<p style="text-align: justify;"><strong>WWDC 2022:</strong> एपल ने अपने वार्षिक इवेंट WWDC (World Wide Developers Conference) में कई प्रोडक्ट लॉन्च किए, जिनमें सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर दोनों शामिल हैं. कंपनी ने M2 चिप के साथ 13-इंच मैकबुक प्रो (Macbook Pro) और मैकबुक एयर (Macbook Air) को लॉन्च किया. टेक की इस दिग्गज कंपनी ने यह भी बताया कि मैकबुक एयर और मैकबुक प्रो की भारत में क्या कीमतें रहेगी?</p> <p style="text-align: justify;">भारत में मैकबुक एयर की कीमत 119,900 रुपये (शिक्षा का लिए 109,900 रुपये) और मैकबुक प्रो की कीमत 129,000 रुपये (शिक्षा का लिए 119,900 रुपये) रहेगी. साथ ही, कंपनी ने 35W डुअल USB-C पोर्ट पावर एडॉप्टर की कीमत 5,800 रुपये तय की है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>खासियत</strong></p> <p style="text-align: justify;">Apple MacBook Air M2 चिप के साथ लॉन्च किया गया है. 13 इंच के एपल मैकबुक प्रो को भी M2 चिप के साथ लॉन्च किया गया है. 8GB यूनिफाइड मेमोरी + 256GB स्टोरेज वैरिएंट के साथ Apple MacBook Air 2022 की कीमत 1,19,900 रुपये होगी और 8GB यूनिफाइड मेमोरी + 512GB SSD वैरिएंट मॉडल की कीमत 1,49,900 रुपये होगी. Apple MacBook Air 2022 को मिडनाइट, स्टारलाइट, स्पेस ग्रे और सिल्वर कलर वेरिएंट में लॉन्च किया गया है. कंपनी ने कहा है कि Apple Macbook Air की डिस्प्ले को पिछले वर्जन के मुकाबले 25 परसेंट ब्राइटर किया गया है. इसमें कंपनी ने वीडियो कॉल के लिए 1080p फ्रंट कैमरा भी दिया है. इसमें 4 स्पीकर दिए गए हैं. ऑडियो कैप्चर करने के लिए तीन माइक दिए गए हैं. कीबोर्ड में Touch ID दी गई है.</p> <p style="text-align: justify;">कंपनी ने कहा है कि इसमें दो USB-C पोर्ट्स हैं और यह 18 घंटे तक का वीडियो Playback देता है. इसमें 67-watt एडॉप्टर के साथ फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है. यह 30 मिनट में 50 परसेंट बैटरी चार्ज कर देता है. 13-इंच के MacBook Pro में टच बार का सपोर्ट दिया गया है. ये 20 घंटे का वीडियो प्लेबैक टाइम देता है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>भारत में कब आएगा MacBook Air</strong></p> <p style="text-align: justify;">कंपनी के अनुसार, MacBook Air 2022 और 13-inch MacBook Pro भारत में एपल के ऑथोराइज़्ड स्टोर पर अगले महीने से मिलने शुरू हो जाएंगे. हालांकि कंपनी ने किसी निश्चित तारीख की घोषणा नहीं की है. कंपनी का दावा है कि नए एपल मैकबुक प्रो में 8-कोर सीपीयू, 10-कोर जीपीयू के साथ 20 घंटे तक की बैटरी लाइफ शामिल है. इसमें 24GB मेमोरी और 2TB SSD स्टोरेज स्पेस है. $1,299 की शुरुआती कीमत पर, नया Apple MacBook Pro M2 कंपनी का सबसे किफायती परफॉर्मेंस वाला लैपटॉप है. </p> <p style="text-align: justify;">एपल के वर्ल्डवाइड मार्केटिंग के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट ग्रेग जोस्वियाक (Greg Joswiak) ने एक बयान में कहा, "हम दुनिया के दो सबसे लोकप्रिय लैपटॉप - मैकबुक एयर और 13-इंच मैकबुक प्रो में अपनी नई एम 2 चिप लाने के लिए बहुत उत्साहित हैं."</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: <a title="Apple WWDC 2022 : Apple यूजर्स के लिए ढेर सारी सौगात, यहां देखें पूरी डिटेल्स" href="
abplive.com/technology/apple-wwdc-2022-major-announcements-know-the-details-2141032" target="">Apple WWDC 2022 : Apple यूजर्स के लिए ढेर सारी सौगात, यहां देखें पूरी डिटेल्स</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="एमेजॉन मानसून सेल की बेस्ट फोन डील, 15 हजार रुपये में खरीदें 64MP कैमरे का न्यू लॉन्च फोन" href="
abplive.com/technology/iqoo-neo-6-5g-on-amazon-best-phone-for-gaming-lowest-price-phone-for-gaming-iqoo-best-phone-2140846" target="">एमेजॉन मानसून सेल की बेस्ट फोन डील, 15 हजार रुपये में खरीदें 64MP कैमरे का न्यू लॉन्च फोन</a></strong></p> TAG : technology news, science and technology news,sci and tech news,science and tech news,tech news,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/0NeYtmG
comment 0 Comments
more_vert