अस्थायी कच्चे नाले से बरसात के मौसम में रेलवे लाइन पर कचरा अंडर पास में गिर जाता है. इसके कारण वाटरपंप जाम हो जाते हैं, जिससे जलजमाव की समस्या उत्पन्न होती है. इसको लेकर पीडब्ल्यूडी लगातार रेलवे के संपर्क में है. यहां रेलवे लाइन के कचरे को रोकने के लिए पीडब्ल्यूडी स्क्रीन लगा रही है. ये काम 10 जून तक पूरा हो जाएगा. और जखीरा अंडरपास के आसपास के क्षेत्र में ड्रेन के मॉडिफिकेशन का काम भी पूरा हो चुका है. साथ ही नेहरू नगर या आनंद पर्वत से आने वाले स्टॉर्म ड्रेन को री-रूट किया जाएगा. यहां पम्प की क्षमता बढ़ाकर 370 हार्सपावर की जा रही है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>आईपी एस्टेट रिंग रोड</strong></p> <p style="text-align: justify;">WHO बिल्डिंग के सामने- रिंग रोड पर जलजमाव की समस्या को खत्म करने के लिए यहां 9 पम्प लगाए जा रहे हैं. साथ ही यहां पीडब्ल्यूडी 1.5 लाख लीटर का संप और पुराने आईपी पॉवर प्लांट से यमुना तक स्टॉर्म वाटर ड्रेन का निर्माण कर रही है. ये निर्माण काम भी जल्द पूरा हो जाएगा. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>जहांगीरपुरी मेट्रो स्टेशन रोड</strong></p> <p style="text-align: justify;">यहां जलजमाव को रोकने के लिए पीडब्ल्यूडी के एक्शन प्लान में सर्विस रोड के साथ एक नाले का निर्माण, मुकरबा चौक बाउंड से मुख्य सड़क के बीच पुराने एसडब्ल्यू ड्रेन का पुनर्निर्माण,रामगढ़ और महेंद्र पार्क की ओर मुख्य सड़क के साथ एसडब्ल्यू ड्रेन की रीमॉडलिंग और स्थायी पम्प हाउस का निर्माण शामिल है, इन सभी जगहों पर निर्माण काम लगभग पूरा हो चुका है. साथ ही यहां पीडब्ल्यूडी द्वारा डी-सिल्टिंग का काम भी लगभग पूरा किया जा चुका है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>मिन्टो-ब्रिज</strong></p> <p style="text-align: justify;">दिल्ली में एक साल पहले तक मिन्टो-ब्रिज के नीचे कम बारिश होने पर भी जलजमाव की स्थिति पैदा हो जाती थी. इसे दूर करने के लिए दिल्ली सरकार द्वारा पिछले साल कई स्थायी कदम उठाये गए और अप्रत्याशित बारिश होने के बावजूद यहां लोगों को जलजमाव का सामना नहीं करना पड़ा. इस साल अपनी तैयारियों को और बेहतर करने के लिए दिल्ली सरकार यहां अल्टरनेट ड्रेनेज सिस्टम और ऑटोमेटिक वाटर पम्प स्थापित कर रही है. ये काम 12 जून तक पूरा हो जाएगा. साथ ही यहां पीडब्ल्यूडी की ओर से सीसीटीवी मोनिटरिंग और वाटर लेवल अलार्म सिस्टम भी स्थापित किया जा रहा है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>लोनी रोड गोलचक्कर</strong></p> <p style="text-align: justify;">लोनी रोड गोलचक्कर के पास एक नया पाइपलाइन डाला जा रहा है और मौजूदा इलेक्ट्रिक पंप की कैपेसिटी बढाई जा रही है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>कराला कंझावला रोड</strong></p> <p style="text-align: justify;">दिल्ली (Delhi) में मानसून (Monsoon) के दौरान जलभराव की स्थिति से निपटने के लिए कराला कंझावाल रोड पर भी तैयारियां की जा रही है. यहां 3 जगहों पर पीडब्ल्यूडी द्वारा ट्रोली माउंटेड पंप लगाए जा रहे हैं. साथ ही कराला कंझावला रोड को भी रिपेयर किया जा रहा है. ताकि जलजमाव (Waterlogging) की स्थिति उत्पन्न न हो सके.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Punjab News: कैप्टन सरकार में वन मंत्री रहे साधु सिंह धर्मसोत गिरफ्तार, फॉरेस्ट लैंड में घोटाले और रिश्वत लेने का आरोप" href="https://ift.tt/yNdHuRs" target="">Punjab News: कैप्टन सरकार में वन मंत्री रहे साधु सिंह धर्मसोत गिरफ्तार, फॉरेस्ट लैंड में घोटाले और रिश्वत लेने का आरोप</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Mohalla Clinic: दिल्ली में जल्द शुरू होंगे 100 नए मोहल्ला क्लीनिक, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने की समीक्षा" href="https://ift.tt/HMgKVjC" target="">Mohalla Clinic: दिल्ली में जल्द शुरू होंगे 100 नए मोहल्ला क्लीनिक, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने की समीक्षा</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/PZO0HM4
comment 0 Comments
more_vert