<p style="text-align: justify;"><strong>Amjad Khan Amitabh Bachchan Friendship:</strong> ये बात साल 1978 की है. अमजद खान (Amjad Khan) अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ मुंबई से गोवा गए थे. दरअसल, अमजद खान को अर्जेंट गोवा पहुंचना था क्योंकि वहां फिल्म ‘द ग्रेट गैंबलर’ की शूटिंग थी. सेट पर अमिताभ बच्चन पहले से शूटिंग कर रहे थे. वहीं अमजद को भी अपने सीन्स की शूटिंग करनी थी. किसी कारण से अमजद खान ट्रेन या फ्लाइट से गोवा नहीं जा सके इसलिए उन्होंने बाय रोड जाने का फैसला लिया. पूरा सफर अच्छा रहा लेकिन गोवा पहुंचने से कुछ समय पहले ही अमजद की कार का एक्सीडेंट हो गया. एक्सीडेंट काफी बड़ा था.</p> <p style="text-align: justify;">अमजद को परिवार सहित अस्पताल पहुंचाया गया. परिवार के सदस्य सब ठीक थे, उन्हें हल्की चोटें ही आई थीं. लेकिन अमजद खान का काफी खून बह चुका था. जब ये खबर सेट पर पहुंची तो हड़कंप मच गया. अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को जैसे ही ये बात पता चली तो वह तुरंत गोवा के अस्पताल में अमजद और उनके परिवार को देखने पहुंचे.</p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="
https://ift.tt/Kyi9Cmr" width="730" height="540" /></p> <p style="text-align: justify;">यहां उन्हें डॉक्टर्स ने कहा कि अमजद के परिवार वाले भी एडमिट हैं और कोई जरुरी पेपर्स साइन करने वाला नहीं है. अमजद की हालत खराब है और उनके शरीर से काफी खून बह चुका है. अगर पेपर्स साइन नहीं हुए तो इलाज शुरू नहीं हो पाएगा और ऐसे में अमजद कोमा में भी जा सकते हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="
https://ift.tt/T0RYnu8" width="730" height="540" /></p> <p style="text-align: justify;">अमिताभ ने बिलकुल देर नहीं लगायी और झट से अमजद खान से दोस्ती निभाते हुए पेपर्स साइन कर दिए. डॉक्टर्स ने इलाज के दौरान अमिताभ से खून देने को कहा तो उन्होंने वो भी किया और अमजद की जान बच गई. इस घटना के बाद अमजद खान और अमिताभ बच्चन की दोस्ती और गहरी हो गई थी.</p> <p><strong>यह भी पढ़ें-</strong></p> <p><strong><a title="Dharmendra: जब स्ट्रगल के दौरान भूख से बेहाल धर्मेंद्र ने उठा लिया था ऐसा कदम, डॉक्टर ने कह दी थी चौंकाने वाली बात!" href="
https://ift.tt/vbWZEcr" target="">Dharmendra: जब स्ट्रगल के दौरान भूख से बेहाल धर्मेंद्र ने उठा लिया था ऐसा कदम, डॉक्टर ने कह दी थी चौंकाने वाली बात!</a></strong></p> <p><strong><a title="Sunil Dutt: 25 रुपये की सैलरी पर काम करते थे सुनील दत्त, दिलीप कुमार की फिल्म के सेट पर बदली किस्मत और बन गए हीरो" href="
https://ift.tt/Cq9gbkH" target="">Sunil Dutt: 25 रुपये की सैलरी पर काम करते थे सुनील दत्त, दिलीप कुमार की फिल्म के सेट पर बदली किस्मत और बन गए हीरो</a></strong></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/GShaIue
comment 0 Comments
more_vert