<p style="text-align: justify;"><strong>Chhattisgarh Corona Cases:</strong> छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है. जून के 29 दिनों में 1711 नए संक्रमितों की पहचान हो चुकी है. राज्य में रोजाना अब 100 से अधिक कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे है. इसमें से सर्वाधिक मामले रायपुर,दुर्ग,बिलासपुर बलौदा बाजार जिले से सामने आ रहे हैं. इससे केंद्र सरकार और राज्य सरकार अलर्ट मोड पर है. आने वाले बड़े आयोजनों पर भी सरकार की नजर है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>एक्टिव मरीजों की संख्या </strong><strong>861 </strong><strong>हुई</strong></p> <p style="text-align: justify;">दरअसल स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार बुधवार को राज्य में 12 हजार 117 सैंपलों की जांच हुई इसमें 126 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इसके बाद अब राज्य की पॉजिटिविटी दर 1.04 प्रतिशत हो गई है.वहीं एक्टिव मरीजों की संख्या भी लगातार बढ़ते ही जा रहे है. बुधवार तक राज्य में बढ़कर 861 एक्टिव मरीज हो गए है. इसमें से सर्वाधिक मरीज केवल राजधानी रायपुर में 226 है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>इन जिलों में कोरोना का खतरा</strong></p> <p style="text-align: justify;">छत्तीसगढ़ में 1 जून की स्थिति में राज्य के 28 जिलों में से 13 जिलों में कोरोना के सक्रिय मरीज नहीं थे. अब 29 जून की स्थिति में केवल 3 जिलों में सक्रिय मरीज नहीं है. बाकी सभी जिलों में कोरोना के मरीज है. जिलेवार एक्टिव मरीजों की बात करें तो राजधानी रायपुर में 226 है, दुर्ग 157,बिलासपुर 84, बलौदाबाजार 78, बेमेतरा 40,राजनांदगांव 42 और सरगुजा 41 मरीजों का इलाज चल रहा है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>16 </strong><strong>जिलें में मिले नए कोरोना के मरीज</strong></p> <p style="text-align: justify;">छत्तीसगढ़ में अबतक कुल 11 लाख 54 हजार 179 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल चुके है, इसमें से 11 लाख 39 हजार 282 लोग इलाज के बाद ठीक हो गए लेकिन 14 हजार 36 संक्रमितों की मौत हुई है. वहीं पिछले 24 घंटे की बात करें तो 126 नए मरीज मिले है. इसके जिलेवार आंकड़े के अनुसार गौरेला-पेंड्रा - मरवाही और कोरबा से 01 - 01, बस्तर, मुंगेली, जांजगीर-चांपा और रायगढ़ से 02-02, बलरामपुर से 03, जशपुर और सूरजपुर से 04-04, सरगुजा से 07, बेमेतरा और दुर्ग से 08-08, राजनांदगांव से 14, बिलासपुर से 17, बलौदाबाजार से 18, रायपुर से 33 कोरोना संक्रमित मिले है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>रोजाना कैसे बढ़ रहे हैं कोरोना के मरीज</strong></p> <p style="text-align: justify;">पिछले एक सप्ताह में करीब में 700 से अधिक नए कोरोना मरीज मिल चुके है और 27 जून के बाद से लगातार 100 से अधिक मरीज मिल रहे है. आंकड़ों की बात करें तो 24 जून 82,25 जून 92,26 जून 98,27 जून 125,28 जून 186 और 29 जून 126 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:</strong></p> <p class="article-title " style="text-align: justify;"><strong><a href="
https://ift.tt/Knu4I0G News: बीजेपी ने कहा- द्रौपदी मुर्मू के राष्ट्रपति उम्मीदवार बनने से बस्तर के आदिवासी समाज में खुशी</a></strong></p> <p class="article-title " style="text-align: justify;"><strong><a href="
https://ift.tt/XYfEQKo उदयपुर घटना पर बीजेपी सांसद सरोज पांडे का आरोप- जहां कांग्रेस की सरकार, वहां...</a></strong></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/Bjbqd9F
comment 0 Comments
more_vert