MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

AUS vs SL: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लसिथ मलिंगा की रणनीति पर काम करेंगे श्रीलंकाई गेंदबाज, 7 जून से शुरू हो रही है टी20 सीरीज

sports news

<p style="text-align: justify;"><strong>Sri lanka Tour of Australia:</strong> ऑस्ट्रेलिया (Australia) की टीम इस वक्त श्रीलंका (Sri Lanka) के दौरे पर है. यहां दोनों टीमों के बीच तीन टी20, पांच वनडे और दो टेस्ट मैच खेले जाएंगे. सबसे पहले टी-20 सीरीज खेली जानी है, जिसका पहला मुकाबला 7 जून को होगा. टी20 सीरीज शुरू होने से पहले श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने एक बड़ा ऐलान किया है. बोर्ड ने पूर्व खिलाड़ी लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज के लिए श्रीलंका का गेंदबाजी स्ट्रेटजी कोच (Bowling Strategy Coach) नियुक्त किया है.</p> <p style="text-align: justify;">श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने एक बयान जारी कर कहा, 'मलिंगा श्रीलंका के गेंदबाजों की मदद करेंगे. वह रणनीतिक योजनाओं के मैदान पर लागू करने के लिए तकनीकी विशेषज्ञता प्रदान करेंगे. श्रीलंका क्रिकेट को यकीन है कि मलिंगा का अनुभव और उनकी डेथ बॉलिंग में विशेषज्ञता ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में श्रीलंका टीम को मदद करेगी.'</p> <p style="text-align: justify;">लसिथ मलिंगा IPL 2022 में राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाजी कोच थे. इस पद पर रहते हुए उन्होंने बेहतरीन काम किया. उनकी कमान में राजस्थान के गेंदबाजों ने दमदार गेंदबाजी की. इससे पहले वह IPL में ही मुंबई इंडियंस के गेंदबाजी मेंटर भी रह चुके हैं.</p> <p style="text-align: justify;">मलिंगा ने मार्च 2020 में अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था. वनडे में उनके नाम 338 विकेट दर्ज हैं, जबकि टी-20 इंटरनेशनल और टेस्ट क्रिकेट में उनके हिस्से 100-100 से ज्यादा विकेट आए हैं. IPL में भी वह बेहद सफल गेंदबाज रहे हैं. IPL में उन्होंने 170 विकेट चटकाए हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें..</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Finalissima 2022: फुटबॉल इतिहास के तीसरे फाइनलिस्सिमा में अर्जेंटीना बना चैंपियन, इटली को 3-0 से हराकर जीता टाइटल " href="https://ift.tt/QJZyYNs" target="">Finalissima 2022: फुटबॉल इतिहास के तीसरे फाइनलिस्सिमा में अर्जेंटीना बना चैंपियन, इटली को 3-0 से हराकर जीता टाइटल </a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Wriddhiman Saha का करियर खत्म होने के लगाए जा रहे थे कयास, IPL 2022 में दमदार प्रदर्शन से दिया आलोचकों को जवाब " href="https://ift.tt/nmjy72k" target="">Wriddhiman Saha का करियर खत्म होने के लगाए जा रहे थे कयास, IPL 2022 में दमदार प्रदर्शन से दिया आलोचकों को जवाब </a></strong></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/yrh9AaG