<p style="text-align: justify;"><strong>Akshay Kumar Samrat Prithviraj Ban :</strong> अक्षय कुमार की फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' कल यानी 3 जून को बड़े पर्दे पर रिलीज हो रही है. लेकिन रिलीज़ से पहले अक्षय की 'सम्राट पृथ्वीराज' को झटका लगा है. ऐतिहासिक फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज', जिसमें अक्षय कुमार मुख्य भूमिका में हैं, को कुवैत और ओमान में बैन कर दिया गया है. फिल्म राजा पृथ्वीराज चौहान की कहानी को दर्शाएगी, जिन्होंने मुहम्मद से भारत की रक्षा के लिए बहादुरी से लड़ाई लड़ी थी.</p> <p style="text-align: justify;">एक सूत्र ने नाम जाहिर ना करने की शर्त पर बताया, 'यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि हमारे गौरवशाली हिंदू सम्राट पृथ्वीराज के जीवन और साहस पर आधारित फिल्म को कुवैत और ओमान जैसे कुछ अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में बैन कर दिया गया है. ऐसा लगता है कि इन देशों ने फिल्म की रिलीज से पहले यह स्टैंड लिया है.' सूत्र ने आगे बताया 'सम्राट पृथ्वीराज चौहान का जीवन इस बात का प्रमाण है कि भारतीय सही के लिए खड़े हुए और हमारे देश को बेरहम आक्रमणकारियों से बचाया जो केवल हमारे लोगों को लूटना और उनकी हत्या करना चाहते थे. यह फिल्म अभी वास्तव में चर्चा में है. उनकी जीवनी पर प्रतिबंध लगाने से केवल एक ही सवाल उठता है कि लोग इतिहास पर एक नजर क्यों नहीं डालते और स्वीकार करते हैं कि भारत और हिंदुओं के साथ क्या हुआ.</p> <p style="text-align: justify;">आपको बता दें कि चंद्रप्रकाश द्विवेदी द्वारा निर्देशित 'सम्राट पृथ्वीराज' में अक्षय कुमार के साथ मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर लीड रोल में नज़र आएंगी.मानुषी इस फिल्म के साथ अपना बॉलीवुड डेब्यू कर रही हैं. फिल्म में मानुषी संयोगिता की भूमिका निभा रही हैं. ये फिल्म 3 जून को हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज होने वाली है.</p> <p style="text-align: justify;"> </p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/izLlF3T
comment 0 Comments
more_vert