MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

Black Shark 5 Series: 20 मिनट में चार्ज हो जाएगी पूरी बैटरी, क्लासी डिजाइन वाला स्मार्टफोन हुआ लॉन्च

technology news

<p style="text-align: justify;"><strong>Black Shark 5 Series Price:</strong> ब्लैक शार्क ने ग्लोबल मार्केट में अपने ब्लैक शार्क 5 सीरीज के गेमिंग स्मार्टफोन ब्लैक शार्क 5 (Black Shark 5) और ब्लैक शार्क 5 प्रो (Black Shark 5 Pro) को लॉन्च किया है. हैंडसेट Snapdragon 870, 8 जनरेशन 1 चिपसेट से सपोर्टेड हैं और ब्रांड 120W फास्ट-चार्जिंग का दावा करता है. बैक शार्क 5 लगभग 42,700 रुपये से शुरू होता है, जबकि 5 प्रो लगभग 62,200 रुपये की कीमत का है. गेमिंग स्मार्टफोन की मांग बढ़ रही है और Xiaomi सपोर्टेड ब्लैक शार्क का टारगेट ASUS और नूबिया जैसे कॉम्पिटेटिव को पछाड़ना है. ब्लैक शार्क 5 सीरीज ने मार्च में चीन में अपनी शुरुआत की थी. अब इसे वैश्विक स्तर पर लॉन्च किया गया है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>Black Shark 5 Series के फीचर्स</strong></p> <p style="text-align: justify;">ब्लैक शार्क 5 और 5 प्रो में एक सेंट्रल अलाइन पंच-होल कट-आउट, पतले बेजेल्स और एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर है. रियर पैनल पर वे एक एलईडी फ्लैश के साथ एक ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आते हैं. डिवाइस में 6.67-इंच का फुल-एचडी+ (1080x2400 पिक्सल) AMOLED स्क्रीन है, जिसमें 144Hz की रिफ्रेश रेट, 720Hz टच सैंपलिंग रेट और 1300-निट्स की पीक ब्राइटनेस है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>Black Shark 5 Series में कैमरा परफॉर्मेंस</strong></p> <p style="text-align: justify;">ब्लैक शार्क 5 में ट्रिपल रियर कैमरा मॉड्यूल है जिसमें 64MP (f/1.8) प्राइमरी कैमरा, 13MP (f/2.4) अल्ट्रा-वाइड लेंस और 2MP (f/2.4) मैक्रो लेंस शामिल हैं. 5 प्रो में 108MP (f/1.8) मुख्य कैमरा, 13MP (f/2.4) अल्ट्रा-वाइड लेंस और 5MP (f/2.4) टेली-मैक्रो स्नैपर मिलता है. &nbsp;आगे की तरफ, दोनों डिवाइस में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 16MP का कैमरा है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>Black Shark 5 Series में बैटरी लाइफ</strong></p> <p style="text-align: justify;">ब्लैक शार्क 5 एक स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर से सपोर्टेड है, जिसे 12GB तक रैम और 256GB तक स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है. 5 प्रो स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 SoC द्वारा संचालित है, जो 16GB तक रैम और 256GB तक स्टोरेज के साथ है. हैंडसेट एंड्रॉइड 12-बेस्ड जॉययूआई 13 को बूट करते हैं और 120W फास्ट-चार्जिंग के साथ 4,650mAh की बैटरी पैक करते हैं.</p> <div class="news_content" style="text-align: justify;"> <p class="fontFeatured fz26 uk-margin-remove"><strong><a href="https://ift.tt/6xSXYhQ Extra Charge: अब पेटीएम से रिचार्ज कराने पर देना होगा एक्स्ट्रा चार्ज, जानिए क्या है मामला</a></strong></p> </div> <div class="uk-grid-collapse uk-grid"> <div class="uk-width-3-5 fz20 p-10 newsList_ht uk-first-column" style="text-align: justify;"><strong><a href="https://ift.tt/JbQ2iGW G42: फोन में 2.4 GHZ वाला Snapdragon 680 4G प्रोसेसर, यहां जाने पूरी डिटेल्स</a></strong></div> </div> TAG : technology news, science and technology news,sci and tech news,science and tech news,tech news,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/RWcAJU1