MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

Car Loan: अगर कर रहे हैं लोन पर कार खरीदने की तैयारी तो तुरंत पढ़ें ये खबर, होगा फयादा ही फायदा

business news

<p style="text-align: justify;"><strong>Car </strong><strong>Funding Tips:</strong> अपनी ड्रीम कार की सवारी के लिए कार लोन (Car Loan) प्&zwj;लान कर रहे हैं, तो कुछ जरूरी तैयारी पहले से कर लेनी चाहिए. आज के समय में कार लोन लेना आसान है. कस्&zwj;टमर की जरूरत, इनकम और रिपेमेंट कैपेसिटी (Income and Repayment Capacity ) देखकर बैंक आसानी से कार के लिए फंडिंग (Funding) कर देते हैं. कार लोन लेने से पहले अगर कस्&zwj;टमर खुद ही इन जरूरी बातों का ध्&zwj;यान रखें, तो उसे न केवल बेहतर डील मिल सकेगी, बल्कि बिना परेशानी के लोन मिल अप्रूव और डिस्&zwj;बर्स हो जाएगा. आइए जानते हैं कुछ ऐसे टिप्&zwj;स के बारें में.</p> <p style="text-align: justify;">कार लोन आज के समय में हर किसी के लिए उपलब्&zwj;ध है. ध्&zwj;यान देने वाली बात यह है कि आप जिस कार को खरीदने जा रहे हैं, उसकी कीमत असल में कितनी है. क्&zwj;या आप कार लोन आसानी से मैनेज कर सकते हैं और अपनी आमदनी के मुताबिक उसका आसानी से रिपेमेंट कर पाएंगे. हमेशा अपने बजट और खर्चों के आधार पर कार को चुनें. इससे आपको जहां आसानी से कार लोन मिल जाएगा. वहीं, आप आसानी से ईएमआई (EMI) भी चुका सकेंगे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>रीपेमेंट टेन्योर जरूर देखें</strong></p> <p style="text-align: justify;">कार लोन लेते समय यह ध्&zwj;यान रखें के लोन रीपेमेंट टेन्&zwj;योर कितना है. कार लोन के लिए बजट प्&zwj;लान करते समय में लोन टेन्&zwj;योर काफी अहम होता है. ऑनलाइन EMI कैलकुलेटर की मदद से आप आसानी से यह जान सकते हैं. इससे आपको लोन के लिए अप्&zwj;लाई करने का बेहतर ऑप्&zwj;शन मिल सकेगा.</p> <p style="text-align: justify;">लोन के लिए एक जरूरी बात एलिजिबिलिटी (Loan Eligibility) को लेकर है. यानी, बैंक से लोन लेने की क्राइटेरिया में फिट बैठते हैं या नहीं, यह जरूर चेक कर लें. कई बैंक प्री-ओन्&zwj;ड कारों यानी सेकंड हैंड कारों के लिए लोन नहीं देते हैं. लोन अप्&zwj;लाई करने से पहले हमेशा बैंक से बेस्&zwj;ट डील के बारे में बात करें.</p> <p style="text-align: justify;">यदि आप किसी भी लोन के अप्&zwj;लाई कर रहे हैं, अगर आपका क्रेडिट स्&zwj;कोर अच्&zwj;छा है, तो बैंक का आप पर भरोसा ज्&zwj;यादा मजबूत होगा. जिस कस्&zwj;टमर का क्रेडिट स्&zwj;कोर अच्&zwj;छा रहता है तो बैंक जरूरत के मुताबिक लोन अमाउंट झट से अप्रूव कर सकता है. इसके अलावा, कस्&zwj;टमर कई तरह के डॉक्&zwj;यूमेंट देने से भी बच जाते हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://ift.tt/UHcSxVm Loan Limit Hike: हाउसिंग प्राइसेज में बढ़ोतरी के चलते RBI के इस फैसले के बाद इन बैंकों से मिलेगा दोगुना होम लोन, जानें डिटेल्स</a></p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://ift.tt/gWfHG8Q Prices: प्याज की गिरती कीमतों से परेशान किसान, जानिए नफेड ने दी कितनी बड़ी राहत?</a></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/0NeYtmG