<p><strong>Tecno Phantom X On Amazon:</strong> एमेजॉन पर हाल में लॉन्च हुआ है Tecno Phantom X फोन. इस फोन को 20 हजार की रेंज में खरीद सकते हैं और इस कीमत में इस फोन से अच्छा कैमरा नहीं मिल सकता . फोन में ट्रिपल रियर कैमरा है और डुअल सेल्फी कैमरा. फोन में महंगे फोन वाले सारे फीचर्स हैं लेकिन कीमत बहुत कम. फोन को ब्लू कलर के दो शेड में लॉन्च किया गया है. </p> <p><a href="
https://ift.tt/1WSrltP Amazon Deals and Offers here</a></p> <p><br /><img src="
https://ift.tt/OJVQ8kL" /></p> <p><strong>Tecno Phantom X Iceland Blue (8GB+256GB) |Ultra Flagship Curved Display |Flexible AMOLED Screen| 50MP Camera with 108MP Ultra HD Mode | 48MP+8MP Selfie | in-Display FP Sensor | Heat Pipe Cooling </strong></p> <p>इस फोन की कीमत है 32,999 रुपये लेकिन ऑफर में मिल रहा है 21% का डिस्काउंट जिसके बाद इसे 25,999 रुपये में. इस फोन पर सीधे 7 हजार रुपये की छूट मिल रही है.SBI Bank के कार्ड से खरीदने पर 1,500 रुपये और SBI कार्ड से EMI करने पर 2 हजार रुपये का कैशबैक है.फोन पर 8,900 रुपये का एक्सचेंज बोनस है.</p> <p><a title="Amazon Offer On Tecno Phantom X Iceland Blue (8GB+256GB) |Ultra Flagship Curved Display |Flexible AMOLED Screen| 50MP Camera with 108MP Ultra HD Mode | 48MP+8MP Selfie |" href="
https://amzn.to/3xZq9oQ" target="_blank" rel="nofollow noopener">Amazon Offer On Tecno Phantom X Iceland Blue (8GB+256GB) |Ultra Flagship Curved Display |Flexible AMOLED Screen| 50MP Camera with 108MP Ultra HD Mode | 48MP+8MP Selfie |</a></p> <p><br /><img src="
https://ift.tt/qgkQH5s" /><br /><img src="
https://ift.tt/qgkQH5s" /><br /><br /></p> <p><strong>फोन का कैमरा है सबसे जबरदस्त</strong></p> <p>इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा है जिसमें 50MP+13MP+8MP के तीन कैमरे दिये हैं. फोन में 108MP Ultra HD मोड दिया है. दूसरा कैमरा 13MP प्रोफेशनल पोट्रेट लेंस दिया है. तीसरा कैमरा 8MP का वाइड एंगल है. फोटो के दौरान बेहतरीन लाइट के लिये फोन में GN1 Sensor है और बेस्ट फोकस के लिये लेजर फोकस टेक्नॉलोजी है.</p> <p>फोन में दो सेल्फी कैमरा हैं जिनमें से एक 48MP का है और दूसरा 8MP का है. फोन में 105° से वाइड सेल्फी ले सकते हैं. 4K टाइम लैप्स, आई ऑटोफोकस, सुपरनाइट मोड जैसे सभी एडवांस कैमरा फीचर हैं</p> <p><strong>Tecno Phantom X फोन के फीचर्स</strong></p> <ul> <li>Tecno Phantom X में 6.7 इंच की FHD स्क्रीन है . फोन में AMOLED पैनल है. ये स्क्रीन 70 ° पर कर्व्ड और साथ ही 36.5° की ग्रिप दी हुई है. यानी जब इन फोन को हाथ में पकड़ते हैं तो काफी कंफर्ट और स्मूद फील आता है</li> <li>फोन में 8GB RAM के साथ 256GB का स्टोरेज है जिसे 512GB तक एक्सपेंड कर सकते हैं. फोन में 4700mAh की बैटरी दी गई है जो 33W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है जिससे 20 मिनट में फोन 50% चार्ज हो जाता है</li> <li>फोन में मजबूती के लिये दोनों कॉर्नर पर गोरिल्ला ग्लास 5 दिया हुआ है . फोन में लेटेस्ट इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है. फोन में 1 बार फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट ऑफर है</li> <li>Tecno Phantom X फोन की खासियत है प्रोसेसर भी है. इस फोन में Arm Cortex-A76 प्रोसेसर दिया गया है जो बहुत फास्ट प्रोसेसर है और गेमिंग के लिये भी यूज होता है. गेमिंग के दौरान या ज्यादा यूज करने पर फोन गर्म ना हो इसके लिये Heat Pipe कूलिंग सॉल्यूशन दिया गया है.</li> </ul> <p><a title="Amazon Offer On Tecno Phantom X Iceland Blue (8GB+256GB) |Ultra Flagship Curved Display |Flexible AMOLED Screen| 50MP Camera with 108MP Ultra HD Mode | 48MP+8MP Selfie |" href="
https://amzn.to/3xZq9oQ" target="_blank" rel="nofollow noopener">Amazon Offer On Tecno Phantom X Iceland Blue (8GB+256GB) |Ultra Flagship Curved Display |Flexible AMOLED Screen| 50MP Camera with 108MP Ultra HD Mode | 48MP+8MP Selfie |</a></p> <p><strong>Disclaimer: ये पूरी जानकारी Amazon की वेबसाइट से ही ली गई है. सामान से जुड़ी किसी भी शिकायत के लिए Amazon पर जाकर ही संपर्क करना होगा. यहां बताए गए प्रोडक्ट की क्वालिटी, कीमत और ऑफर्स के बारे में एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है.</strong></p> TAG : technology news, science and technology news,sci and tech news,science and tech news,tech news,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/e12Wo9D
comment 0 Comments
more_vert