<p style="text-align: justify;"><strong>Bangladesh new Test captain:</strong> मोमिनुल हक (Mominul Haque) के बांग्लादेश टेस्ट क्रिकेट की कप्तानी छोड़ने के बाद अब बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (Bangladesh Cricket Board) फिर से शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) को टेस्ट टीम (Test Team) की कप्तानी सौंपी है. शाकिब इस समय टीम में सबसे ज्यादा अनुभवी खिलाड़ी हैं. इसके अलावा लिटन दास को टेस्ट टीम का उपकप्तान बनाया गया है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>श्रीलंका के खिलाफ मिली थी हार</strong><br />शाकिब अल हसन ने पहले भी लंबे समय तक टीम की कमान संभाली है. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा की शाकिब मुकाबले के दौरान किस तरह टीम को गाइड करेंगे. 2019 में शाकिब की जगह मोमिनुल हक (Mominul Haque) को बांग्लादेश टेस्ट टीम की कमान सौंप दी गई थी. लेकिन श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ हाल में टेस्ट सीरीज में मिली शर्मनाक हार के बाद मोमिनुल ने कप्तानी छोड़ दी थी. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>पहले भी कप्तान रहे शाकिब</strong><br />बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड प्रमुख ने क्रिकबज को बताया कि, शाकिब किसी भी फॉर्मेट के कप्तान बन सकते हैं लेकिन हमें यह जानने बेहद ज़रूरी है की वह टेस्ट क्रिकेट में नियमित रूप से खेलेंगे यह नहीं. शाकिब हमारी टीम के कप्तान पहले भी रह चुके हैं और हम सभी को उनकी कप्तानी पर कोई शक भी नहीं है. लेकिन हमें पहले से पता होना चाहिए की वह इस पद को हासिल करने के लिए तैयार हैं या नहीं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>कप्तानी छोड़ने पर हक ने कही थी ये बात</strong><br />ईएसपीएन क्रिकइन्फो से बातचीत में मोमिनुल ने कहा था, 'जब आप अच्छा खेलते हैं तो भले ही टीम जीत नहीं पाए लेकिन फिर भी आप उसे प्रेरित करने की स्थिति में होते हैं. मुझे लगा कि जब मैं रन नहीं बना रहा हूं और टीम जीत नहीं रही है तो टीम की कप्तानी करना कठिन है. ऐसे में मुझे बेहतर लगा कि कप्तानी छोड़ दी जाए.उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि अब मुझे अपनी बैटिंग पर फोकस करने की जरूरत है. बोर्ड अध्यक्ष ने मुझे कप्तान बने रहने के लिए कहा, पर मैं कप्तान नहीं रहना चाहता.'</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें...</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="
https://ift.tt/d6QWiMr Dhoni: धोनी को याद आए अपने पुराने दिन, कहा- अगर ऐसा होता तो भारत के लिए नहीं खेल पाता</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="
https://ift.tt/usfcCFq 2022: श्रेयस अय्यर ने खरीदी मर्सिडीज AMG G 63 4MATIC, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश</a></strong></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/izLlF3T
comment 0 Comments
more_vert