MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

Big Budget Movie: प्रभास की आदिपुरुष का है 500 करोड़ का बजट, सबसे बड़ी वर्ल्डवाइड पर रिलीज होने की तैयारी

bollywood news

<p style="text-align: justify;"><strong>Big Budget Film:</strong> प्रोड्यूसर भूषण कुमार(Bhushan Kumar) ने खुद ही इस बात की पुष्टि की है कि उनकी अपकमिंग फिल्म आदिपुरुष(Adipurush) को बनाने में पूरे 500 करोड़ रुपए का बजट है. भूषण इसी से अंदाजा लगा रहे हैं कि उनकी यह फिल्म बजट के वजह से भी काफी चलेगी. यह तो फिल्म के रिलीज के बाद ही पता चलेगा. फिलहाल साउथ के सुपरस्टार प्रभास(Prabhas) आदिपुरुष को लेकर काफी चर्चा में हैं. दरअसल यह उनकी पिछली फिल्म बाहुबली(Bahubali) फ्रैंचाइजी से भी ज्यादा के बजट में बनाई जा रही है. मेकर्स ने आदिपुरुष को 500 करोड़ रुपए की बजट में तैयार करने का फैसला किया है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">यह कहना गलत नहीं होगा कि आदिपुरुष प्रभास की सबसे महंगी फिल्मों में से एक होगी. इससे पहले प्रभास ने ही अपनी पिछली दोनों फिल्मों में बरहुबली पार्ट 1 और बाहुबली पार्ट 2 में काम किया था. जिसके पहले पार्ट में 180 करोड़ और दूसरे पार्ट में 250 करोड रुपए का खर्च आया था. अब ़फिल्म आदिपुरुष भारतीय जगत की सबसे महंगी फिल्मों शुमार होने जा रही है.</p> <p style="text-align: justify;">वहीं फिल्म के निर्देशक और मेकर्स को यह उम्मीद है कि इस फिल्म की ओपनिंग बेहद शानदार होगी और इसके दुनियाभर में शोज पूरे हाउसफुल जाएंगे. भूषक का मानना है कि फिल्म को ब्लाॅकबस्टर बनाने के लिए वह कोई भी कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं. इसलिए बजट को लेकर दर्शक इसे जरूर देखने आएंगे. यह एक अनुठी फिल्म होगी.</p> <p style="text-align: justify;">वहीं निर्देशक ओम राउत ने बताया कि उन्होंने इस फिल्म के लिए प्रभास को इसलिए चुना क्योंकि उनकी आंखों में राम की प्रतिबिंब नजर आती है. प्रभास एक शुद्ध आत्मा है जिनकी आंखें बहुत ही शांत है. उनकी आंखों की वजह से ही वह प्रभु राम की कल्पना को प्रभास में देख पाएं. इसलिए प्रभास इस किरदार के लिए बिल्कुल सटीक हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>अगले साल होगी रिलीज</strong><br />ओम राउत के निर्देशन में बन रही यह फिल्म रामायण का एडेप्टेशन है. फिल्म में प्रभास राम के किरदार में नजर आने वाले हैं. वहीं प्रभास के अलावा फिल्म में सैफ अली खान, कृति सेनन और सनी सिंह नजर आने वाले हैं. फिल्म में कृति सेनन माता सीता का किरदार निभाती नजर आने वाली हैं. यह फिल्म दुनियाभर में 12 जनवरी 2023 को 20 हजार से भी ज्यादा स्क्रीन पर रिलीज होगी. यह कहना गलत नहीं होगा कि यह फिल्म भरतीय सिनेमा की किसी फिल्म की मिली सबसे बड़ी वल्र्डवाइड रिलीज होगी.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a title="Singer KK Death: केके की नेटवर्थ कमाई जानकर हैरान रह जाएंगे आप, हर रोज लाखों में करते थे कमाई" href="https://ift.tt/LiRHXoT" target="">Singer KK Death: केके की नेटवर्थ कमाई जानकर हैरान रह जाएंगे आप, हर रोज लाखों में करते थे कमाई</a></p> <p style="text-align: justify;"><a title="Celeb Died Due To Heart Attack: केके से पहले साल 2021 में इन सेलेब की मौत की वजह बना हार्ट अटैक" href="https://ift.tt/HVtDuGX" target="">Celeb Died Due To Heart Attack: केके से पहले साल 2021 में इन सेलेब की मौत की वजह बना हार्ट अटैक</a></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/oq6saD8