Bijnor: यूपीएससी में सफलता पाकर बिजनौर की बेटियों ने बताया हम किसी से कम नहीं
<p style="text-align: justify;"><strong>Bijnor's UPSC Topper Daughters: </strong>इस साल सिविल सेवा परीक्षा के परिणामों ने यह साबित कर दिया है कि लड़कियां भी किसी से कम नहीं. देश में इतनी प्रगति और विकास होने के बाद भी जो लोग लड़कियों को पढ़ाने से गुरेज करते हैं. उनके लिए यूपीएससी (UPSC) का रिजल्ट एक सबक की तरह है. यूपी के बिजनौर की रहने वाली तीन बेटियों ने यूपीएससी की परीक्षा पास कर जिले का नाम ही नही बल्कि देश का नाम भी रोशन किया है. बिजनौर की श्रुति शर्मा ने यूपीएससी में ऑल ओवर इंडिया में पहली रैंक पाई है तो स्मृति भारद्वाज (Smriti Bhardwaj) ने 176 वी रैंक हासिल की है. तीसरी डाक्टर शुमायला चौधरी ने 368 वी रैंक हासिल की है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>यूपीएससी रिजल्ट के बाद थम नहीं रहा बधाई का सिलसिला</strong></p> <p style="text-align: justify;">रिजल्ट आने के बाद बिजनौर की तीनो बेटियों के घर पर मुबारकबाद देने वालो का तांता लग गया है. उनके घरों में लोग एक- दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी जता रहे हैं. साल 2021 यूपीएससी रिजल्ट आने के बाद जनपद बिजनौर में तीन बेटियों ने बाजी मारी है।बिजनौर के चाँदपुर कस्बा बास्टा के रहने वाली श्रुति शर्मा ने यूपीएससी की परीक्षा में पहले पायदान में स्थान पाया है. श्रुति ने अपनी पढ़ाई दिल्ली से की है घर में माता पिता व् भाई है. माता ग्रहणी है जबकि पिता जी दिल्ली में एक निजी स्कुल चला रहे है /यूपी एससी सिविल सर्विस सेवा 2021 का रिज़ल्ट आने के बाद बिजनौर की होनहार बिटीया श्रुति ने आल ओवर इंडिया में पहली रैंक लाकर न सिर्फ बिजनौर जनपद बल्कि देश का नाम रोशन किया है.<br /><br />बिजनौर के साहित्य विहार कॉलोनी की रहने वाली स्मृति भारद्वाज ने तीसरे प्रयास में 176 वी रैंक हासिल की है।तो वही बिजनौर के कस्बा सहस पुर की रहने वाली डाक्टर शुमायला चौधरी ने तीसरे अटेम्प्ट में 368 वी रैंक हासिल की है शुमयला ने अपनी बुनयादी पढ़ाई बिजनौर से की है ।इसी बीच शुमयला ने मौलाना आज़ाद मेडिकल कॉलेज दिल्ली से नीट क्लेयर कर डाक्टर बनी ।शुमयला के पिता का साल 2012 में अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी पिता के मर्डर के बाद शुमायल ने अपने पापा का सपना पूरा करने के लिए खूब मेहनत कर मुकाम हासिल किया ।शुमयला के परिवार में मा व दो भाई व दो बहिन है शुमायल सबसे छोटी है।डाक्टर शुमायला चौधरी व बिजनोर की ही नम्बर वन पायदान की रैंक हासिल करने वाली श्रुति शर्मा से गहरी दोस्ती भी है.</p> <p style="text-align: justify;">ये भी पढ़ेंः <a title="UPSC Success Story: खुली आंखों से आयुषी ने सपना किया पूरा, आंखों से देख नहीं सकती लेकिन यूपीएससी में हासिल किया 48वां स्थान" href="https://ift.tt/BjeGEIg" target="">UPSC Success Story: खुली आंखों से आयुषी ने सपना किया पूरा, आंखों से देख नहीं सकती लेकिन यूपीएससी में हासिल किया 48वां स्थान</a></p> <p style="text-align: justify;">ये भी पढ़ें: <a title="UPSC Results: पलवल नहीं सोनीपत की निधि का हुआ UPSC में सेलेक्शन, फोन कर मांगी माफी, बधाई भी दी" href="https://ift.tt/4OsjuFq" target="">UPSC Results: पलवल नहीं सोनीपत की निधि का हुआ UPSC में सेलेक्शन, फोन कर मांगी माफी, बधाई भी दी</a></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/yrh9AaG
comment 0 Comments
more_vert