<p style="text-align: justify;"><strong>Kapil Dev to Arjun Tendulkar:</strong> सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) को IPL के इस सीजन में एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला. पूरे सीजन में वह बेंच पर बैठे रहे. मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के IPL प्लेऑफ की दौड़ से जल्दी बाहर होने के बाद ऋतिक शौकिन से लेकर कुमार कार्तिकेया जैसे युवा खिलाड़ी प्लेइंग इलेवन में शामिल हुए लेकिन अर्जुन तेंदुलकर को मौका नहीं मिल पाया. मुंबई के बॉलिंग कोच शेन बॉन्ड ने हाल ही में इस मुद्दे पर कहा था कि अर्जुन को अभी अपनी स्किल्स में और सुधार की जरूरत है. अब पूर्व क्रिकेटर कपिल देव (Kapil Dev) ने इस मामले पर अपनी बात रखी है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>'ब्रैडमैन के बेटे ने बदल लिया था अपना नाम'</strong><br />कपिल कहते हैं, 'हर कोई उसके बारे में क्यों बात कर रहा है? क्या इसलिए क्योंकि वह सचिन तेंदुलकर के बेटे हैं? उसे अपना क्रिकेट खेलने दें और उसकी तुलना सचिन से न करें. तेंदुलकर का नाम होना कुछ फायदे देता है तो कुछ नुकसान भी हैं. डॉन ब्रैडमैन के बेटे ने सिर्फ इसलिए अपना नाम बदल लिया था क्योंकि वह अतिरिक्त दबाव नहीं झेल सकते थे. उन्होंने अपना सरनेम हटा दिया था क्योंकि हर कोई उनसे उनके पिता की तरह खेलने की उम्मीद करता था.'</p> <p style="text-align: justify;"><strong>'जाओ और अपने गेम को एंजॉय करो'</strong><br />कपिल देव (Kapil Dev) आगे कहते हैं, 'अर्जुन पर दबाव मत डालिए. वह एक नौजवान लड़का है. जब उसके पास सचिन तेंदुलकर (Sa chin Tendulkar) जैसा महान खिलाड़ी है तो हम उसे कुछ कहने वाले कौन होते हैं. हालांकि मैं उन्हें सिर्फ एक सलाह देना चाहूंगा. जाओ और खुद को जियो. कुछ साबित करने की जरूरत नहीं है. अगर तुम अपने पिता की तरह 50% भी बन गए तो इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता.'</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें..</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="IPL 2022: हार्दिक पांड्या को मिला स्पेशल गिफ्ट, इंस्टा स्टोरी में शेयर किया वीडियो " href="
https://ift.tt/MC7zfJ9" target="">IPL 2022: हार्दिक पांड्या को मिला स्पेशल गिफ्ट, इंस्टा स्टोरी में शेयर किया वीडियो </a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Spelling Bee 2022: भारतीय मूल की हरिनी बनी 'स्पेलिंग बी' चैंपयन, इनाम में मिली इतनी राशि " href="
https://ift.tt/ms4Syx8" target="">Spelling Bee 2022: भारतीय मूल की हरिनी बनी 'स्पेलिंग बी' चैंपयन, इनाम में मिली इतनी राशि </a></strong></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/Zi8oc0b
comment 0 Comments
more_vert